Sex Hindi Story स्पर्श ( प्रीत की रीत )
06-08-2020, 11:30 AM, (This post was last modified: 06-08-2020, 11:37 AM by hotaks.)
#1
Sex Hindi Story स्पर्श ( प्रीत की रीत )
स्पर्श ( प्रीत की रीत )

'डॉली ने मुड़कर देखा-पहाड़ी के पीछे से चांद निकल आया था। अंधकार अब उतना न था। नागिन की तरह बल खाती पगडंडी अब साफ नजर आती थी। उजाले के कारण मन की। घबराहट कुछ कम हुई और उसके पांव तेजी से अपनी मंजिल की ओर बढ़ने लगे।

रामगढ़ बहुत पीछे छूट गया था। छूटा नहीं था-छोड़ दिया था उसने! विवशता थी। अपनों के नाम पर कोई था भी तो नहीं। और जो थे भी उन्होंने उसका सौदा कर दिया था। बेच दिया था-उसे सिर्फ पांच हजार रुपयों में। सिर्फ पांच हजार रुपए यही कीमत थी उसकी।

कल उसका विवाह होना था-बूढ़े जमींदार के साथ। धनिया बता रही थी-शहर से अंग्रेजी बैंड आ रहा था। कुछ बाराती भी शहर से ही आ रहे थे। जमींदार का एक मकान शहर में भी था। पूरे गांव की दावत थी। जमींदार अपने विवाह पर पानी की तरह पैसा बहा रहा था। और इससे पूर्व कि यह सब होता, उसकी बारात आती, वह जमींदार की दुल्हन बनती-उसने रामगढ़ छोड़ दिया था। सदा के लिए। सोचा था-सोनपुर में उसकी बुआ रहती है। वहीं चली जाएगी। सोचते-सोचते वह पगडंडी से नीचे आ गई। चांदनी अब पूरे यौवन पर थी। ये लगता-मानो वातावरण पर चांदी बिखरी हो। दाएं-बाएं घास के बड़े-बड़े खेत थे और उनसे आगे थी वह सड़क जो उस इलाके को शहर से मिलाती थी।

घास के खेतों से निकलते ही डॉली के कदमों में पहले से अधिक तेजी आ गई। शहर की दूरी । चार मील से कम न थी और उसे वहां कोस से पहले ही पहुंच जाना था।

एकाएक वह चौंक गई। पर्वतपुर की दिशा से कोई गाड़ी आ रही थी। गाड़ी को देखकर डॉली के मन में एक नई आशा जगी। गाड़ी यदि रुक गई तो उसे शहर पहुंचने में कोई कठिनाई न होगी। वास्तव में ऐसा ही हुआ। ये एक छोटा ट्रक था जो उसके समीप आकर रुक गया और इससे पूर्व कि वह ट्रक चालक से कुछ कह पाती-अंदर से चार युवक निकले और उसके इर्द-गिर्द आकर खड़े हो गए। उनकी आंखों में आश्चर्य एवं अविश्वास के साथ-साथ वासना के भाव भी नजर आते थे।
.
डॉली ने उन्हें यूं घूरते पाया तो वह सहम गई। उसे लगा कि उसने यहां रुककर ठीक नहीं किया। वह अभी यह सब सोच ही रही थी कि उनमें से एक युवक ने अपने साथी को संबोधित किया

'हीरा!'

'कमाल है गुरु!'

'क्या कमाल है?'

'यह कि ऊपर वाले ने हमारे लिए आकाश से एक परी भेज दी।'

'है तो वास्तव में परी है। क्या रूप है-क्या यौवन है।' 'और-सबसे बड़ी बात तो यह है कि रात का वक्त है-चारों ओर सन्नाटा है!'

'तो फिर-करें शुरू खेल?'

