antervasna चीख उठा हिमालय
03-25-2020, 12:34 PM,
#3
RE: antervasna चीख उठा हिमालय
समुद्र में अपने पिता की लाश को तलाश करता वतन सिंगही से टकरा गया । सिंगही ने वतन की कहानी सुनी तो जाना कि एक दिन वतन दुनिया के लिए गर्व की चीज बनेगा । बस---सिंगही ने अपना शिष्य वना लिया उसे ।


सिंगहीँ ने उसे इतना कुछ सिखाया, जितना यह स्वयं भी नहीं जानता था ।


विजय, विकास इत्यादि के विरूद्ध सिंगहीँ ने वतन के दिलो दिमाग मैं जहर भरा था ।


वड़े गर्व के साथ सिगहीँ नै विकास से कहा----"'बचकर रहना विकास मेरा शेर मैदान में आ रहा है ।"


और-वतन मैदान में अाया ।


सिगहीँ ने वतन को वैज्ञानिक भी तो बना दिया था । उसी वैज्ञानिक दिमाग से वतन ने समुंद्र से नकली सोना बना लिया । ऐसा सोना कि बड़े से बड़ा घुरन्धर भी असली और नकली के फर्क को नहीं पकड्र सकता था ।


बहुत ही शान्तिपूवंक ढंग से एक गहरी साजिश कै द्वारा वतन ने अमेरिका का सारा गोल्ड अपने कब्जे में कर लिया और अमेरिका के बाजार मैं फैला दिया अपना नकली सोना ।


इसके बाद----सारीं दुनिया के सामने वतन ने घोषणा कर दी कि अमेरिका के पास जितनी भी गोल्ड है सब नकली है । इस तरह वतन ने अमेरिका की अर्थ-व्यवस्था, भंग कर दी । अन्य देशों ने अमेरिका से व्यापार बन्द कर दिया ।


विश्व के बाजार में डालर की कीमत गिर गई ।


उधर वतन और विजय के बीच चैलेंज हो गया था कि एक महीने के अंदर वतन चमन का राजा बन जाएगा या नहीं । वतन का कहना या कि वह एक महीने के अन्दर चमन का राजा वन जाएगा

विजय ने कहा था कि इस अवधि के अन्दर वह उसे तो क्या, उसके बाप को भी चमन का राजा नहीं बनने देगा । फिर अमेरिका से माइक ने वतन के खिलाफ विजय से मदद मांगी ।


विजय तैयार हो गया ।


इधर…अलफांसे , पिशाच, बिकास और धनुषटंकार ने मिलकर वतन को घेरने की योजना बनाई ।


दुनिया के महान जासूस ,चारों तरफ से वतन को घेरने के लिये निकल पडे़ । उधर सिंगही विशव-युद्ध कराने की योजना वना रहा था । सिंगही की उस हिंसात्मक योजना के विषय में वतन को कोई जानकारी नहीं थी ।



हिंसा से वेहद घृणा थी वतन को-- तभी तो तब जबकि उसे सिंगही की खतरनाक योजना के बारे में पता लगा तो गुरु के ही खिलाफ़ हो गया वह । उसने सिंगही का अडडा नष्ट कर डाला । जो काम विजय, विकास इत्यादि जासूसों का था, वह वतन ने क्रिया ।


अन्त में अपनी जान बचाकर भागना पड़ा सिंगही को ।


विजय, विकास, अलफांसे, पिशाच के साथ माइक और हैरी को भी वतन ने कैद कर रखा था ।


फिर, वतन ने हैरी और माइक को माध्यम से अमेरिका से एक सौदा क्रिया । सौदा यह था कि या तो अमेरिका चमन" को अाजाद कर दे अन्यथा वह अमेरिका का सारा सोना नष्ट कर देगा । जैकी को मालूम था कि सिंगही के रूप में दुनिया के ऊपर मंडराते हुए एक भयानक खतरे को वतन ने किस तरह समाप्त किया है ।


जबकी यह यह भी …जानता था कि अगर ¸ उसके देश ने वतन की बात न मानी तो दुनिया के नक्शे पर अमेरिका नाम की कोई जगह नहीं होगी ।


फिर-वतन ने दुनिया पर एक वहुत बड़ा एहसान भी किया था ।


अमेरिका को वतन के समक्ष झुकना ही पडा । वतन के कब्जे से अमेरिका ने अपना सारा सोना लेकर चमन को आजाद कर दिया ।।।

सबसे पहले अमेरिका ले ही चमन को एक आजाद देश के रूप में मान्यता दी ।


और----- और आज उसी वतन का राजतिलक होने जा रहा था ।

नौ जनवरी की रात को विजय , विकास इत्यादि के साथ ही वतन राष्ट्रपति भवन में सोया था ।


