Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
03-24-2020, 09:11 AM,
#71
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
जो पहला सवाल यादव ने कमला से किया, वह उसने कमला की नहीं, मेरी सूरत पर निगाह जमाये हुए किया । "कल रात जब चौधरी नाम का चोर यहां पकड़ा गया था, तब राज ने आपके पति की स्टडी की तलाशी ली थी ?"

"जी हां, ली थी।" - कमला बोली।

"क्यों ली थी ?"

"यह अंदाजा लगाने के लिए कि चोर यहां से क्या चुराने आया हो सकता था।"

"कोई अंदाजा लगा ?"

"नहीं । यहां का कीमती समान तो सही-सलामत मौजूद था।"

"उसे गैरकीमती समान की तलाश भी हो सकती थी !"

"यहां से कोई चीज गायब नहीं थी।"

"होती तो चौधरी के पास से बरामद होती ।" - मैं बोला।

"शटअप !" - वह बड़े हिंसक भाव से गुर्राया। मैंने फौरन होंठ बंद कर लिए ।

"यहां से राज ने कोई चीज उठाई हो !" - अपलक मेरी तरफ देखते हुये यादव ने सवाल किया।

"कौन सी चीज ?" - कमला बोली।

"कोई भी चीज । कीमती या मामूली ।"

"इसने तो कुछ नहीं उठाया था स्टडी में से ।"

"शायद आपकी जानकारी के बिना इसने वहां से कोई चीज पार कर दी हो ?"

"नहीं । स्टडी में हर वक्त मैं इसके साथ थी।"

"पक्की बात ?"

"हां ।”

तब कहीं जाकर यादव ने मुझ पर से निगाह हटाई और में भी जान में जान आई।

,,, "आपको" - यादव ने नया सवाल किया "वसीयत कि खबर तो लग चुकी होगी ?"

"जी हां।" - कमला गंभीरता से बोली - "लग चुकी है।"

"छक्के तो लूट गये होंगे आपके यह जानकार कि आपके पति ने अपनी जायदाद के आपसे कहीं ज्यादा बड़े हिस्से
का वारिस एक गैर औरत को - जूही चावला को - बना दिया था।"

"छक्के छूटने वाली बात ही थी यह । छक्के क्या छूट गए थे, मेरा तो भेजा हिल गया था। लेकिन अब इस बात से > कोई फर्क नहीं पड़ता।"

"क्यों फर्क नहीं पड़ता ?"

"क्योंकि वसीयत की जो गड़बड़ मेरे पति कर गए हैं, वो अब ठीक हो जाएगी ।"

"कैसे ठीक हो जाएगी ?"

"मेरी जूही चावला से बात हुई है। उसकी मेरे पति की वसीयत में कोई दिलचस्पी नहीं । उसने स्वेच्छा से ऐसा इंतजाम कर देने का वादा किया है कि सारी जायदाद मुझे ही मिले।"

"अच्छा ! ऐसा उसने खुद कहा है ?"

"जी हां ।"

"वह आपके पति कि करोड़ों कि संपत्ति कि वारिस बनने कि ख्वाहिशमंद नहीं ?"

"नहीं।"

"कमाल है !"

"हैरान होने कि जगह अगर आपने यहां आने की असली वजह बतायें तो इससे हम सबको सुविधा होगी ।"

"असली वजह ?"

"जी हां । इतनी अक्ल तो मुझमें भी है कि ये जो नन्ही-मुन्नी बातें आप पूछ रहे हैं, यही तो आपके यहां आगमन की असली वजह हो नहीं सकतीं ।"

"बहुत समझदार हैं आप । वाकई असली वजह यह नहीं ।"

"तो फिर असली वजह क्या है ?"
Reply
03-24-2020, 09:11 AM,
#72
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
"जूही चावला मर गई है।"

"मर गयी है ?" - उसके नेत्र फैल गए - "कैसे मर गयी है ?"

"उसने आत्महत्या कर ली है।"

"जूही ने ?"

"जी हां ।"

"मैं नहीं मानती।"

"क्यों ? क्यों नहीं मानतीं आप ?"

"क्योंकि यह नामुमकिन है । एक तो वह आत्महत्या करने वाली किस्म की लड़की ही नहीं थी । बहुत प्यार था उसे
,,, जिंदगी से । दूसरे, अभी शाम ही को तो उसने राज के माध्यम से अपने लिए एक बॉडीगार्ड का इंतजाम किया था। ऐसे में यूं आनन-फानन वो अत्महत्या कैसे कर सकती थी ?"

मुमकिन है, वो आपके पति की मौत से आपकी उम्मीद से ज्यादा गमजदा रही ही !"

"गमजदा वो थी लेकिन इतनी गमजदा नहीं थी कि अत्महत्या कर लेती ।”

"अगर ऐसी बात है तो आपके ख्याल से कत्ल किसने किया होगा उसका ?"

"मैंने कब कहा कि उसका कत्ल हुआ होगा ?"

"आपने नहीं कहा । लेकिन अगर आप कहतीं तो आप किसे कातिल करार देतीं ?"

"मैं इस बारे में क्या कह सकती हूँ?"

"कोशिश तो कीजिये ।"

"नहीं। यूं अटकलें लगाना नाजायज बात होगी ।"

"आज शाम आप जूही के बंगले पर गई थीं ?"

"हां ।”

"वहां राज भी था ? पहले से मौजूद था वो वहां ?"

"हां ।”

"यह आपके सामने वहां से रुखसत हुआ था ?"