'नेकी और पूछ-पूछ। कहते हैं-शुभ काम में तो वैसे भी देर नहीं करनी चाहिए।' कहते ही युवक ने ठहाका लगाया।

इसके उपरांत वह ज्यों ही डॉली की ओर बढ़ा-डॉली कांपकर पीछे हट गई और घृणा से चिल्लाई- 'खबरदार! यदि किसी ने मुझे हाथ भी लगाया तो।' 'वाह रानी!' युवक इस बार बेहूदी हंसी हंसा और बोला- 'ऊपर वाले ने तुझे हमारे लिए बनाया है, तू हमारे लिए आकाश से परी बनकर उतरी और हम तुझे हाथ न लगाएं? छोड़ दें तुझे? नहीं रानी! इस वक्त तो तुझे हमारी प्यास बुझानी ही पड़ेगी।'

'नहीं-नहीं!' डॉली फिर चिल्लाई।

किन्तु युवक ने इस बार उसे किसी गुड़िया की भांति उठाया और निर्दयता से सड़क पर पटक दिया। यह देखकर डॉली अपनी बेबसी पर रो पड़ी और पूरी शक्ति से चिल्लाई- 'बचाओ! बचाओ!'

युवक उसे निर्वस्त्र करने पर तुला था। उसने तत्काल अपना फौलाद जैसा पंजा डॉली के मुंह पर रख दिया और बोला
'चुप साली! इस वक्त तो तुझे भगवान भी बचाने नहीं आएगा।' किन्तु तभी वह चौंक गया।

शहर की दिशा से एक गाड़ी आ रही थी और उसकी हैडलाइट्स में एक वही नहीं, उसके साथी भी पूरी तरह नहा गए थे। घबराकर वह अपने साथियों से बोला- 'यह तो गड़बड़ी हो गई हीरा!'

'डोंट वरी गुरु! तुम अपना काम करो। उस गाड़ी वाले को हम देख लेंगे।'
Reply
06-08-2020, 11:31 AM, (This post was last modified: 06-08-2020, 11:31 AM by hotaks.)
#2
स्पर्श ( प्रीत की रीत )
डॉली अब भी चिल्ला रही थी और मुक्ति के । लिए संघर्ष कर रही थी किन्तु इस प्रयास में उसे सफलता न मिली और युवक ने उसे अपनी बाहों में जकड़ लिया। उसका ध्यान अब आने वाली गाड़ी की ओर न था। किन्तु इससे पूर्व कि वह डॉली को लूट पाता-सामने से आने वाली गाड़ी ठीक उसके निकट आकर रुक गई। गाड़ी रुकते ही युवक के साथी द्वार की ओर बढ़े-किन्तु गाड़ी वाला स्थिति को समझते ही दूसरे द्वार से बाहर निकला और उसने फुर्ती से आगे बढ़कर अपनी रिवाल्वर उन लोगों की ओर तान दी। साथ ही गुर्राकर कहा- 'छोड़ दो इसे। नहीं तो गोलियों से भून दूंगा।'

युवक ने डॉली को छोड़ दिया।

डॉली उठ गई। उसकी आंखों से टप-टप आंसू बह रहे थे। चारों युवक सन्नाटे जैसी स्थिति में खड़े थे। अंत में उनमें से एक ने मौन तोड़ते हुए गाड़ी वाले से कहा- 'आप जाइए बाबू! यह हमारा आपसी मामला है और वैसे भी इंसान को किसी के फटे में टांग नहीं अड़ानी चाहिए।'

गाड़ी वाले ने एक नजर डॉली पर डाली और फिर युवकों से कहा- 'यह गाड़ी तुम्हारी है?'

'हां।'

'इधर कहां से आ रहे हो?'

'पर्वतपुर से।'

'तो अब तुम लोगों की भलाई इसमें है कि अपनी गाड़ी में बैठो और फौरन यहां से दफा हो जाओ।'

'बाबू साहब! आप हमारा शिकार अपने हाथ में ले रहे हैं।' 'तुम लोग जाते हो-अथवा।'

गाड़ी वाले ने अपनी रिवाल्वर को सीधा किया। चारों युवक गाड़ी में बैठ गए।

फिर जब उनकी गाड़ी आगे बढ़ गई तो युवक ने रिवाल्वर जेब में रखी और डॉली के समीप आकर उससे बोला- 'आप यहां क्या कर रही थीं?'

