XXX Hindi Kahani अलफांसे की शादी
05-22-2020, 03:07 PM,
#46
RE: XXX Hindi Kahani अलफांसे की शादी
ब्रिटिश सीक्रेट के चीफ मिस्टर एम अपने भव्य एयरकण्डीशण्ड एवं साउण्डप्रूफ ऑफिस में, विशाल मेज के पीछे पड़ी रिवॉल्विंग चेयर पर बैठे, दर्पण की तरह चमक रहे अपने गंजे सिर पर हाथ फिराते हुए सोच रहे थे कि अपनी बात कहां से शुरू करें?
मेज के इस तरफ बैठा जेम्स बाण्ड चुपचाप उन्हें देख रहा था।
मिस्टर एम के एक हाथ में सिगार था और वे विचारमग्न नजर आ रहे थे, उन्होंने बाण्ड को अर्जेण्ट कॉल किया था और बाण्ड कुछ ही देर पहले यहां पहुंचा था, किन्तु अभी तक बाण्ड से उन्होंने कोई बात नहीं की थी, जब और काफी देर तक स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं आया तो, बेचैन होकर बाण्ड ने कहा— “क्या मैं जान सकता हूं सर कि मुझे यहां किसलिए बुलाया गया है?”
“ओह, हां!” मिस्टर एम इस तरह चौंके जैसे पहली बार उन्हें यहां बाण्ड की उपस्थिति की जानकारी मिली हो, मेज पर थोड़े झुकते हुए बोले—“क्या तुम्हें वह हत्या याद है जो अलफांसे की शादी की रात को हुई थी?”
“जी हां-मृतक का नाम ग्राडवे था।”
“तुमने इस हत्या के रहस्य तक पहुंचने की कोशिश भी की थी?”
“यस सर, लेकिन उस हत्या का जिक्र आप क्यों कर रहे हैं?”
“इनवेस्टिगेशन के बाद किस नतीजे पर पहुंचे थे तुम?”
“उस हत्या में मैंने बहुत ज्यादा दिलचस्पी तो नहीं ली थी, मगर जितनी भी ली थी, उससे यह जाना था कि हत्यारा किसी बहाने से ग्राडवे को समीप ही वीरान पड़े एक खण्डहर में ले गया— कोई जानकारी हासिल करने के लिए उसने ग्राडवे को टॉचर्र किया और बाद में हत्या कर दी, हत्या खंडहर ही में की गई थी, लेकिन लाश को लाकर मिस्टर गार्डनर की कोठी के लॉन में डाल दिया, कोशिश के बावजूद मैं हत्यारे की इस हरकत के पीछे छुपा उसका मकसद नहीं जान सका—दरअसल वह हत्या आज तक मेरे लिए एक रहस्य है।”
“क्या तुम बता सकते हो कि टॉर्चर करके उससे क्या उगलवाने की कोशिश की गई थी?”
“जी नहीं मगर—यदि आप सच पूछें तो मैंने उस मर्डर में उलझने की ज्यादा कोशिश भी नहीं की—अगर अब आप उसे केस को मेरे सुपुर्द कर रहे हैं तो उम्मीद है कि मैं उसे सुलझा लूंगा।”
“वह मर्डर केस नहीं है, बल्कि सिर्फ यह इंगित करता है कि भीतरी-ही-भीतर बड़ा चक्कर चल रहा है”
“क्या मतलब?”
“हत्यारे ने ग्राडवे से क्या पूछा होगा, यह हम तुम्हें बता सकते हैं।”
“अ...आप?” बाण्ड चौंका।
मिस्टर एम ने बड़े इत्मीनान के साथ सिगार का कश लगाया और बोले—“तुम यह तो जानते हो कि मिस्टर स्टेनले गार्डनर कोई बहुत बड़े सिक्योरिटी अफसर हैं, परन्तु उनकी पोस्ट नहीं जानते, दरअसल ऐसे बहुत ही कम लोग हैं जो मिस्टर गार्डनर की पोस्ट से परिचित हों!”
