antervasna चीख उठा हिमालय
03-25-2020, 12:43 PM,
#22
RE: antervasna चीख उठा हिमालय
वतन ने पढा, पढकर जबाव दिया-----"अभी तो बताने का वक्त नहीं है । यहीं रहोगे तो सब कुछ अपनी आंखों से देख लोगे । अाओ चलें ! फिलहाल दरबार का समय हो रहा है । बाकी बाते दरबार के बाद करेंगे ।" कहने के साथ ही वतन अपनी छड़ी संभालकर उठ खड़ा हुआ ।


तभी धनुषटंकार ने एक हाथ उठाकर उसे एक मिनट रुकने का इशारा किया । "


" बोलो ।" वतन मुस्कुराया-" क्या पुछना चाहते हो ?"



धनुषटंकार जल्दी-जल्दी डायरी में कुछ लिख रहा था। वतन को कुछ ही देर इन्तजार करना पड़ा कि धनुषटकरर को जो लिखना था, यह लिखकर उसके हाथ में डायरी पकड़ा दी । वतन ने उसे अपने होंठों पर मुस्कान लिए पड़ना शुरू किया, पर पूरा पड़ते-पड़ते उसके होंठों मुस्कान गायब हो गई । मस्तक पर एकमात्र बल उभर आया । उसने उस इबारत को पढा, लिखा था--पिछली बार जब हम सब यहां से गए थे तो किसी ने भी तुम्हारे हाथ में कभी कोई छड्री नहीं देखी थी भैया, लेकिन इस बार देख रहा हूं अाप इस छडी को एक मिनट के लिए भी खुद से जुदा नहीं कर रहे हैं । जिस तरह बेदाग सफेद कपडे और ये काला चश्मा आपकी प्रिय है उसी तरह इस बार यह छडी भी लग रही है । क्या मैं इस लायक हूं कि इस छडी के बारे में कुछ जान सकू ?"



धनुषटकार ने देखा-इबारत को दोबारा पढ़ने के बाद वतन के मस्तक पर पडा़ बल और ज्यादा गहरा हो गया । उसने धनुषटंकार की तरफ देखा, फिर उसके होंठों से एक अत्यन्त ही गम्भीर स्वर निकला----"छड़ी के बारे में जाऩना चाहते हो--------देखो ।"


कहने के साथ ही उसने छडी को ऊपर उठाकर एक हाथ से उसका उपरी हैंडिल पकडा ।


फिर-----एक तेज झटका दिया।


ठीक इस तरह, जैसे क्रिसी म्यान में से तलवार निकले । छड़ी के अन्दर से मुगदर निकल आया हडिडयों का बना मुगदर । वह मुगदर अभी तक खुन से सराबोर था । हडिडयों के बने मुगदर पर लगा खून सूखकर काला पढ़ चुका था । धनुषटंकार अभी अवाक-सा को देख ही रहा था


कि वतन की आवाज ने उसकी तद्रा भग की ।


वह कह रहा था----"इसे पहचाना मौण्टो यह मेरी माँ और बहन की' हुहिड़यों का बना वही मुगदऱ है जिसे विकास ने बनाया था । जिसके वार सहता-सहता कमीना मैग्लीन मर गया । ये इस पर लगा खून देख रहे हो न…ये मेग्लीन का खून है ये मुगदर कभी नहीं धुलेगा मोण्टों, कभी नहीँ ! अपनी मा आर बहन की इन. हडिडयो को कभी साफ नहीं करूंगा मैं, मैंने कसम खाई है कि हर जुल्मों के खून का कुछ-न्-कुछ अंश इस हडिडयों पर, जरूर लगेगा । इसे हमेशा अपने साथ रखूंगा मैं -- हमेशा ।"


धनुषटंकार के जिस्म का रीयां रोयां खडा हो गया ।


आगे कुछ पूछने के लिए उसे जैसे कोई प्रश्न ही न मिला ।।


वतन ने खुद को -संभाला, मुगदर को छड्री-रूपी म्यान में रखा और बेला---"आओ दरबार में चलें ।"