'शहर जा रही थी।' डॉली ने धीरे से उत्तर दिया।

'इस समय?'

'विवशता थी-काम ही कुछ ऐसा था कि...।'
Reply
06-08-2020, 11:32 AM,
#3
RE: स्पर्श ( प्रीत की रीत )


'किन्तु आपको यों अकेले न जाना चाहिए था। दिन का समय होता तो दूसरी बात थी किन्तु रात में?'

'कहा न-विवशता थी।'

'खैर! चलिए मैं आपको शहर छोड़ देता हूं। यूं तो मुझे रामगढ़ जाना था किन्तु आपका यों अकेले जाना ठीक नहीं।'

'आप कष्ट न करें। मैं चली जाऊंगी।'

'यह तो मैं भी जानता हूं कि आप चली जाएंगी। काफी बहादुर हैं। बहादुर न होतीं तो क्या रात के अंधेरे में घर से निकल पड़ती?'

डॉली ने इस बार कुछ न कहा।

युवक ने इस बार अपनी रिस्ट वॉच में समय देखा और बोला- 'आइए! संकोच मत कीजिए।'

डॉली उसका आग्रह न टाल सकी और गाड़ी में बैठ गई। उसके बैठते ही युवक ने गाड़ी का स्टेयरिंग संभाल लिया। गाड़ी दौड़ने लगी तो वह डॉली से बोला- 'कहां रहती हैं?'

'जी! रामगढ़।'

'रामगढ़।' युवक चौंककर बोला- 'फिर तो आप वहां के जमींदार ठाकुर कृपात सिंह को अवश्य जानती होंगी। वह मेरे पिता हैं।'

डॉली के सम्मुख धमाका-सा हुआ।

युवक कहता रहा- 'मेरा नाम जय है। शुरू से ही बाहर रहा हूं-इसलिए रामगढ़ से कोई संबंध नहीं रहा। लगभग पांच वर्ष पहले गया था-केवल दो घंटों के लिए! गांव का जीवन मुझे पसंद नहीं। गांवों में अभी शहर जैसी सुविधाएं भी नहीं हैं।'

डॉली के हृदय में घृणा भरती रही।

जय उसे मौन देखकर बोला- 'आपको तो अच्छा लगता होगा?'

'जी?'

'गांव का जीवन।' जय ने कहा- 'कुहरे से ढकी पहाड़ियां-देवदार के ऊंचे-ऊंचे वृक्ष और हरी-भरी वादिया।'

'विवशता है।'

'क्यों?'

'भाग्य को शहर का जीवन पसंद न आया तो गांव में आना पड़ा।'

'इसका मतलब है...।'

'अभी दो वर्ष पहले ही रामगढ़ आई हूं।'

'उससे पहले?'

'शहर में ही थी।'

'वहां?'

'माता-पिता थे किन्तु एक दिन एक दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई और मुझे शहर छोड़ना पड़ा।'

'ओह!' जय के होंठों से निकला।

डॉली खिड़की से बाहर देखने लगी।
Reply
06-08-2020, 11:32 AM,
#4
RE: स्पर्श ( प्रीत की रीत )
स्टेशन आ चुका था। जय ने गाड़ी रोक दी। डॉली गाड़ी से उतरी और एक कदम चलकर रुक गई। सोनपुर जाना था उसे दूर के रिश्ते की बुआ के पास पर उसने तो कभी उसकी सूरत भी न देखी थी। केवल सुना ही था कि पापा की एक ममेरी बहन भी थी। क्या पता था उसे वहां भी आश्रय मिले न मिले। क्या पता-बुआ उसे पहचानने से भी इंकार कर दे। विपत्ति में कौन साथ देता है। यदि ऐसा हुआ तो फिर क्या होगा? कहां जाएगी वह-कौन आश्रय देगा उसे? किस प्रकार जी पाएगी वह अकेली?