“ऐसी क्या पोस्ट है उनकी?”
“वे के.एस.एस. नामक संस्था के सर्वोच्च अधिकारी यानी डायरेक्टर हैं।”
चौंकते हुए बाण्ड ने कहा— “क्या उसी के.एस.एस. के जिसका गठन कोहिनूर की सुरक्षा के लिए किया गया है?”
“हां!” मिस्टर एम ने कहा—“उन्हें उतने ही अधिकार और शक्तियां प्राप्त हैं जितनी इस कुर्सी पर बैठकर हमें हैं—आज से पांच साल पहले के.एस.एस. ने गुप्त रूप से अंतरिक्ष में एक उपग्रह भेजा था, वह आज भी पृथ्वी के चारों तरफ अपनी कक्षा में चक्कर लगा रहा है और इसका केवल एक ही काम है, कोहिनूर पर नजर रखना।”
“ओह!” बाण्ड के दिमाग की उलझी हुई नसें जैसे खुलने लगीं।
“इस उपग्रह का सम्बन्ध दरअसल एक कंट्रोल रूम से है, यानी प्रत्येक पल यह उपग्रह कोहिनूर की स्थिति को इस कंट्रोल रूम में प्रेषित करता रहता है, यह तो तुम समझ ही सकते हो कि कंट्रोल रूम के.एस.एस. के चार्ज में होगा।”
“क्या मैं जान सकता हूं कि यह कंट्रोल रूम पृथ्वी पर कहां है?”
“मिस्टर गार्डनर की कोठी के नीचे एक गुप्त तहखाने में।”
“क...क्या?” बाण्ड उछल पड़ा।
मिस्टर एम ने कहा—“यह सुनकर शायद तुम्हें और भी ज्यादा आश्चर्य होगा कि ग्राडवे के.एस.एस. का सदस्य था।”
“ओह!” बाण्ड की आंखें चमकने लगीं, वह तेजी से बोला—“कहीं आप यह तो नहीं कहना चाहते कि हत्यारे ने ग्राडवे को कोहिनूर की सुरक्षा व्यवस्था जानने के लिए टॉर्चर किया था?”
“क्या नहीं हो सकता?”
“हां, हो सकता है—बल्कि ये कहना चाहिए कि ऐसा ही है।”
“तुम्हें याद होगा कि ग्राडवे की लाश को पहचानते ही मिस्टर गार्डनर वहां से भाग गए थे, कारण ये था कि ग्राडवे की लाश को देखते ही उन्हें कोहिनूर की फिक्र हुई, दिमाग में यह विचार उठा कि कहीं कोई शादी के धूम-धड़ाके का लाभ उठाकर कोहिनूर तक तो नहीं पहुंचना चाहता है। अत: उन्होंने तुरन्त ही कन्ट्रोल रूम से रिपोर्ट ली, कोई विशेष बात नहीं थी—उपग्रह बता रहा था कि कोहिनूर बिल्कुल सुरक्षित है और उसके आसपास भी कोई खतरा नहीं है—पूरी तरह आश्वस्त होने के बाद ही मिस्टर गार्डनर लौटकर लॉन में आए थे।”
“इसका अर्थ यह निकलता है कि जो ग्राडवे जानता था, वही अब उसका हत्यारा जानता है?”
“तब के.एस.एस. के उच्चधिकारियों तथा स्वयं गार्डनर का भी ग्राडवे को मर्डर खटका जरूर था, परन्तु कोई यह कल्पना नहीं कर सका कि इस हत्या की वजह उसका के.एस.एस. से सम्बन्ध है और यह तो कानों से सुनकर भी किसी को यकीन नहीं हो सकता कि कुछ लोग कोहिनूर को चुराने का ख्वाब भी देख सकते हैं।”
“क्या ऐसा हो रहा है?” जेम्स बाण्ड ने चकित भाव से पूछा।
“कोई सबूत नहीं है, इसलिए यकीन के साथ नहीं कहा जा सकता, मगर हां, पिछले कुछ दिनों से ऐसी घटनाएं जरूर हो रही हैं जो थोड़ी असामान्य महसूस होती हैं—उन घटनाओं से ऐसा आभास मात्र होता है कि कुछ लोग कोहिनूर में दिलचस्पी ले रहे हैं, इन्हीं घटनाओं ने के.एस.एस. में सरगर्मी–सी फैला दी है और इस मामले में उन्होंने हमारी मदद मांगी है।”
“कैसी मदद?”