धनुषटंकार ने ऐक नजर छड़ी को देखा, फिर चुपचाप वतन क पीछेे चल दिया । अपोलो वतन से आगे अपने गले में पड़ी घण्टियां बजाता चला जा रहा था । धण्टियों की वह आवाज वतन के आगमन का प्रतीक था ।
दरबार में प्रविष्ट होते ही धनुषटंकार की खोपड़ी सनसना कर रह ग ई ।




दरबार में अन्य जो-विशेष बातें थीं, वे तो थी हो, किंतु वह - चीज जिसने धनुषटंकार क्रो चकरा दिया था----------वह थी---फलवाली वह वुढिया , जिसे वतन दादी मां कहा करता था । वह दरबार के सर्वोच्च सिंहासन पर विराजमान थी ।




मस्तक पर वही ताज जो वतन ने उसे पहनाया था ।



धनुषटंकार के दिमाग में विचार-उभरा-पह बुढ़िया तो मर गई धी, उसकी तो जलती चिता भी सबने देखी है फिर ..... फिर क्या चक्कर है हैं फ़लवाली बूढी दादी मां इस सिंहासन् पर कैसे धनुषटंकार का दिमाग| बुरी तरह चकरा रहा था ।




उस पर रहा न गया तो झपटकर वह वतन के कधो पर चढ़ गया । फिर सांकेतिक भाषा में उसने वतन से उस बुढिया कें बारे में पूछा । तब-जबकि वतन उसका इरादा समझा हंस पड़ा था । दरबार के कोने कोने में उसकी खिलखिलाहट गूंज उठी ।।


धनुषटंकार आश्चर्य के साथ उसे देखने लगा । पहली बार उसने वतन को इस तरह खुलकर हंसते देखा था । न सिर्फ उसने ही बल्कि दरबार में मौजूद हर इन्सान-ने वतन को जिन्दगी में पहली बार इस कदर हंसते देखा था ।



सारा दरबार उसकी हंसी की आवाज से गूंज रहा था । कुछ देर बाद अपनी हंसी को काबू में करके वतन बोला…"विकास जैसे जासूस का शिष्य होकर तुम धोखा खा गए मोण्टो । अब तो मानना पडेगा कि चमन के संग तराश दुनिया में बेमिसाल है ।"




धनुषट'कार ने इशारे से पूछा -"क्या मतलब ?”



…"जरा दादी मां को करीब से जाकर देखो । मतलब तुम्हें खुद पता लग जाएगा ।" वतन कह रहा था…"ये दादी मां नहीं, उनका स्टैच्यू है । चमन के ही एक संगतराश ने इसे तैयार किया है । जब वह सगतराश इसे लेकर दरबार में पहुंचा तो हम सहित दरबार में मौजूद हर इन्सान की मनोदशा बैसी ही थी जैसी कि इस वक्त तुम्हारी है । सचमुच दूर से देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि सचमुच की दादी मां नहीं बल्कि स्टैच्यू हैं । जैसा कि तुम जानते हो मोण्टो, चमन पर असती हुकूमत इन्हीं की है, मैं इनका प्रतिनिधि हूं ।" यह सव कहता हुआ वतन उस सिंहासन के बराबर ही मौजूद अपने सिंहासन पर बैठ रहा था ।



वतन का सिंहासन फलवाली बूढ़ी मा से कुछ नीचा था । सिंहासन पर बैठने का संकेत था । धनुषटंकार उस दूसरे सिंहासन पर बैठ गया ।




बैठने के बाद पहली बार उसने दरबार को ध्यान से देखा ।



अभी तक दरबार में अाने के बाद उसने देखा ही क्या था? दादी मां के स्टैव्यू के अलावा वह कुछ भी तो नहीं देख सका था, अब…दरबार की स्थिति को भरपूर नजर से देखा ।



बेहद खूवसूरती से सजा दरबार ।


बेशकीमती झालरें । हाँल की छत से लटके फानूस ! दाईं तरफ कतार में कई रंग की बर्दी पहने सशस्त्र सेनिक सावधानी की मुद्रा में खडे़ थे । उन कतारों के अागे एक कतार कुर्सियों की भी पड़ी थी ।