डॉली सोच में डूब गई। पश्चात्ताप भी हुआ। यों भटकने से तो अच्छा था कि वह रामगढ़ में ही रहती। बिक जाती-समझौता कर लेती अपने भाग्य से।
तभी विचारों की कड़ी टूट गई। किसी ने उसके समीप आकर पूछा- 'क्या आपको वास्तव में सोनपुर जाना है?'

डॉली ने चेहरा घुमाकर देखा-यह जय था जो न जाने कब से निकट खड़ा उसके विचारों को पढ़ने का प्रयास कर रहा था। डॉली उसके प्रश्न का उत्तर न दे सकी।

जय फिर बोला- 'मैं समझता हूं-आप सोनपुर न जाएंगी।'

'जाना तो था किन्तु।' डॉली के होंठ खुले।

'किन्तु क्या?'

'सोचती हूं-मंजिल न मिली तो?'

'राहें साफ-सुथरी हों और मन में हौसला भी हो तो मंजिल अवश्य मिलती है।'

'राहें अनजानी हैं।'

'तो फिर मेरी सलाह मानिए।'

'वह क्या?'

'लौट चलिए।'

'कहां?'

'उन्हीं पुरानी राहों की ओर।'

'यह-यह असंभव है।'

'असंभव क्यों?'

'इसलिए क्योंकि उन राहों में कांटे हैं। दुखों की चिलचिलाती धूप है और नरक जैसी यातनाएं हैं। जी नहीं पाऊंगी। इससे तो अच्छा है कि यहीं किसी गाड़ी के नीचे आकर...।' कहते-कहते डॉली की आवाज रुंध गई।

'जीवन इतना अर्थहीन तो नहीं।'

'अर्थहीन है जय साहब! जीवन अर्थहीन है।'
Reply
06-08-2020, 11:32 AM,
#5
RE: स्पर्श ( प्रीत की रीत )
डॉली अपनी पीड़ाओं को न दबा सकी और बोली- 'कुछ नहीं रखा जीने में। हर पल दुर्भाग्य का विष पीने से तो बेहतर है कि जीवन का गला घोंट दिया जाए! मिटा दिया जाए उसे।'

'आपका दुर्भाग्य...?'

'यही कि अपनों ने धोखा दिया। पहले हृदय से लगाया और फिर पीठ में छुरा भोंक दिया। बेच डाला मुझे। पशु समझकर सौदा कर दिया मेरा।'

'अ-आप...।'

डॉली सिसक पड़ी। सिसकते हुए बोली- 'मैं पूछती हूं आपसे। मैं पूछती हूं-क्या मुझे अपने ढंग से जीने का अधिकार न था? क्या मैं क्या मैं आपको पशु नजर आती हूं?'

'नहीं डॉलीजी! नहीं।' जय ने तड़पकर कहा 'आप पशु नहीं हैं। संसार की कोई भी नारी पशु नहीं हो सकती और यदि कोई धर्म, कोई संप्रदाय और कोई समाज नारी को पशु समझने की भूल करता है-उसका सौदा करता है तो मैं ऐसे धर्म, समाज और संप्रदाय से घृणा करता हूं।'

डॉली सिसकती रही।

जय ने सहानुभूति से कहा- 'डॉलीजी! आपके इन शब्दों और इन आंसुओं ने मुझसे सब कुछ कह डाला है। मैं जानता हूं-दुर्भाग्य आपको शहर से उठाकर गांव ले गया। वहां कोई अपना होगा-उसने आपको आश्रय दिया और फिर आपका सौदा कर दिया। इस क्षेत्र में ऐसा ही होता है-लोग तो अपनी बेटियों को बेच देते हैं-फिर आप तो पराई थीं और जब ऐसा हुआ तो आप रात के अंधेरे में रामगढ़ से चली आईं। सोचा होगा-दुनिया बहुत बड़ी है-कहीं तो आश्रय मिलेगा। कहीं तो कोई होगा-जिसे अपना कह सकेंगी।'