"हां ।”

"कितने बजे ?" "फिर आपने पीछे क्या किया?"

"मैं जूही से बातें करती रही ।"

"किस बाबत ?"

"वसीयत की ही बाबत । तभी तो उसने कहा था कि उसकी वसीयत में कोई दिलचस्पी नहीं थी। पहले हम दोनों में माहौल बड़ा तल्ख था । लेकिन वसीयत नाम की कबाब की हड्डी जब यूं बीच में से निकल गई तो हम दोनों में बहुत शांति और मित्रता के संबंध स्थापित हो गए थे।"

"आप वहां कब तक ठहरी थीं ?"

"राज के जाने के कोई पंद्रह-बीस मिनट बाद तक ठहरी थी मैं वहां ।”

"यानी कि सात से पहले आप वहां से विदा हो चुकी थीं ?"

"काफी पहले । शायद पौने सात ही ।"

"फिर कहां गई आप ?"

"कहीं भी नहीं । वापिस घर लौट आई । यहां ।"

,,, "इस बात का क्या सबूत है कि जूही ने ऐसा कहा था कि उसकी आपक्से पति की दौलत में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

"ऐसा तो उसने मेरे सामने भी कहा था ।" - मैं बोला।

"राज ठीक कह रहा है ? - उसने पूछा।

"हां ।" - कमला बोली ।। । फिर उसने बड़े कर्तज्ञ भाव से मेरी तरफ देखा।

"ऐसा जुबानी जमा-खर्च कोर्ट-कचहरी में तो काम नहीं आता ।"

"कोर्ट-कचहरी में इस जुबानी जमा-खर्च की अब जरूरत नहीं है, जनाब" - मैं बोला - "वसीयत में तो यह साफ लिखा है कि अगर जूही चावला की मौत हो जाये तो सारी जायदाद की मालिक वैसे ही हतप्राण की विधवा बन जाएगी।" |

"मुझे मालूम है" - वह शुष्क स्वर में बोला - "वसीयत में क्या लिखा है !"

"मैं खामोश हो गया।

यादव कुछ क्षण सोचता रहा और फिर एकाएक उठ खड़ा हुआ। "मैं जा रहा हूं" - वह बोला - "लेकिन जाने से पहले आपको एक आप ही के फायदे की बात कहकर जाना चाहता हूं
।"

"क्या ?"

"आप अभी शक से बरी नहीं है और अभी इस आदमी की फितरत से अच्छी तरह से वाकिफ नहीं है। आपके किसी काम आने की जगह, हो सकता है, यह शख्स अपने साथ आपको भी चौड़े में ले डूबे । दूसरे, यह खयाल भी अपने जेहन से निकाल दीजिये कि इसके पास कोई जादू का डंडा है जो हर किसी को हर दुश्वारी से निजात दिला सकता है। | यह बहुत खुराफाती आदमी है । यह अपने क्लायंट को भी धोखा दे सकता है।"

,,, "तुम" - मैं आवेशपूर्ण स्वर में बोला - "मेरी तौहीन कर रहे हो ।"

"हंह !"

"तुम मेरा धंधा बिगाड़ रहे हो ।”

उसने मेरी तरफ पीठ फेर ली और आगे बढ़ा ।

"तुम मुझे छोड़कर जा रहे हो ?" - मैं बोला । *

यादव ठिठका, घूमा, उसने प्रश्नसूचक भाव से मेरी तरफ देखा।

"यह शराफत है तुम पुलिस वालों की ?" - मैं बोला - "मुझे घर से लाये थे, घर छोड़कर जाओ।

" पहले मुझे लगा कि वह कोई सख्त बात कहने जा रहा था लेकिन वह फिर धीरे से बोला - "चलो।" उसने फिर मेरी तरफ से पीठ फेर ली।

कमला ऐन मेरे कान के पास मुँह ले जाकर फुसफुसाई - "वापिस आना । अभी ।

" मैंने सहमति में सिर हिलाया। मैं यादव के साथ हो लिया। हम दोनों जीप में सवार हुए।
Reply
03-24-2020, 09:11 AM,
#73
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
कार ग्रेटर कैलाश से विपरीत दिशा की ओर चल निकली। "मेरा घर इधर थोड़े ही है !" - मैंने विरोध किया।

चुप बैठो।" - यादव घुड़ककर बोला ।

"लेकिन..."

"सुना नहीं ?"

मैं खामोश हो गया।

उसने एंबेसडर होटल के टैक्सी स्टैंड पर ले जाकर जीप रोकी । "उतरो ।" - वह बोला।

"यहां ? - मैं हड़बड़ाया ।।

हां । यहां से घर के लिए टैक्सी कर लो।"

"भाड़ा कौन देगा?"

"पेसेंजर देगा और कौन देगा !"

“यह धांधली है।"

"हैं।" - वह दर्शनिकतापूर्ण स्वर में बोला - "है।"

मैं जीप से उतर गया।


यादत कयों ढील दे रहा था, यह बात मेरी समझ से बाहर थी । वह मूर्ख नहीं था जो इतना भी न समझता होता कि वचन का दरवाजा बाहर से भी बंद किस जा सकता था, बार-बार आत्महत्या का राग तो वह मुझे परखने के लिए जा रही थी। और घटनास्थल पर घटना के समय के आसपास कमला की मौजूदगी साबित हो चुकी थी। - इसी का अपने पति के कत्ल के लिए भी साधन, अवसर और उद्देश्य तीनों कमला को उपलब्ध थे । यह बात - दिलचस्पी और रहस्से से खाली नहीं थी कि यादव फिर भी उसे गिरफ्तार नहीं कर रहा था।

कमला मुहको डोर पर मिली।

"क्या बात धी?" - मैने उत्सुक भाव से पूछा - "वापिस क्यों बुलाया ?"

