XXX Hindi Kahani अलफांसे की शादी
05-22-2020, 03:05 PM,
#35
RE: XXX Hindi Kahani अलफांसे की शादी
“काफी टॉर्चर के बाद उसने बताया कि अन्तरिक्ष में पृथ्वी के चारों तरफ एक ऐसा उपग्रह निर्धारित कक्षा में चक्कर लगा रहा है, जिसका केवल एक ही काम है, कोहिनूर पर नजर रखना—यह उपग्रह ब्रिटेन ने गुप्त रूप से पांच साल पहले अन्तरिक्ष में भेजा था, उसमें कोई मानव नही हैं—पृथ्वी पर एक कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से उसे कण्ट्रोल किया जाता है और उसके द्वारा भेजे गए संकेतों को कैच किया जाता है और तुम दोनों को यह जानकर हैरत होगी प्यारो कि वह कण्ट्रोल रूम ग्रार्डनर की कोठी में ही कहीं है।”
“ये आप क्या कह रहे हैं सर?”
विजय ने कहा— “अंधेरा होते ही गार्डनर को डाउट हुआ कि कहीं कोई शादी के धूम-धड़ाके का लाभ उठाकर कोहिनूर तक तो नहीं पहुंचना चाहता है, इसीलिए उसने ग्राडवे को कण्ट्रोल रूम से रिपोर्ट लेने का आदेश दिया था—क्योंकि अगर कोई व्यक्ति कोहिनूर तक पहुंचना चाहेगा तो उपग्रह फौरन ही कण्ट्रोल रूम में उसकी सूचना भेज देगा।”
“उफ्फ, कोहिनूर की हिफाजत के लिए ब्रिटिश सरकार इतना खर्च कर रही है?”
“वे अंग्रेज हैं प्यारे और जिस जाति में जो गुण हैं, उसकी तारीफ तो करनी ही होगी-अंग्रेज जाति में ये विशेषता है कि वे चीज की कद्र उसके महत्व के बराबर करना जानते हैं—वे हम, यानी भारतीयों जैसे, नहीं, जो अनमोल वस्तुओं की न तो कद्र करते हैं, न् ही ठीक से उनका रख-रखाव करना जानते हैं, सारी दुनिया में कोहिनूर केवल एक ही है, वह बिकाऊ नहीं है और जो चीज बिकाऊ नहीं होती उसकी कोई कीमत ही क्या आंक सकता है—वह अनमोल होती है—कोहिनूर एक शान है, जिसके पास वह है, उसे दुनिया का सबसे धनवान राष्ट्र कहा जा सकता है और इस बात को ब्रिटिश समझते हैं—इसीलिए कोहिनूर का महत्व भी जानते हैं वे—तभी तो इतना खर्चा वहन करके उसे हिफाजत से रखते हैं।”
“कोहिनूर हमारा है गुरु!” विकास कह उठा।
“हमारे से मतलब?”
“भारत का, एक प्रकार से कोहिनूर को यहां से चुराकर ले गए हैं अंग्रेज!”
विजय के होंठों पर बड़ी ही फीकी-सी मुस्कान उभर आई, बोला—
“हम भारतीयों में सबसे बड़ी कमी यही है, जब सांप आता है और काटता है तब हम सो रहे होते हैं और लाठी उठाकर तब लकीर पीटने लगते हैं जब सांप निकल जाता है। हमेशा यही होता है विकास, हम अपनी प्राचीन संस्कृति और उन ग्रन्थों की रक्षा तो कर नहीं सके जिनमें अथाह ज्ञान का भंडार भरा पड़ा। और जब विदेशी उसी ज्ञान के आधार पर कोई नया आविष्कार करते हैं तो हम कहते फिरते हैं कि यह आविष्कार तो भारतीय ग्रंथों की देन है—‘जूडो-कराटे’ की आर्ट को आज जापानी माना जाता है, सचमुच जापान ने ही इस आर्ट को विकसित किया, इसका प्रसार किया तो आज हम कहते हैं कि यह जापानी नहीं भारतीय आर्ट है,नए-नए तर्क देते हैं हम—इतिहासकार तरह-तरह से प्रमाण निकालकर लाते है—इनसे कोई पूछे, जनाब आप तब कहां थे जब जूडो-कराटे को कोई जानता तक नहीं था—कभी हमें सोने की चिड़िया कहा जाता था, आज न सोना है—न चिड़िया, कमी किसकी है? हमारी, भले ही दूसरों पर दोषारोपण करके हम अपनी कमियों को छुपाने की कोशिश करें मगर हकीकत, हकीकत ही रहेगी—दरअसल तब ह्मने अपने सोने की चिड़िया होने का महत्व नहीं समझा था— वैसे ही कोहिनूर के साथ हुआ, तब हमने उसके महत्व को समझा नहीं था और आज रोते हैं कि कोहिनूर हमारा है।”
“क्या किसी की कोई वस्तु चोर के चुरा लेने से चोर की हो जाती है गुरु!”