डॉली की सिसकियां हिचकियों में बदल गईं।

एक पल रुककर जय फिर बोला- 'मत रोइए डॉलीजी! मत रोइए। आइए-मेरे साथ चलिए।'

'न-नहीं।'

'भरोसा कीजिए मुझ पर। यकीन रखिए संसार में अभी मानवता शेष है। आइए-आइए डॉलीजी!' जय ने आग्रह किया।

डॉली के हृदय में द्वंद्व-सा छिड़ गया।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Reply
06-08-2020, 11:32 AM,
#6
RE: स्पर्श ( प्रीत की रीत )
दीना की चौपाल पर महफिल जमी थी। सुबह होने को थी-किन्तु पीने-पिलाने का दौर अभी भी चल रहा था। दीना शराब के नशे में कुछ कहता और यार-दोस्त उसकी बात पर खुलकर कहकहा लगाते। एकाएक अंदर से कोई आया और उसने दीना के कान में कहा- 'काका! यह तो गजब हो गया।'

'क्या हुआ?'

'तुम्हारी भतीजी डॉली...।'

'रो रही होगी।'

'काका! बात रोने की होती तो कुछ न था।'

'अबे! तो कुछ हुआ भी।'

'डॉली घर में नहीं है।'

दीना के सामने विस्फोट-सा गूंज गया। वह कुछ क्षणों तक तो सन्नाटे जैसी स्थिति में बैठा रहा और फिर एकाएक उठकर चिल्लाया- 'यह-यह कैसे हो सकता है?'

'काका! यह बिलकुल सच है। डॉली गांव छोड़ गई है।' दीना तुरंत अंदर गया और थोड़ी देर बाद लौट भी आया। दोस्तों ने कुछ पूछा तो वह दहाड़ें मारकर रो पड़ा। बात जमींदार तक पहुंची। दिन निकलते ही जमींदार का बुलावा आ गया। दीना को जाना पड़ा।

जमींदार ने देखते ही प्रश्न किया- 'क्यों बे! हमारी दुल्हन कहां है?'

'सरकार!'

'सरकार के बच्चे! हमने तुझसे अपनी दुल्हन के बारे में पूछा है।' जमींदार गुर्राए।

दीना उनके पांवों में बैठ गया और रोते-रोते बोला- 'हुजूर! मैं तो लुट गया। बर्बाद हो गया हुजूर! उस कमीनी के लिए मैंने इतना सब किया। उसे अपने घर में शरण दी। उसे सहारा दिया और वह मुझे धोखा देकर चली गई। चली गई हुजूर!'

'कहां चली गई?'

'ईश्वर ही जाने हुजूर! मैं तो उसे पूरे गांव में खोज-खोजकर थक गया हूं।'
Reply
06-08-2020, 11:32 AM,
#7
RE: स्पर्श ( प्रीत की रीत )
जमींदार यह सुनते ही एक झटके से उठ गए और क्रोध से दांत पीसकर बोले- 'तू झूठ बोलता है हरामजादे!'

'सरकार!'

'हरामजादे! तूने हमारी इज्जत मिट्टी में मिला दी। दो कौड़ी का न छोड़ा हमें। अभी थोड़ी देर बाद हमारी बारात सजनी थी। शहर से बीसों यार-दोस्त आने थे, दूल्हा बनना था हमें और तूने हमारे एक-एक अरमान को जलाकर राख कर । दिया। किसी को मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहे हम।'
-
'म-मुझे माफ कर दीजिए हुजूर!'