"तुमसे बात करनी है ।" - वह बोली - "आयो ।”

"बात सुबह नहीं हो सकती थी ?” - मैं उसके साथ भीतर दाखिल होता हुआ बोला ।

"आओ तो।"

हम ड्राइंगरूम में पदंचे। लेकिन वह वहां रुकने के स्थान पर भीतर स्टडी की तरफ बढ़ी । मैंने प्रतिवाद करना चाहा लेकिन उसे रुकती न पाकर खामोशी से उसके पीछे चलता रहा। स्टडी में दाखिल होते ही मैं ठिठका । भीतर वकील बलराज सोनी बैठा था।

उसके सामने जानीवाकर ब्लैक लेबल की एक खुली बोतल थी जिसमें से लगता था कि वह कई पैग पी चुका था। ताजा जाम उसके हाथ में था।

"आओ।" - वह बोला - "आओ ।”

"आप यहां !" - मैं बोला - "इस वक्त !”

"हां । कोई ऐतराज ?"

"ऐतराज मुझे क्यों होने लगा ? ऐतराज होगा तो घर की मालकिन को होगा ।"

"वकील साहब" - कमला जल्दी से बोली • *यह मेरे से बिजनेस की बात करने आए हैं ।"

"बिजनेस की बात करें, सोशल बात करें, कुछ भी बात करें, मुझे क्या ?"

"आओ, बैठो।" - वकील बोला।

मैं उसके सामने बैठ गया ।। कमला ने मेरे लिए जाम तैयार किया। उसने अपने लिए भी जाम तैयार किया ।

"आप" - मैं ओला - "पहले से ही यहां मौजूद थे या मेरे लौटकर आने के दौरान पधारे हैं ?"

उसने उत्तर न दिया । उसने अपना गिलास खाली किया और उठ खड़ा हुआ ।

"एंजॉय यूअरसैल्फ, माई फ्रैंड !" - वह बोला - आई एम लीविंग ।” तुरंत वह बाहर की तरफ बढ़ा ।
Reply
03-24-2020, 09:11 AM,
#74
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
,,, "मैं अभी आई" - कमला बोली और उसके साथ हो ली । में पीछे अकेला रह गया। मैंने अपने ताबूत की एक कील को आग लगाई और अपना गिलास खाली करके नया पैग तैयार कर लिया।


पांच मिनट बाद कमला; वापिस लौटी ।

मैंने देखा कि उसने अपने बाल खोल लिए थे और साड़ी कि जगह एक बड़ी झीनी, बड़ी सैक्सी, ताजी विधवा के लिए बहुत अशोभनीय, नाइटी पहन ली थी । उसकी पारखी निगाहों ने मुझे कुर्सी पर बैठे देखा, जिस पर कि एक ही शख्स बैठ सकता था। मेरे करीब आकार दूसरी कुर्सी पर बैठने कि जगह वह थोड़ा परे दीवार के साथ लगे दीवान पर जा बेठी ।

( "इधर आओ ।" - वह बोली ।

गिलास उठाये में उसके करीब पहुंचा। मैं दीवान पर बैठ गया। वह मुझसे सटकर बैठ गयी । उसके नौजवान जिस्म
से उठती सोंधी-सौंधी खुशबू से मुझ पर मदहोशी तारी होने लगी।

"इससे पहले कि मुझे नशा हो जाये" - मैं बोला - "और मेरी अक्ल की दुक्की पीट जाये, मैं तुमसे एक सवाल पूछना चाहता हूं।"

"क्या ?" - वह मादक स्वर में बोली।

"सवाल आसान है लेकिन जवाब शायद मुश्किल हो और तुम्हें देना पसंद न हो ।”

"मुझे देना पसंद है।"

"सवाल जाने बिना ही ?"

"सवाल जानती हूं मैं ।

" मैं हड़बड़ाया।

"वो जुदा सवाल है ।" - मैं बोला - "जो सवाल इस वक्त मेरे जेहन में है, वो जुदा है।"

"वो क्या सवाल है?"

"सच-सच जवाब देने का वादा करती हो ?"

"हां ।"

"मेरे से सच बोलने से तुम्हारे पर कोई आंच नहीं आएगी। मैं हर हालत में तुम्हारा तरफदार हूं।"

"दैट्स गुड । आई एम ग्लैड । अब सवाल बोलो।"

"तुमने अपने पति का कत्ल किया है ?"

"नहीं ।" - वो निस्संकोच बोली ।।

"और जूही का ?"

"उसका भी नहीं ।"

"तुम उसे जीवित उसके बंगले पर छोड़कर आई थीं ?"

"हां । जीवित और सही-सलामत । एकदम चौकस ।"

मैं खामोश रहा।
Reply
03-24-2020, 09:11 AM,
#75
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
"और क्या पूछना चाहते हो ?" - वह बोली ।

"कुछ नहीं ।”

"तुम्हें मुझ पर विश्वास है ?"