“क्षमा कीजिएगा सर!” ब्लैक ब्वॉय बीच में टपका—“मुझे लग रहा है कि आप लोग भटक गए हैं, बात ग्राडवे और उसके कत्ल की चल रही थी।”
“वैरी गुड प्यारे काले लड़के, पटरी पर लाकर पटकने के लिए धन्यवाद—हां तो दिलजले, हम बता रहे थे कि ग्राडवे से हमें ‘कंट्रोल रूम’ के बारे में पता लगा और इससे आगे वह हमें कोई जानकारी नहीं दे सका—शायद उस बेचारे को ही जानकारी नहीं थी, अब तुम समझ ही सकते हो कि अपनी इतनी हरकत के बाद हमारे लिए उसका क्रिया-कर्म करना मजबूरी हो गई थी।”
“लेकिन सर, आपने इतना रिस्क उठाकर उसकी लाश को गार्डनर की कोठी के लॉन में क्यों पहुंचाया?”
“लूमड़ भाई को समझाने के लिए कि हम सब समझ गए हैं!”
“ओह!” ब्लैक ब्वॉय के मुंह से यही एक शब्द निकला और फिर उसकी आंखें एक अजीब–से गोल दायरे में सिकुड़ती चली गईं- विकास के चेहरे पर भी आश्चर्य के चिह्न उभर आए थे, जबकि विजय ने कहा—“कहो प्यारे, हम कहते थे न कि लूमड़ की इस शादी के पीछे निश्चय ही कोई लम्बा दावं होगा, कोहिनूर से लम्बा दांव भला और क्या हो सकता था?”
विकास अविश्वसनीय स्वर में बड़बड़ाया—“क्या इस बार अलफांसे गुरु सचमुच कोहिनूर के चक्कर में हैं?”
“क्या तुम्हें अब भी शक है दिलजले?”
“शक तो नहीं है गुरु, लेकिन विश्वास ही नहीं कर पा रहा हूं, अगर आप सही सोच रहे हैं, तो वाकई इस बार गुरु बहुत लम्बे दांव के चक्कर में हैं और इसके लिए उन्होंने बहुत ही बड़ा, मजबूत और न चमकने वाला जाल बिछाया है—ब्रिटिश नागरिकता स्वीकार करके ब्रिटेन को अपने विश्वास में ले लेना, इर्विन पर आसक्त होना और यहां तक कि विधिवत शादी कर लेना भी उनकी स्कीम का ही एक अंग है।”
“लूमड़ जैसे व्यक्ति के लिए कच्चे धागे से बनी शादी नाम की जंजीर को तोड़ देना भला कितने पल का काम है! लूमड़ का मकसद हल होने के कुछ दिन बाद ही इर्विन का एक्सीडेण्ट होगा, वह मर जाएगी और लूमड़ फिर आजाद है—वही, इंसानों के इस जंगल में घूमता आजाद शेर!”
“ओह, सब कुछ कितना ईजी है?”
“कम-से-कम लूमड़ जरूर समझ गया होगा कि ग्राडवे का कत्ल हमने किया है और उसे यही समझाने के लिए हमने लाश को वहां डाला था—ताकि वह इस खुशफहमी में न रहे कि किसी को मालूम ही नहीं है कि वह क्या खिचड़ी पका रहा है, तुमने भी नोट किया होगा कि ग्राडवे की लाश देखने के बाद से वह सीरियस था!”
“क्या आप अपनी शंका को साबित करने के लिए कोई ठोस सबूत पेश कर सकते हैं सर?”
“जैसे?”
“क्या अलफांसे की किसी हरकत से यह सिद्ध होता है, कि उसने कोहिनूर के चक्कर में ही इर्विन से शादी की है, या आप गार्डनर के डायरेक्टर होने की वजह से ऐसी शंका व्यक्त कर रहे हैं?”
“क्या तुम अलफांसे को इतना निर्धन समझते हो कि वो लंदन में अपनी कोठी न खरीद सके?”
“वह इतना धनवान है कि लंदन की कीमती-से-कीमती कोठी जिस क्षण चाहे खरीद ले!”
“फिर अभी तक वह होटल में क्यों पड़ा है?”
ब्लैक ब्वॉय ने चकित भाव से पूछा— “इस बात से आप क्या अर्थ निकालते हैं?”