'नहीं माफ करेंगे हम तुझे। हम तेरी खाल खींचकर उसमें भूसा भर देंगे। हम तुझे इस योग्य न छोड़ेंगे कि तू फिर कोई धोखा दे सके।' इतना कहकर उन्होंने निकट खड़े एक नौकर से कहा 'मंगल! इस साले को इतना मार कि इसकी हड्डियों का सुरमा बन जाए। मर भी जाए तो चिंता मत करना और लाश को फेंक आना।'

'नहीं हुजूर नहीं!' दीना गिड़गिड़ाया।

जबकि मंगल ने उसकी बांह पकड़ी और उसे बलपूर्वक खींचते हुए कमरे से बाहर हो गया।

उसके जाते ही जमींदार बैठ गए और परेशानी की दशा में अपने बालों को नोचने लगे।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

Reply
06-08-2020, 11:33 AM,
#8
RE: स्पर्श ( प्रीत की रीत )
सूरज की पहली-पहली किरणों ने अभी-अभी धरती को स्पर्श किया था। आंगन में ताजी धूप खिली थी और डॉली एक कमरे में खिड़की के सम्मुख खड़ी धूप में मुस्कुराते गुलाब के फूलों को देख रही थी।

शहर की तंग गली में यह एक पुराने ढंग का मकान था जिसे जमींदार साहब ने वर्षों पहले खरीदा था। पैसे की कोई कमी न थी-अत: उन्होंने इसे किराये पर भी न दिया था। कभी गांव से मन ऊब जाता तो वह इस मकान में दो-चार दिन के लिए चले आते। मकान की देखभाल के लिए केवल एक नौकर वहां रहता।
.
किन्तु डॉली इस समय उस मकान के विषय में नहीं-केवल अपने विषय में सोच रही थी। जय का आग्रह मानकर वह यहां चली तो आई थी-किन्तु उलझनों से अभी भी मुक्ति न मिली थी। यूं जय का व्यवहार उसे अच्छा लगा था और उसके मन में अविश्वास की भी कोई भावना न थी किन्तु कठिनाई तो यह थी कि जय उसी जमींदार का बेटा था और यह मकान भी उसी जमींदार का था और डॉली को यहां आना इस प्रकार लग रहा था जैसे वह एक गर्त से निकलकर फिर किसी दूसरी गर्त में आ गिरी हो। उसने तो यह चाहा था कि वह रामगढ़ से दूर चली जाएगी, इतनी दूर कि किसी को उसकी छाया भी न मिलेगी किन्तु उसे क्या पता था कि वह दुर्भाग्य के पंजे से छूटकर एक बार फिर उसी के हाथों में आ जाएगी।

तभी वह चौंकी। जय ने कमरे में आकर कहा- 'लीजिए, चाय लीजिए डॉलीजी!'

डॉली ने कुछ न कहा। उसने पल भर के लिए चेहरा घुमाया और फिर से खिड़की से बाहर देखने लगी। जय ने उसे यों विचारमग्न देखा तो समीप आकर बोला- 'क्या देख रही हैं?'

'इन फूलों को।'

'इनकी हंसी-इनकी मुस्कुराहट?'

'ऊंह-इनका दुर्भाग्य।'

'दुर्भाग्य क्यों?'

'इसलिए क्योंकि इनकी यह हंसी केवल कुछ समय की है। एक दिन दुर्भाग्य की आंधी आएगी और यह पत्ती-पत्ती होकर बिखर जाएंगे।'

'कविता कर रही हैं?'

'नहीं! स्वयं की तुलना कर रही हूं इनसे।'

'किन्तु शायद एक बात आप नहीं जानतीं। रात के पश्चात भोर अवश्य होती है।'

'मैं जानती हूं-मेरे जीवन में भोर कभी न आएगी।'

'भोर तो आ चुकी है।'

'कब?'