"हां ।"

"तुम मानते हो मैं बेगुनाह हूं?" )

"तुम कहती हो तो मानता हूं।"

"ओह, राज, तुम कितने अच्छे हो !" वह मेरे से लिपट गई। उसने मेरे गले में बांहें डालकर मुझे अपनी तरफ घसीटा । उसने मेरे होठों पर अपने गुलाबी होंठ रख दिये। विस्की का गिलास अभी भी मेरे हाथ में था।

उसने मेरा निचला होंठ इतनी जोर से काटा कि उसमें से खून छलक आया । मैंने जोर से सिसकारी भरी।।

"यह तुम्हारी सजा है।" - वह इठलाई ।

"किस बात की ?"

"मुझे थामने की जगह अभी भी विस्की का गिलास थामे रहने की ।" मैंने गिलास करीब पड़ी मेज पर रख दिया।

फिर मैं बाज की तरह उस पर झपटा।। उसने एतराज न किया। पुरुष के साथ सहवास में जोर-जबर्दस्ती और धींगामुश्ती शायद वो पसंद करती थी । मेरे हाथ उसके जिस्म की विभिन्न गोलाइयों पर फिरने लगे। हम दोनों की ही सांसे भरी होने लगीं। जब मैंने उसकी नाइटी खोलने की कोशिश की तो वह एतराज करने लगी।
"क्या हुआ ?" - मैं हैरानी से बोला।

"यहां नहीं ।" वह मेरे एक कान की लौ अपने तीखे दांतों से चुभलाती हुई बोली।

"तो कहां ?" - मैं तनिक हांफता हुआ बोला ।

"बैडरूम में ।"

"वो कहां है?"

"ऊपर।"

"चलो।"
"लेकर चलो।"

"उसके साथ लिपटे-लिपटे ही पहले मैंने हाथ बढ़ाकर अपना विस्की का गिलास उठाया और उसे खाली किया, फिर मैंने उसे अपनी गोद में उठा लिया और उसके निर्देश पर चलता हुआ उसे पहली मंजिल पर स्थित एक बैडरूम में ले आया। । वह गुलाबी दीवारों वाला, साटन की गुलाबी चादरों से और सिल्क के गुलाबी पर्यों से सुसज्जित बैडरूम था। " मैंने उसे पलंग पर डाल दिया।

फिर मैं अपने जूते, कोट और टाई अपने जिस्म से जैसे नोचकर अलग किए । उसी क्षण उसने हाथ बढ़ाकर मुझे पलंग पर घसीट लिया।

मैं उसके पहलू में जाकर गिरा।

फिर एकाएक कमरा जैसे लट्ट बन गया जो पहले धीरे-धीरे और फिर तेजी से घूमने लगा। मुझे एक की दो कमला दिखाई देने लगीं।
फिर चार ।
फिर आठ।

फिर मेरी आंखों के सामने दीवाली के अनार फूटने लगे। सितारे ही सितारे । लाल, नीले पीले और हरे ।। फिर एकाएक लटू घूमना बंद हो गया और घुप्प अंधेरा छा गया ।

जब मुझे होश आया तो मैंने उगते सूरज की रोशनी खिड़की के पर्दे में से छन-छानकर भीतर आती पाई। मैं हड़बड़ाकर उठा। मैंने अपनी कलाई-घड़ी पर दृष्टिपात किया । साढ़े छ बज चुके थे। मेरा सिर मुझे मन भर के पत्थर की तरह भारी लगा। मैंने अपने इर्द-गिर्द निगाह डाली। कमला दीन-दुनिया से बेखबर मेरे पहलू में सोई पड़ी थी। मैं हैरान होने लगा।

रात से दिन कैसे हो गया ?

जितनी विस्की मैंने कल पी थी, उससे तिगुनी-चौगुनी विस्की तो मैंने हजारों बार पी थी यानी कि नशे की वजह से तो ऐसा हुआ हो नहीं सकता था । ऊपर से मेरा सिर भी अजीब तरह से था। वह भारीपन हैंगओवर वाला तो नहीं था। तो फिर ?

मेरी अक्ल ने यही गवाही दी कि मैं पिछली रात किसी षड्यंत्र का शिकार हुआ था । जरूर मेरी विस्की में बेहोशी की दवा मिलाई गई थी।

किसने किया होगा ऐसा ? मेरी निगाह अपने-आप ही सोई पड़ी कमला की तरफ उठ गई । इसने ऐसा क्यों किया ? जवाब मेरे पास नहीं था।

उन हालात में उसे उठाकर जवाब हासिल करने का मैं ख्वाहिशमंद नहीं था। मैंने फर्श पर गिरे पड़े अपने कपड़े समेटे और उनके साथ टॉयलेट में दाखिल हो गया। खान मार्केट में एक टी-स्टाल था जो कि खुला था। मैं उसमें जा बैठा । अब मेरी तबीयत पहले से बेहतर थी लेकिन सिर का भारीपन अभी भी बरकरार था। उसी की वजह से मुझे चाय की भारी तलब लग रही थी। टी-स्टाल में आठ-दस आदमी मौजूद थे। छोकरा मुझे चाय दे गया । मैंने एक सिगरेट सुलगा लिया और चाय की चुस्कीयां लेने लगा। सिगरेट मुझे इतना कसैला लगा कि मैंने उसे एक ही कश लगाकर फेंक दिया । अलबत्ता चाय मुझे राहत पहुंचा रही थी।

तभी एक वर्दीधारी हवलदार ने स्टील में कदम रखा।

वह मालिक के काउंटर के पास ही एक कुर्सी घसीटकर बैठ गया । जिस रफ्तार से उसके हाथ में चाय का गिलास पहुंचा, उससे मुझे लगा कि वह मालिक का परिचित था।

"दारोगा साहब ।" - एकाएक मालिक बोला - "यह क्या हो रहा है दिल्ली शहर में तुम्हारे राज में ?"