“शादी के बाद लड़की पिता के नहीं पति के साथ रहती है और इर्विन के पति का कहीं कोई घर नहीं है, वह होटल में रहता है— पति-पत्नी का किसी होटल में स्थायी रूप से रहना आक्वर्ड भी है और अपने स्तर को देखते हुए गार्डनर को यह अच्छा भी नहीं लगेगा— गार्डनर अलफांसे को लंदन में कोई कोठी खरीद लेने की सलाह देगा, अलफांसे कोठी खरीदने में स्वयं को असमर्थ प्रदर्शित करेग—संतान के नाम पर इर्विन गार्डनर की एकमात्र संतान है, जरा सोचो—ऐसी अवस्था में गार्डनर क्या करेगा?”
“गुड, वह कहेगा कि वे दोनों भी उसके साथ कोठी में ही रहें!”
“लूमड़ वहां पहुंच गया, जहां पहुंचना उसका मकसद है, यानी कोठी में।”
ब्लैक ब्वॉय और विकास की आंखें एक साथ किन्हीं चमकदार हीरों की तरह चमकने लगीं—अब उन्हें लग रहा था कि विजय ठीक कह रहा है, सचमुच वह शादी, शादी नहीं थी, बल्कि कोहिनूर तक पहुंचने के लिए अलफांसे द्वारा बनाई गई पूरी तरह सोची-समझी योजना का एक अंश थी।
“मैं क्राइमर अंकल को कोहिनूर तक नहीं पहुंचने दूंगा।” लड़के का चेहरा भभक रहा था।
ब्लैक ब्वॉय बोला— “म...मगर हम इसमें कर ही क्या सकते हैं?”
“म...मैं क्राइमर अंकल का खून पी जाऊंगा, इर्विन का कत्ल कर दूंगा—जब इर्विन ही न रहेगी तो गार्डनर या उसकी कोठी से उनके सम्बन्ध ही क्या रहेंगे-उनकी सारी योजना, सारी स्कीम धरी-की-धरी रह जाएगी, भले ही चाहे जो हो जाए—मुझे चाहे जो करना पड़े, मगर मैं उन्हें कोहिनूर तक नहीं पहुंचने दूंगा!”
“उससे हमें क्या लाभ होगा प्यारे?”
“मैं उसे किसी को उसे चुराने नहीं दूंगा, कोहिनूर हमारा है गुरु!”
“तुम्हारा?”
“किसी चोर के दवारा चुराई गई वस्तु चोर की नहीं हो जाती है।”
“मगर, क्या लूमड़ की स्कीम को बिखेर देने से कोहिनूर हमें मिल जाएगा?”
विकास पर कोई जवाब नहीं बना, उत्तेजित-सा वह केवल विजय के चेहरे को देखता रहा, जबकि विजय ने अपनी सदाबहार मुस्कान के साथ कहा—“इसीलिए कहते हैं प्यारे कि तुम जोश में कम और होश में ज्यादा रहा करो। अगर ऐसा हो जाए तो तुम कोहिनूर से भी ज्यादा कीमती हीरे हो।”
“तो फिर आप ही सोचकर मुझे कुछ हुक्म दीजिए, मैं क्या करूं?”
“कोहिनूर हमारा था, आज ब्रिटिन का है—भरपूर राजनैतिक दबाव के बावजूद भी ब्रिटेन ने कोहिनूर भारत को नहीं दिया है—दिमाग में कई बार यह बात आई कि जिस तरह कोहिनूर को वे ले गए हैं उसी तरह हम भी उसे लंदन से चुराकर लाने की कोशिश करे परन्तु हर बार यह सोचकर रह गए कि ऐसा करना अपने देश की गरिमा के विरुद्ध होगा—अपनी ही चीज को वापस लाने में, देश की गरिमा से डरते हैं हम, परन्तु अगर बारीकी से देखें, तो हमें यह एक सुनहरा मौका मिला है, कोहिनूर को लूमड़ चुराएगा अन्तर्राष्ट्रीय मुजरिम लूमड़ और हमारा काम होगा कोहिनूर को उससे छीन लेना!”
“ग...गुड, वेरी गुड सर!” ब्लैक ब्वॉय की आंखें बुरी तरह चमकने लगी थीं।
विकास का सारा चेहरा विजय की प्रशंसा के भावों से भरा पड़ा था जबकि विजय ने कहा, “गुड तो है प्यारे काले लड़के, लेकिन ये सब कुछ उतना ही कठिन है जितना आसानी से हमने कह दिया है।”
“आपके लिए क्या कठिन है गुरु?”