'उसी समय जब मैंने आपको देखा था। हालांकि वह अंधेरी रात थी-किन्तु मेरा मन कहता है कि आपके जीवन में फिर वैसा अंधेरा कभी नहीं आएगा।'

'आप!' डॉली चौंक पड़ी।

जय ने कहा- 'जाने दीजिए। चाय ठंडी हो रही है।'

डॉली बैठ गई। जय ने चाय का प्याला उसकी ओर बढ़ा दिया और बोला 'बाथरूम आंगन में है।'

डॉली ने चाय की चुस्की ली और बोली- 'एक प्रार्थना है आपसे।'

'कहिए।'

'मैं यहां से जाना चाहती हूं।'

जय को यह सुनकर आघात-सा लगा। बोला 'शायद भय लग रहा है।'

'भय किससे?'

'मुझसे...! इतना बड़ा मकान है और एक अजनबी व्यक्ति सोचती होंगी...।'

'मुझे आप पर पूरा भरोसा है।'
Reply
06-08-2020, 11:33 AM,
#9
RE: स्पर्श ( प्रीत की रीत )
'भरोसा है तो फिर जाने की बात क्यों?'

'आप समाज को नहीं जानते।'

'आप यही तो कहना चाहती हैं कि लोग क्या कहेंगे?'

'हां।'

'चिंता मत कीजिए। लोगों की जुबान मैं बंद कर दूंगा।' जय ने कहा- 'यह कहकर कि...।'

'न-नहीं जय साहब!' डॉली ने कहा और एक झटके से उठ गई।

जय ने देखा-खिड़की से छनकर आती धूप में उसका मुख सोने की भांति दमक रहा था। डॉली के कंधों पर फैले बाल तो इतने सुंदर थे कि उनके आगे घटाओं का सौंदर्य भी फीका लगता था।

वह कुछ क्षणों तक तो डॉली के इस सौंदर्य को निहारता रहा और फिर बोला- 'आप शायद बुरा मान गईं।'

'जय साहब! आप नहीं जानते कि...।'

'मैं जानता हूं-मैंने यह सब कहकर अपराध किया है। अपराध इसलिए क्योंकि आपके मन को टटोला भी नहीं और अपने मन की बात कह बैठा। हो सकता है-आपने यह भी सोचा हो कि मैं आपकी विवशताओं से खेलने का प्रयास कर रहा हूं किन्तु विश्वास कीजिए-यह सत्य नहीं है। सच्चाई यह है कि आपको भी मंजिल की तलाश
थी और मुझे भी। मैंने तो सोचा था इस प्रकार आपको भी अपनी मंजिल मिल जाएगी और मुझे भी। आप तो जानती हैं-जीवन के लंबे रास्ते यूं भी अकेले नहीं कटते। इस सफर में किसी-न-किसी साथी का होना जरूरी होता है किन्तु यदि मैं आपके योग्य नहीं तो!

' 'ऐ-ऐसा न कहिए जय साहब!' डॉली ने चेहरा घुमा लिया और तड़पकर बोली- 'आप तो देवता हैं। आप तो इतने महान हैं कि मैं आपकी महानता को कोई नाम भी नहीं दे सकती।'

'फिर क्या बात है?'

डॉली इस प्रश्न पर मौन रही।
Reply
06-08-2020, 11:33 AM,
#10
RE: स्पर्श ( प्रीत की रीत )
'फिर क्या बात है?'

डॉली इस प्रश्न पर मौन रही।

जय फिर बोला- 'बताइए न फिर आप मुझसे दूर क्यों जाना चाहती हैं?'

'अपने दुर्भाग्य के कारण।' डॉली बोली- 'मैं नहीं चाहती कि मेरे दुर्भाग्य की छाया आप पर भी पड़े।'

'और यदि मैं यह कहूं कि आपका मुझसे मिलना मात्र एक संयोग ही नहीं मेरा सौभाग्य है तो?'