उन पर बैठे उच्च सेनिक अधिकारी ।



बाई तरफ-सफेद वर्दी में और जल सेनिर्कों की कतारे,



कतारों के अागे कुर्सियोॉ पर दोनों सेनाओं के अधिकारी । सिंहासन
के ठीक नीचे कपडों में बैठे कुछ व्यक्ति । उनके बैठने का स्थान और तरीका ही बता रहा था कि इस दरबार में उन्हें सम्मानित स्थान _प्राप्त है ।



सिंहासन के ठीक सामने कुछ कुर्सियां पड़ी थी ।



उन पर चमन के साधारण नागरिकों को बड़े सम्मान के साथ बैठाया गया था ।
-"अब दरबार की कार्यवाही प्रारम्भ की जाए ।"



इन शब्दों के साथ वतन अपने सिंहासन से खड़ा हो गया । साथ ही दरबार में बैठा हर व्यक्ति खडा हो गया । वतन अपने करीबी यानी दादी मां के सिंहासन के करीब पहुंचा और बडी श्रद्धा से हाथ जोडकर नतमस्तक होता हुआ बोला-"तुम्हारा बच्चा, तुम्हें साक्षी मानकर, तुम्हारे दरबार की कार्यवाही शुरु करता है ।"




सभी दादी मा के समक्ष नतमस्तक हो गए ।



फिर दादी मां' की स्तुति की गई…ऐसे, जैसे वह कोई देबी रही हो ।



स्तुति के बाद…




सभी ने अपनी-अपनी रिपोर्ट वतन को देनी शुरु की ।


सिंहासन के ठीक नीचे सादे वस्त्रों में जो लोग बैठे हुए थे, धनुषटंकार ने जब उनकी रिपोर्ट सुनी तो उसने जाना ये चमन के गुप्तचर विभागों से सम्बन्धित हैं ।



दरबार की सम्पूर्ण कार्यवाही को धनुषटकार भी चुपचाप सुनता रहा ।



हा, इस सारी कार्यवाही के बीच उसने यह जान लिया कि वतन ने चमन का शासन बेहद निपुणता के साथ चला रखा है सेनिक अधिकारियों और जासूसों की रिपोर्ट लेने के बाद उसने चमन के नागरिकों की शिकायतें सुनकर उनका समाधान क्रिया ।।



सबसे अन्त में दरबार में कुछ पेटियां खोली गई ।


परन्तु वे सब खाली ही निकली ।


अंतिम पेटी की सील तोड़कर यह देखने पर कि वह भी खाली है, पेटियाँ खोलने बाला मुलाजिम बोला----" ये सारी पेटियों आज भी खाली हैं महाराज ।" एक पल चुप रहकर वतन ने कहा----"' विभिन्न स्थानों पर ये पेटियों इसलिए रखी जाती है कि चमनके किसी भी निवासी क्रो हमसे यानी चमन के वर्तमान शासन से किसी तरह की शिकायत हो अथवा किसी भी विषय से सम्बन्धित कोई ऐसी शिकायत हो जिसे कोई अपने नाम के साथ किसी वज़ह से हम तक न पहुचाता हौ, यह शिकायत इसमें लिखकर डाली जा सकतती हैं । अावश्यक नहीं कि शिकायतकर्ता अपना नाम भी लिखे ।



" इसमें किसी भी शिकायती पत्र का न पाया जाना इस बात का द्योतक है महाराज,कि चमन के किसी नागरिक को ऐसी कोई शिकायत नहीं है जिसको अाप तक पहुंचाने के लिए किसी को अपना नाम छुपाने की जरूरत पड़े ।"
"अगर ऐसा है तो शायद हम दुनिया के सबसे खुशनसीब शासक हैं ।" वतन ने कहा---"लेकिन आवश्यक नहीं कि शिकायत-पत्र के न होने का यही कारण हो ! इसका एक और कारण भी हो सकता है, और वह यह कि इन पेटियों का अभी चमन में व्यापक प्रचार न हुआ हो । "


--"ऐसी बात नहीं है महाराज ! इन पेटियों के बारे में चमन का हर नागरिक जानता है ।" मुलाजिम ने बताया ।



--"फिर भी ।" वतन ने कहा----"इन पेटियों का प्रचार बढ़ाया जाए । हम नहीं चाहते कि हमारे शासन से कोई घुटता रहे ।"