"अब क्या हुआ ?" - हवलदार हड्बड़ाया।

"अखबार नहीं देखा आपने आज का ?"

"नहीं । क्या है उसमें ?
Reply
03-24-2020, 09:11 AM,
#76
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
" "वही है जो रोज होता है। साल में तीन सौ पैंसठ दिन होता है। फिर एक कत्ल की खबर छपी है।"

"अब कौन मर गया ?"

"आपने जान पी एलैगजैण्डर का नाम सुना है?"

"उसका नाम किसने नहीं सुना ?"

“उसी का कोई आदमी बताया जाता है मरने वाला ।"

"कौन सा आदमी ?" - मैं बोले बिना न रह सका – "नाम नहीं छपा ?

" दोनों ने घूरकर मेरी तरफ देखा।

छपा है ।" - मालिक बोला - "रामप्रताप चौधरी नाम का आदमी है कोई ।"

"अखबार है तुम्हारे पास ?"

इस वक्त नहीं है । कोई ले गया है । मंगाऊं?"

"नहीं । जरूरत नहीं ।”
फिर वह खुद ही बताने लगा कि चौधरी के कत्ल की बाबत अखबार में क्या छपा था।

"किसी ने चाकू उतार दिया पट्टे के दिल में ।" - मालिक बोला - "ग्रेटर कैलाश के एक फ्लैट में उसकी लाश पाई गई है। कहते हैं वह फ्लैट राज नाम के जिस आदमी का है, वह कोई प्राइवेट डिटेक्टिव है और उसका परसों । रात छतरपुर में हुए अमर चावला के कत्ल से भी कोई रिश्ता है। ऊपर से मजे की बात यह है कि जूही चावला नाम की एक लड़की का वो बॉडीगार्ड बना हुआ था लेकिन काम उसका भी हो गया । दारोगा साहब, कहते हैं यह लड़की चावला की माशूका थी ।
" "होगी ।" - हवलदार लापरवाही से बोला।

"पेपर के मुताबिक अब पुलिस राज को तलाश कर रही है और वो पट्टा कहीं नहीं मिल रहा। जरूर सारे कत्ल उसी ने किए होंगे और अब चौधरी के इस तीसरे कत्ल के बाद अपने-आपको फंसता पाकर फूट गया होगा कहीं

"कानून से भला कोई बच सकता है ।" - हवलदार दार्शनिकतापूर्ण स्वर में बोला - "कानून के हाथ लंबे होते हैं।
आज नहीं तो कल पकड़ा जाएगा वह राज का बच्चा ।"

मैं कुछ न बोला । मैं सिर झुकाये चाय की चुस्कियां लेता रहा। मैंने चाय खत्म की और उठकर बाहर की तरफ बढ़ा । तभी एक छोकरा मालिक का अखबार लेकर वापिस लौटा।

"यह देखो, दारोगा साहब ।" - मालिक अखबार खोलकर हवलदार को दिखाने लगा – "यह रही खबर ।”

मैंने काउंटर पर चाय की अठन्नी रखी। मैंने स्टाल से बाहर एक ही कदम निकाला था कि एकाएक एक मजबूत हाथ मेरे कंधे पर पड़ा।

मैं घूमा। हवलदार मुझे थामे था और हैरानी भरी निगाहों से मुझे देख रहा था। “खबरदार !" - वह चेतावनी भरे स्वर में बोला।

"किस बात से ?"

"भागने की कोशिश न करना । तुम गिरफ्तार हो ।”

"वो किसलिए?"

"तुम राज हो ।”

"कैसे जाना ?"


उसने काउंटर पर खुले पड़े अखबार की तरफ इशारा किया । अखबार के मुखपृष्ठ पर मेरी तस्वीर छपी हुई थी।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Reply
03-24-2020, 09:12 AM,
#77
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
बेगुनाह चॅप्टर 4

आपका खादिम हवालात में । कहां कमला जैसी कड़क सुंदरी का रंगीन, रोमांटिक, गुलाबी बैडरूम और कहां वह नीम अंधेरी, पथरीली, तारीक हवालात की कोठरी ।

एक तो मैं गिरफ्तार, ऊपर से यह सस्पैंस कि चौधरी मेरे फ्लैट में कैसे पहुंच गया और उसे चाकू मार के उसका खून किसने किया ?
क्या एलेग्जैण्डर ने उसे वहां प्लांट किया हो सकता था ? किसलिए?

मुझे कत्ल के इल्जाम में फंसाकर, मुझे मेरे खतरनाक अंजाम से डराकर मुझसे लैजर हासिल करने के लिए? मुझे वह बात न जंची । चौधरी एलैग्जैण्डर का आदमी था। मुझे फंसाने के लिए उसे अपने आदमी का कत्ल करवाने की क्या जरूरत थी ? मैं हवालात में जरूर था लेकिन अपने किसी बुरे अंजाम से त्रस्त मैं नहीं था। मैं चौधरी के कत्ल के केस में नहीं फंस सकता था। मेरे पास बड़ी मजबूत एलिबाई थी। उसके कत्ल के वक्त तो मैं ग्रेटर कैलाश से बहुत दूर कमला नाम की हूर के पहलू में था।

और वह मेरे पहलू में थी। यानि कि अगर वह मेरी बेगुनाही की गवाह थी तो मैं उसकी बेगुनाही का गवाह था । कत्ल अगर मैंने नहीं किया था तो उसने भी नहीं किया था। एक बजे के करीब मुझे सब-इंस्पेक्टर यादव के सामने पेश किया गया। "क्या कहते हो ?" - वह बोला ।

“यही" - मैं बोला - "कि मैं बेगुनाह हूं।"

"वो तो तुम हो । और क्या कहते हो?"