मगर दस तारीख की सुबह जब वे सोकर उठे तो न राष्ट्रपति भवन में वतन था और न ही अपोलो ।


अपोलो वतन का वफादार बकरा ।


" अबे !" वतन के खाली बिस्तर को धूरता हुआ वागारोफ चहका ---" ये कहां चला गया चटनी का ?"
और----- और आज उसी वतन का राजतिलक होने जा रहा था ।

नौ जनवरी की रात को विजय , विकास इत्यादि के साथ ही वतन राष्ट्रपति भवन में सोया था ।


मगर दस तारीख की सुबह जब वे सोकर उठे तो न राष्ट्रपति भवन में वतन था और न ही अपोलो ।


अपोलो वतन का वफादार बकरा ।


" अबे !" वतन के खाली बिस्तर को धूरता हुआ वागारोफ चहका ---" ये कहां चला गया चटनी का ?"


चकरांए सभी थे ।


विजय ने कहा----"'मुझें लगता है चचा, कि शकरकन्दी खाने चला गया-----. ।”


"चुप वे चटनी के!" विजय 'की' बात पूरी होने से पहले ही बागरोफ गुर्राया---""चोंच बन्द रख, वरना चिड्री का पंजा बना दूंगा !"


इससे पहले कि विजय कुछ कहे, बिकास बोला-----"अपोलो भी नहीं है ।"


"अबे उस बकरे का क्या अचार डालेगा छिनाल के पूत" -- वागारोफ गुर्राया-;-"सोचना चाहिए, उस चटनी के बारे में ।"


"'देखो चचा" विकास ने कहा---"'मां को गाली..."


"अबे चुप हरामी के पिल्ले ।"


…"चचा!" अलफांसे ने कहा---" तुम इतनी तेजी से विना कोमा-विराम के बात करते हो कि कुछ समझने का तो मौका ही नहीं मिलता ।"


" देख वे 'अन्तर्राष्टीय लिफाफे ।" उस पर तो चढ़ ही दौड़ा बागारोफ---" तेरे टिकट पर मोहर लगा दी तो किसी पोस्ट बॉक्स में पड़ा सड़ता ही रहेगा ।"


और पिचास सोच रहा था कि कैसे विचित्र आदमियों में फंस गया वह वक्त पड़ने पर ये सब एक से एक खतरनाक नजर अाते हैं लेकिन...अगर इन्हें कोई इस वक्त देखे तो-तो कैसे बेवकूफ लगते हैं? वतन के गायब होने पर वे 'चर्चा तो का रहे थे किंतु पिचाशनाथ को उनकी किसी भी बात में कोई गम्भीरता नजर नहीं आई । वे यूं ही बातें करते रहे मगर...


धनुषटंकार' ने उनकी बातों में कोई दिलचस्पी नहीं ती थी ।

वह तो चुपचाप कमरे'से निकल गया था ।
Reply


Messages In This Thread
RE: antervasna चीख उठा हिमालय - by sexstories - 03-25-2020, 12:34 PM

Possibly Related Threads…
Thread Author Replies Views Last Post
  Raj sharma stories चूतो का मेला sexstories 201 3,487,379 02-09-2024, 12:46 PM
Last Post: lovelylover
  Mera Nikah Meri Kajin Ke Saath desiaks 61 542,885 12-09-2023, 01:46 PM
Last Post: aamirhydkhan
Thumbs Up Desi Porn Stories नेहा और उसका शैतान दिमाग desiaks 94 1,226,339 11-29-2023, 07:42 AM
Last Post: Ranu
Star Antarvasna xi - झूठी शादी और सच्ची हवस desiaks 54 927,500 11-13-2023, 03:20 PM
Last Post: Harish68
Thumbs Up Hindi Antarvasna - एक कायर भाई desiaks 134 1,646,002 11-12-2023, 02:58 PM
Last Post: Harish68
Star Maa Sex Kahani मॉम की परीक्षा में पास desiaks 133 2,073,919 10-16-2023, 02:05 AM
Last Post: Gandkadeewana
Thumbs Up Maa Sex Story आग्याकारी माँ desiaks 156 2,939,603 10-15-2023, 05:39 PM
Last Post: Gandkadeewana
Star Hindi Porn Stories हाय रे ज़ालिम sexstories 932 14,019,286 10-14-2023, 04:20 PM
Last Post: Gandkadeewana
Lightbulb Vasna Sex Kahani घरेलू चुते और मोटे लंड desiaks 112 4,017,861 10-14-2023, 04:03 PM
Last Post: Gandkadeewana
  पड़ोस वाले अंकल ने मेरे सामने मेरी कुवारी desiaks 7 283,596 10-14-2023, 03:59 PM
Last Post: Gandkadeewana



Users browsing this thread: 1 Guest(s)