" जो आज्ञा !" यह कह कर मुलाजिम नतमस्तक हो गया ।



इस तरह दरबार बरखास्त हुआ।


दोपहर के भोजन के बाद वतन ने धनुषटंकार को अराम की सलाह दी, उसने यह भी कहा बह उस दरबार की कार्यवाही के बाद उसे अपनी विशेष प्रयोगशाला दिखायेगा । वह प्रयोगशाला जिसमें दरबार की कार्यवाही के वाद वह ज्यादातर वक्त गुजारा करता है, जिसमें उसने ब्रह्मांड से आवाज कैच करने वाला यन्त्र बनाया है ।



धनुषटंकार ने तो जिद की थी कि वह आज ही उस प्रयोगशाला में घूमना और उस यन्त्र को देखना चाहता है । किंतु न जाने क्यों वतन धनुषटंकार की यह ,जिद टाल गया ।।




धनुषटंकार आराम से राष्ट्रपति भवन के उस कमरे में सो गया जिसमें उसके रहने का प्रबन्थ किया गया था । उसका अपना ख्याल था कि वतन और अपोलो प्रयोगशाला में चले गए हैं । वह शाम को पांच बजे उठा-उठते ही उसने देखा कि राष्ट्रपति भवन का एक मुलाजिम उसकी सेवा हेतु हाथ बांधे खड़ा हैं । उसने एक कागज पर लिखकर उसे दिया---" भैया कहां हैं ।"



" प्रयोगशाला में ।" कागज पढने के बाद मुलाजिम ने संक्षिप्त-सा उत्तर दिया ।




….."प्रयोगशाला कहां है ।" धनुषटंकार ने लिखकर पूछा…"मुझे भी वहीं ले चलो ।"

…"क्षमा कीजिए ।" मुलाजिम का जवाब-----" इस वक्त महाराज अपने प्रयोगशाला में व्यस्त होंगे । किसी को भी वहाँ जाने की इज्जत नहीं हैं ।"



अभी धनुषर्टकार अपनी डायरी पर कुछ और लिखने के लिए उंगलियों में दबे पेन को सीधा कर ही रहा था कि एकाएक राष्ट्रपति भवन में धण्टियों की मधुर आवाज गूंज उठी ।



मुलाजिम ने एकदम कहा-महाराज़ अा गए ।"




उसका वाक्य पूरा होते ही कमरे में प्रविष्ट हुअा--अपोलो ।
Reply


Messages In This Thread
RE: antervasna चीख उठा हिमालय - by sexstories - 03-25-2020, 12:43 PM

Possibly Related Threads…
Thread Author Replies Views Last Post
  Raj sharma stories चूतो का मेला sexstories 201 3,295,932 02-09-2024, 12:46 PM
Last Post: lovelylover
  Mera Nikah Meri Kajin Ke Saath desiaks 61 521,855 12-09-2023, 01:46 PM
Last Post: aamirhydkhan
Thumbs Up Desi Porn Stories नेहा और उसका शैतान दिमाग desiaks 94 1,149,521 11-29-2023, 07:42 AM
Last Post: Ranu
Star Antarvasna xi - झूठी शादी और सच्ची हवस desiaks 54 870,932 11-13-2023, 03:20 PM
Last Post: Harish68
Thumbs Up Hindi Antarvasna - एक कायर भाई desiaks 134 1,540,329 11-12-2023, 02:58 PM
Last Post: Harish68
Star Maa Sex Kahani मॉम की परीक्षा में पास desiaks 133 1,985,280 10-16-2023, 02:05 AM
Last Post: Gandkadeewana
Thumbs Up Maa Sex Story आग्याकारी माँ desiaks 156 2,793,883 10-15-2023, 05:39 PM
Last Post: Gandkadeewana
Star Hindi Porn Stories हाय रे ज़ालिम sexstories 932 13,504,413 10-14-2023, 04:20 PM
Last Post: Gandkadeewana
Lightbulb Vasna Sex Kahani घरेलू चुते और मोटे लंड desiaks 112 3,821,875 10-14-2023, 04:03 PM
Last Post: Gandkadeewana
  पड़ोस वाले अंकल ने मेरे सामने मेरी कुवारी desiaks 7 265,816 10-14-2023, 03:59 PM
Last Post: Gandkadeewana



Users browsing this thread: 1 Guest(s)