"वो तो मैं हूं ?" - मैं हैरानी से बोला ।

"हां ।”

"यानी कि मानते हो कि चौधरी का कत्ल मैंने नहीं किया ?"

"मानता हूं और जानता हूं।"

"फिर मैं गिरफ्तार क्यों हूं ?"

"तुम गिरफ्तार नहीं, हिरासत में हो ।”

"हिरासत में भी क्यों हूं?"

"क्योंकि पहले हमें असली कातिल की खबर नहीं थी।"

"अब है?"

"हो ।”

कौन है असली कातिल ?"

"तुम्हारी क्लायंट ।"

*कमला चावला ?"

“हां ।”

मैं हंसा ।

“क्या हुआ ?" हंसते क्यों हो ?"

"अपना वक्त बर्बाद कर रहे हो, यादव साहब ।”

"दो कैसे ?"

"कमला कम-से-कम चौधरी की कातिल नहीं हो सकती ।"

"क्यों नहीं हो सकती ?"

“क्योंकि कल सारी रात वो मेरे साथ थी ।"

“तुम्हें कैसे मालूम ?"

“अब मुझे बेहूदा बात कहनी पड़ेगी ।"

"कह डालो।"

"एक शर्त पर कहूंगा ।"

"कौन सी शर्त ?"

"यह कि तुम इसे राज रखोगे ।”

“अच्छा ।"
Reply
03-24-2020, 09:12 AM,
#78
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
"वो मेरे पहलू में थी ।"

"सारी रात ?"

"हां ।”

"यानी कि तुम्हारे उसकी कोठी से रुखसत होने से लेकर जि दिन का सूरज चढ़ने तक ?"

"हो ।”

"क्या गारंटी है कि वह सारी रात तुम्हारे पहलू में थी ?"

"मतलब ?"

“तुम दावे के साथ कह रातो हो ति ||धी रात से सुबह होने ३३ ३ ३ के लिए भी तुम्हारी पलक नहीं झपकी
थी ?"

में खामोश हो गया।

"यानी कि नहीं कह सकते ?"

"तुम यह कहना चाहते हो कि रात को किसी वक्त कमला मेरे पहलू से उठी और मेरे फ्लैट में जाकर चौधरी का कत्ल कर आई ?"

"हां ।"

"ऐसा सोचने की कोई वजह ?"

"बहुत मजबूत वजह है । तुम्हारी जानकारी के लिए कल तुम्हारी निगरानी के लिए एक आदमी मैंने तुम्हारे पीछे लगाया हुआ था।"

"क्या ?"

"इसी वजह से मुझे मालूम है कि जब मैंने तुम्हें टैक्सी स्टैंड पट छोड़ा था तो वहां से टैक्सी करके तुम अपने घर नहीं गए थे । तुम पैदल वापिस चावला की कोठी पर लौट गए थे । मेरा आदमी रात भर चावला की कोठी के बाहर । तुम्हारी फिराक में धूनी रमाए बैठा रहा था। वह चश्मदीद गवाह है इस बात का कि रात के दो बजे कमला चावला । कोठी से बाहर निकली थी और अपनी कार पर सवार होकर कहीं गई थी। साढ़े तीन बजे वह कोठी में वापिस लौटी थी। यानी कि तुम्हारा वह दावा सौ फीसदी गलत है कि कल रात वह हर क्षण तुम्हारे पहलू में थी । वह डेढ़ घंटा । तुम्हारे पहलू से गायब रही थी और तुम्हें इस बात की भनक भी नहीं लगी थी।"

मैं सन्नाटे में आ गया।

कई क्षण मेरे मुंह से बोल न फूटा।

"तुम्हारे आदमी ने कमला का पीछा किया था ?"- अंत में मैंने दबे स्वर में पूछा।

"नहीं।"

"क्यों ?"

"क्योंकि उसे तुम्हारी निगरानी के लिए तैनात किया गया था, न कि कमला की ।" मैं फिर खामोश हो गया।

अब मुझे पूरी गारंटी हो गई कि पिछली रात मुझे विस्की में बेहोशी की दवा मिलकर पिलाई गई थी । और वह बेहोशी की दवा मुझे किसी मिशन की खातिर पिलाई गई थी। चौधरी का कत्ल करने के मिशन की खातिर ।

"और" - यादव आगे बढ़ा - "पुलिस का डॉक्टर इस बात की तसदीक कर भी चुका है कि हत्या ढाई और तीन के बीच किसी वक्त हुई है।"

"लाश कब बरामद हुई ?"

"साढ़े तीन बजे ।"

"इतनी जल्दी कैसे ?"

"तुम्हारे मकान मालिक ने तुम्हारे फ्लैट से आती कुछ उठापटक की आवाजें सुनी थीं । उसने समझा कि वहां कोई चोर घुस आया था। उसने पुलिस को फोन कर दिया था।"

"उसे मेरी इतनी फिक्र थी ?"