“हमारे अनुमानानुसार ‘उपग्रह’ कोहिनूर की सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था नहीं बल्कि सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का एक जरिया मात्र है, यानी सुरक्षा के लिए ब्रिटिश सरकार ने उपग्रह के अलावा भी ढेर सारे प्रबन्ध कर रखे होंगे, इधर अपना लूमड़ पूरी योजना बनाकर कोहिनूर की तरफ बढ़ रहा है। कोई किसी वस्तु को चुराने की योजना तभी बना सकता है जब उसे उस वस्तु के चारों तरफ की गई सुरक्षा-व्यवस्था की पूर्ण जानकारी हो, अतः अलफांसे को सम्पूर्ण जानकारी होगी, हमें भी पहले ही से पूरी स्कीम बनाकर काम करना होगा और इसके लिए सुरक्षा-व्यवस्था तथा लूमड़ की स्कीम जानना जरूरी है।”
“आप ठीक कह रहे हैं सर!”
“कह तो रहे हैं प्यारे किन्तु साथ ही सोच भी रहे हैं कि जो कह रहे हैं वह करना कितना कठिन है—ये सारी जानकारियां हासिल करने हमें न केवल लंदन जाना होगा, बल्कि अपने लूमड़ के आसपास ही कहीं रहना होगा और यह कहने वाली बात नहीं है कि लूमड़ के आसपास रहकर उसकी नजरों से बचे रहना असम्भव की सीमा तक कठिन है और उसके द्वारा पहचान लिए जाना अत्यन्त ही खतरनाक—फिलहाल वह ब्रिटिश नागरिक है और इस वक्त अपनी हैसियत के अनुसार वह लंदन में जो चाहे कर सकता है—सारा ब्रिटेन तो हमारा दुश्मन होगा ही, लेकिन अलफांसे के अलावा एक और खतरनाक दुश्मन जेम्स बाण्ड भी है, मुझे बसन्त स्वामी के रूप में वह तुरन्त पहचान गया था इसी से जाहिर है कि वह कितना काइयां है—उसकी नजरों से बचे रहना बहुत जरूरी है और लंदन में बाण्ड की नजरों से बचे रहकर कोई काम करना असम्भव ही है।”
“क्या आप इन सब अड़चनों से डर रहे हैं गुरु?”
“तुम्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं प्यारे कि हमारी माइनर-सी चूक या बहुत ही छोटा-सा गलत स्टैप भी हमारी सारी स्कीम को तिनके-तिनके करके बिखेर देगा और यदि ऐसा हो गया तो हमारे सभी मनसूबों पर पानी फिर जाएगा, अतः हमें योजना बनाकर हर कदम उसी के अनुसार उठाना है।”
“आप योजना बनाइए गुरु—काम करने के लिए मैं तैयार हूं!”
“लंदन से यहां तक आने के बीच हम अपनी योजना का प्रारम्भिक ढांचा तैयार कर चुके हैं और उस योजना को कार्यान्वित करने में हमें सबसे बड़ी अड़चन तुम नजर आ रहे हो, अगर तुम अड़चन न बने होते तो अब तक हमने अपनी योजना पर काम करना शुरू कर दिया होता।”
“मैं और आपकी योजना में अड़चन—आप क्या कह रहे हैं अंकल?”
“अड़चन है तुम्हारा स्वभाव, भावुक हो उठना, जरा-जरा-सी बातों पर उत्तेजित होकर पजामें से बाहर हो जाना, दरअसल मेरी योजना में किसी भी बड़ी-से-बड़ी बात पर भड़क उठने, विवेक खो देने या आपे से बाहर हो जाने वाले किसी व्यक्ति के लिए कोई स्थान नहीं है, क्योंकि किसी की भी ऐसी हरकत सारी योजना को चौपट कर सकती है।”
मुस्कराते हुए विकास ने कहा— “मैं खुद पर काबू रखने की कोशिश करूंगा गुरु!”
“अच्छी तरह सोच लो प्यारे, मेरी योजना पर काम करने वालों को किसी भी क्षण कोई भी बात सुनने को मिल सकती हैं, वैसे क्षण भी आ सकते हैं जैसे मेरे और बाण्ड के बीच आ चुके हैं और जिन्हें सह लेने को तुम अपमान या बुजदिली कहते हो—तुम्हें कदम-कदम पर ऐसा अपमान सहना पड़ सकता है, बुजदिली दिखानी पड़ सकती है।”
“कोहिनूर के लिए मैं यह सब सह लूंगा।”
“मुझे बिल्कुल बदले हुए कैरेक्टर का विकास चाहिए और तुम्हें वह विकास बनने का वादा करना होगा।”
“मैं वादा करता हूं गुरु, अपने दिमाग या विवेक से कोई काम नहीं करूंगा—हर कदम केवल आपकी योजना के अनुसार ही उठाऊंगा और आपके और सिर्फ आपके आदेशों का पालन करूंगा।”
“हमेशा फायदे में रहोगे!”