'फिर भी मैं चाहूंगी कि आप मुझे भूल जाएं।

आप तो जानते ही हैं कि रामगढ़ यहां से दूर नहीं। उन लोगों को जब पता चलेगा कि मैं यहां हूं तो।' 'तो यह बात है।' जय की आंखें सोचने वाले अंदाज में सिकुड़ गईं। एक पल मौन रहकर वह बोला- 'फिर तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं। रामगढ़ में ऐसा कोई नहीं जो हमारे विरुद्ध जुबान भी खोल सके।'

तभी बाहर से नौकर की आवाज सुनाई पड़ी 'छोटे मालिक! स्नान का पानी रख दिया है।'

'ठीक है हरिया!' जय ने कहा। इसके पश्चात वह डॉली से बोला- 'अब आप स्नान कर लीजिए और हां, मैं एक घंटे के लिए रामगढ़ जाऊंगा। बात यह है कि पापा के दिमाग में कुछ कमी आ गई है। सुना है वो शादी कर रहे हैं-यूं मुझे उनके इस निर्णय से कोई दिक्कत नहीं। मैं तो पिछले पांच वर्षों से रुद्रपुर रहता हूं। वहीं पढ़ाई की और वहीं बिजनेस भी शुरू कर दिया। यूं समझिए पापा के व्यक्तिगत जीवन से मेरा कोई लेना-देना नहीं। फिर भी साठ वर्ष की आयु में शादी-यह मुझे पसंद नहीं। मैं उन्हें समझाने का प्रयास करूंगा।'

डॉली पत्ते की भांति कांप गई।

'जय फिर बोला- 'मैंने यह भी निर्णय लिया है कि मैं आपको लेकर आज ही रुद्रपुर चला जाऊंगा। न-न-मेरे इस निर्णय में पापा की स्वीकृति-अस्वीकृति कोई बाधा न बनेगी।'

'ल-लेकिन जय साहब!'

'ऊं!' जय ने अनजाने में ही डॉली के होंठों पर अपनी हथेली रख दी और बोला- 'अब बातें खत्म। अब आप स्नान करके आराम कीजिए। मेरे लौटने तक हरिया खाना बना देगा।'

डॉली चाहकर भी कुछ न कह सकी किन्तु न जाने क्यों-उसकी आंखों में आंसुओं की बूंदें झिलमिला उठीं।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
Reply


Possibly Related Threads…
Thread Author Replies Views Last Post
  Raj sharma stories चूतो का मेला sexstories 201 3,296,118 02-09-2024, 12:46 PM
Last Post: lovelylover
  Mera Nikah Meri Kajin Ke Saath desiaks 61 521,875 12-09-2023, 01:46 PM
Last Post: aamirhydkhan
Thumbs Up Desi Porn Stories नेहा और उसका शैतान दिमाग desiaks 94 1,149,584 11-29-2023, 07:42 AM
Last Post: Ranu
Star Antarvasna xi - झूठी शादी और सच्ची हवस desiaks 54 871,000 11-13-2023, 03:20 PM
Last Post: Harish68
Thumbs Up Hindi Antarvasna - एक कायर भाई desiaks 134 1,540,414 11-12-2023, 02:58 PM
Last Post: Harish68
Star Maa Sex Kahani मॉम की परीक्षा में पास desiaks 133 1,985,345 10-16-2023, 02:05 AM
Last Post: Gandkadeewana
Thumbs Up Maa Sex Story आग्याकारी माँ desiaks 156 2,794,018 10-15-2023, 05:39 PM
Last Post: Gandkadeewana
Star Hindi Porn Stories हाय रे ज़ालिम sexstories 932 13,504,856 10-14-2023, 04:20 PM
Last Post: Gandkadeewana
Lightbulb Vasna Sex Kahani घरेलू चुते और मोटे लंड desiaks 112 3,822,071 10-14-2023, 04:03 PM
Last Post: Gandkadeewana
  पड़ोस वाले अंकल ने मेरे सामने मेरी कुवारी desiaks 7 265,835 10-14-2023, 03:59 PM
Last Post: Gandkadeewana



Users browsing this thread: 1 Guest(s)