"उसे अपनी फिक्र थी। चोर उसके घर में भी घुस सकता था।"

"तुम्हारे पास मिसेज चावला के खिलाफ सिर्फ यह है कि हत्या के समय वह अपनी कोठी पर नहीं थी ?"

"इतने भोले मत बनो । उसके खिलाफ ढेरों सरकमस्टांशल एविडेंसेज हैं। मसलन अपने पति की कथित आत्महत्या के समय भी वह बड़े संदेहजनक हालात में अकेली उसके पास मौजूद थी - अपना एतराज तुम अपने पास रखो, तुम सिर्फ इसीलिए उसे एलीबाई देने की कोशिश कर रहे हो क्योंकि वह तुम्हारी क्लायंट है और उसके लिए ऐसा कुछ भी करना तुम्हारा फर्ज बनता है - फिर जूही चावला की कथित अत्महत्या के समय भी वह - सिर्फ वह उसके बंगले में मौजूद थी । और अंत में चौधरी की तुम्हारे फ्लैट में हुई हत्या के वक्त भी वह अपनी कोठी में नहीं थी। इसमें से किसी एक बात को मैं इत्तफाक का दर्जा दे सकता था लेकिन तीन-तीन इत्तफाक मुझे हजम नहीं होने वाले ।"

उसको चौधरी की हत्या करने की क्या जरूरत थी ?"
Reply
03-24-2020, 09:12 AM,
#79
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
"वह परसों रात चावला की स्टडी में घुसा हुआ था। वहां से वह ऐसा कुछ जान गया होगा जो कि कमला चावला के लिए खतरनाक साबित हो सकता था और उसे सीधे फांसी के फंदे तक ले जा सकता था। उसका मुंह बंद रखने के लिए उसने उसका कत्ल कर दिया होगा।

" ऐसा उसने पहले क्यों नहीं किया ?"

"क्योंकि पहले उसने कोई और कत्ल करना था। जूही चावला का । हर काम अपनी बारी से ही होता है, जासूस साहब !

" मैं खामोश रहा।

"तुम सयाने बड़े बनते हो लेकिन कम-से-कम इस बार तो तुम उस औरत के हाथों जी भर के बेवकूफ बन रहे हो । अभी तक जो तीन कत्ल हुये हैं, उन तीनों में ही किसी न किसी तरीके से उसने तुम्हें अपनी एलीबाई बनाया है। कल रात अगर मेरा आदमी तुम्हारी निगरानी न कर रहा होता तो बाद में तुम गंगाजली उठाकर यह कहने को तैयार हो जाते कि वह रात के हर क्षण तुम्हारे पास थी।"

"चौधरी का कत्ल मेरे फ्लैट में क्यों ?"

“होगी कोई वजह । शायद वह तुम्हें उस कत्ल के इंजाम में फंसाना चाहती हो !"

"लेकिन मैं तो उसके साथ था।"

"क्या सबूत है?"

"वो खुद सबूत है।"

"अगर वो मुकर जाये तो क्या सबूत है ? इस बात का जवाब कोठी की निगरानी करते मेरे आदमी को नजरअंदाज करके देना।

" फिर तो कोई सबूत नहीं ।

” "एगजैक्टली । शर्मा साहब, तुम्हारे ऐसा कहने पर वह ऐसी हालदुहाई मचा सकती है कि तौबा भली । वह कह सकती है कि तुम एक गंदे, जलील आदमी एक लाचार, बेसहारा विधवा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हो। कौन मान लेता इस बात को कि उसके पति का अंतिम संस्कार होने से भी पहले वह किसी गैरमर्द की बांहों में थी ?"

"चावला की लाश अभी भी पुलिस के पास है ?"

"नहीं । आज सुबह-सवेरे मिसेज लाश ले गई थी और उसका अंतिम संस्कार हो चुका है।"

,,, "और जूही चावला की लाश ?"

"वह अभी पुलिस के ही पास है । उसे शाम तक रिलीज किया जाएगा।"

"उसका कोई रिश्तेदार सामने आया है ?"

"सामने कोई नहीं आया लेकिन खबर लगी है उसके रिश्तेदारों की । उसका परिवार शिमला में रहता है। उन्हें खबर भिजवाई जा चुकी है।"

मैं फिर खामोश हो गया।

मेरी आंखों के सामने फिर कमला चावला का चेहरा उभरा ।। कितना छल कपट छुपा हुआ था उस खूबसूरत चेहरे की ओट में !

कैसे इतना खूब सफेद हो सकता था किसी औरत का !

अब मुझे यह भी महसूस होने लगा कि मेरी दो लाख की फीस उसने कुछ ज्यादा ही जल्दी कबूल कर ली थी और बीस हजार रूपये मुझे कुछ ज्यादा ही सहूलियत से हासिल हो गए थे। उस औरत ने बीस हजार रूपये में अपना कोई मुहाफिज या खैरख्वाह नहीं खरीदा था, एक बली का बकरा खरीदा था जिसका नाम राज था।
Reply
03-24-2020, 09:12 AM,
#80
RE: Adult Stories बेगुनाह ( एक थ्रिलर उपन्यास )
" राज !" - यादव बोला - "तुम इतने अहमक नहीं हो कि मौजूदा हालात का जुगराफिया न समझ सको। मैं अभी तुम्हें कातिल का मददगार होने कि बिना पर गिरफ्तार कर सकता हूं। और उस औरत से तुम्हें कितनी भी बड़ी फीस क्यों न हासिल हुई हो, वह जेल में पांच-छह साल गुजारने का बदला नहीं हो सकती । चौधरी का कत्ल तुमने न किया होने की इत्तफाक से मुझे जाती गारंटी न होती तो मैंने तुम्हारा रत्ती-भर लिहाज न किया होता । तुम इसे अपनी खुशकिस्मती समझो कि इस केस का इंवेस्टिगेटिंग ऑफिसर ही तुम्हारे हक में है। अब बोलो कि तुम समझदार आदमी हो कि अक्ल के अंधे हो ?"