“अब आप अपनी स्कीम बताइए!”
“हम पांच व्यक्ति लंदन जांएगे—हम, तुम, अशरफ, विक्रम और आशा!”
“पांच व्यक्तियों का क्या काम है गुरु, मैं और आप ही काफी हैं—सारे लंदन को हिलाकर रख देंगे।”
“तुम अभी से अपना दिमाग लगाने लगे हो प्यारे!”
“ओह, सॉरी अंकल!” विकास मुस्काराया।
“बात को समझने से काम चलेगा दिलजले, सॉरी कहने से नहीं—समझने वाली बात यह है कि हमें लंदन को नहीं हिलाना है बल्कि बहुत ही गुपचुप ठीक उस वक्त लूमड़ को दबोच लेना है जिस वक्त कोहिनूर उसके कब्जे में हो—यदि हमने लंदन को हिलाने की कोशिश की तो हमारी वहां मौजूदगी गुप्त नहीं रहेगी और यही छोटी-सी बात हमें उठाकर हमारे मकसद से बहुत दूर फेंक देगी।”
“क्या हम वहां मेकअप में जाएंगे ?”
“बिल्कुल नए नाम, नए चेहरे और नए व्यक्तियों के साथ—हमारे किसी भी एक्शन से हमारा असली व्यक्तित्व झलका और समझ लो कि उसी क्षण हम गए काम से।”
“मगर सर...!” ब्लैक ब्वॉय बोला— “अगर जेम्स बाण्ड आपको बसन्त स्वामी के मेकअप में पहचान सकता है तो किसी अन्य मेकअप में क्यों नहीं पहचान सकता और यदि किसी तरह आप उसे धोखा देने में कामयाब हो भी जाएं तो अलफांसे का क्या होगा, आप ही का कहना है कि किसी मेकअप से उसे धोखा देना लगभग असम्भव ही है।”
“बसन्त स्वामी मैं बहुत ज्यादा सावधानी के साथ नहीं बना था प्यारे, अब मुझे मेकअप करने की अपनी सम्पूर्ण क्षमताओं का प्रयोग करना होगा—हरेक के चेहरे पर मैं खुद मेकअप करूंगा, फिर भी हर क्षण उनके द्वारा पहचान लिए जाने का खतरा तो रहेगा ही—और अगर सही लफ्जों में कहा जाए तो इस खतरे से गुजरना हमारी मजबूरी ही है।”
Reply


Messages In This Thread
RE: XXX Hindi Kahani अलफांसे की शादी - by hotaks - 05-22-2020, 03:05 PM

Possibly Related Threads…
Thread Author Replies Views Last Post
  Raj sharma stories चूतो का मेला sexstories 201 3,474,061 02-09-2024, 12:46 PM
Last Post: lovelylover
  Mera Nikah Meri Kajin Ke Saath desiaks 61 541,439 12-09-2023, 01:46 PM
Last Post: aamirhydkhan
Thumbs Up Desi Porn Stories नेहा और उसका शैतान दिमाग desiaks 94 1,221,308 11-29-2023, 07:42 AM
Last Post: Ranu
Star Antarvasna xi - झूठी शादी और सच्ची हवस desiaks 54 923,336 11-13-2023, 03:20 PM
Last Post: Harish68
Thumbs Up Hindi Antarvasna - एक कायर भाई desiaks 134 1,638,472 11-12-2023, 02:58 PM
Last Post: Harish68
Star Maa Sex Kahani मॉम की परीक्षा में पास desiaks 133 2,067,996 10-16-2023, 02:05 AM
Last Post: Gandkadeewana
Thumbs Up Maa Sex Story आग्याकारी माँ desiaks 156 2,929,546 10-15-2023, 05:39 PM
Last Post: Gandkadeewana
Star Hindi Porn Stories हाय रे ज़ालिम sexstories 932 13,986,167 10-14-2023, 04:20 PM
Last Post: Gandkadeewana
Lightbulb Vasna Sex Kahani घरेलू चुते और मोटे लंड desiaks 112 4,004,831 10-14-2023, 04:03 PM
Last Post: Gandkadeewana
  पड़ोस वाले अंकल ने मेरे सामने मेरी कुवारी desiaks 7 282,350 10-14-2023, 03:59 PM
Last Post: Gandkadeewana



Users browsing this thread: 3 Guest(s)