"मैं समझदार हूं।"

"गुड । अब साबित करके दिखाओ कि तुम समझदार आदमी हो ।”

"कैसे साबित करके दिखाऊं ?"

"सबसे पहले यही बताओ कि चावला की स्टडी में तुम्हारे हाथ क्या लगा था ?

" मैंने बड़ी शराफत से उसे लैजर के बार में बता दिया।

"और ?"

मैंने उसे कस्तूरचंद और उसकी लीज के बारे में बताया।

वह बात यादव को पसंद आई।

"यानि कि" - यादव बोला - "चावला की जिंदगी में कस्तूरचंद को उसकी जगह वापिस हासिल नहीं हो सकती थी ?"

"नहीं हो सकती थी ।" - मैं बोला - "वैसे भी चावला ने उसके साथ बहुत मार मारी की थी जिसका कभी मौका मिलने पर बदला उतारने का कस्तूरचंद बहुत ख्वाहिशमंद था।"

"चावला की हत्या के केस में तुम एक और मर्डर सस्पैक्ट पेश कर रहे हो ?"

,,,
"लेट में सजाकर ।"

"\ मिलूंगा इस कस्तूरचंद से ।"

"दिल से मिलना ।"

“मतलब ?"

"अगर पहले से यह ठानकर मिलोगे कि हत्यारी कमला ही है तो कुछ बात नहीं बनेगी।"

"तुम वो किस्सा छोड़ो । तुम लैजर की बात करो।"

"क्या बात करू ?"

"अब कबूल करते हो कि एलेग्जेण्डर के आदमियों के हाथों जो तुम्हारी धुनाई हुई है, वह उस लैजर बुक कि वजह से हुई है ?"

"हां ।"

"मुझे दो।"

"क्या ?"
"लैजर बुक और क्या ?"

"दे दूंगा।"

"अभी दो ।”
"अभी कैसे यूं ? अभी वो मेरे पास नहीं है।"

"जहां वो है, वहां से लेकर आओ।"

"यह फौरन मुमकिन नहीं ।”

"तो कब मुमकिन होगा ?"

"कल । कल लैजर बुक तुम्हें मिल जाएगी। उससे पहले नहीं ।”

"मैं पहले चाहता हूं।"

"तो पड़े चाहते रहो ।”

उसने घूरकर मुझे देखा।

"और वह यूं ही फोकट में नहीं मिल जाएगी तुम्हें ।"

"क्या मतलब ?"

"उसे हासिल करने के लिए बदले में तुम्हें भी कुछ करना होगा।"

"मुझे क्या करना होगा ?"

"यहां आने से पहले चावला बम्बई में बिजनेस करता था। वहां धन्धे में उसके साथ ऐसा कुछ हादसा हुआ था कि वह दिवालिया होते-होते बचा था । हो सकता है इस सिलसिले से वहां की पुलिस का भी कोई वास्ता पड़ा हो । तुम , बम्बई पुलिस को ट्रैककॉल करके या या वहां टेलेक्स भेजकर मालूम करो कि बम्बई में चावला के साथ क्या बीती थी !"
Reply


Possibly Related Threads…
Thread Author Replies Views Last Post
  Raj sharma stories चूतो का मेला sexstories 201 3,452,709 02-09-2024, 12:46 PM
Last Post: lovelylover
  Mera Nikah Meri Kajin Ke Saath desiaks 61 538,901 12-09-2023, 01:46 PM
Last Post: aamirhydkhan
Thumbs Up Desi Porn Stories नेहा और उसका शैतान दिमाग desiaks 94 1,212,635 11-29-2023, 07:42 AM
Last Post: Ranu
Star Antarvasna xi - झूठी शादी और सच्ची हवस desiaks 54 916,661 11-13-2023, 03:20 PM
Last Post: Harish68
Thumbs Up Hindi Antarvasna - एक कायर भाई desiaks 134 1,625,069 11-12-2023, 02:58 PM
Last Post: Harish68
Star Maa Sex Kahani मॉम की परीक्षा में पास desiaks 133 2,057,882 10-16-2023, 02:05 AM
Last Post: Gandkadeewana
Thumbs Up Maa Sex Story आग्याकारी माँ desiaks 156 2,912,156 10-15-2023, 05:39 PM
Last Post: Gandkadeewana
Star Hindi Porn Stories हाय रे ज़ालिम sexstories 932 13,928,352 10-14-2023, 04:20 PM
Last Post: Gandkadeewana
Lightbulb Vasna Sex Kahani घरेलू चुते और मोटे लंड desiaks 112 3,982,012 10-14-2023, 04:03 PM
Last Post: Gandkadeewana
  पड़ोस वाले अंकल ने मेरे सामने मेरी कुवारी desiaks 7 280,325 10-14-2023, 03:59 PM
Last Post: Gandkadeewana



Users browsing this thread: 2 Guest(s)