“वे चाहते हैं कि तुम बारीकी से उन असामान्य घटनाओं का अध्ययन करके, या अपने ढंग से इनवेस्टीगेशन करके यह पता लगाओ कि क्या वाकई कुछ लोग कोहिनूर तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं—यदि हां, तो वे दुःसाहसी कौन हैं—अब तक वे क्या मालूम कर चुके हैं और उनकी क्या स्कीम है?”
“क्या के.एस.एस. ने इस केस पर काम करने के लिए मेरा नाम लिया है?”
“स्वयं गार्डनर ने कहा है कि इस केस की आशाजनक इनवेस्टिगेशन तुम ही कर सकते हो।”
“क्या आप उन छोटी-छोटी घटनाओं का जिक्र करेंगे, जो के.एस.एस. को असाधारण नजर आ रही हैं और जिनकी वजह से उन्हें किन्हीं लोगो के कोहिनूर में दिलचस्पी लेने का आभास हुआ है?”
“आज से तीन दिन पहले म्यूजियम में ब्यूटी नाम की एक जापानी लड़की कोहिनूर देखने आई, वहां की सिक्योरिटी का कहना है कि यह लड़की कोहिनूर देखते वक्त बहुत ही नर्वस और तनावग्रस्त थी, साइन वाले रजिस्टर के पास जो मनोवैज्ञानिक बैठा रहता है। उसका कहना है कि वह ये तो नहीं कह सकता था कि लड़की ने किसी गलत नाम से हस्ताक्षर किए थे, मगर उसने इतना जरूर महसूस किया था कि हस्ताक्षर करते वक्त वह आवश्यकता से अधिक सतर्क नजर आ रही थी, उस वक्त उसने इस बात पर कोई विशेष ध्यान नहीं दिया परन्तु जब निकासी द्वार पर खड़े कूपन लेने वाले सैनिक ने बताया कि लड़की ने कूपन को इतनी सख्ती से पकड़ रखा था कि उसकी हथेली पर कूपन का निशान बन गया था तो उन्होंने लड़की को वॉच करने का निश्चय करके एक जासूस को उसके पीछे लगा दिया—यह जानने की कोशिश की गई कि वह लड़की सामान्य पर्यटक है या कोई असामान्य हरकत करती है, उसकी अनुपस्थिति में के.एस.एस. के एक अन्य जासूस ने उसके कमरे की तलाशी भी ली, पर कुछ न मिल सका—मगर रात को डिनर के बाद वह अपने कमरे में गई, परन्तु उसने मैनेजर से कमरे की तलाशी ली जाने के बारे में कोई शिकायत नहीं की—उसकी यह हरकत सामान्य पर्यटक से हटकर थी, इसीलिए उसके पीछे लगे जासूस को ठीक उसके सामने कमरा दिलवाकर ये निर्देश दिया गया कि वह सारी रात लड़की की निगरानी करता रहे।”
“उसके बाद?”
“जासूस निगरानी करता रहा, लड़की सारी रात में एक मिनट के लिए भी कहीं नहीं गई, रिसेप्शनिस्ट से रिपोर्ट ली गई तो पता लगा कि उसने कहीं फोन भी नहीं किया है, मगर सुबह के छः बजते ही चमत्कार हो गया।”
“क्या हुआ?”
“लड़की ने मैनेजर और पुलिस को फोन करके दोनों को अपने कमरे पर ही बुला लिया, बल्कि अन्दर से बोल्ट अपने कमरे का दरवाजा खोला ही तब जब वहां पुलिस पहुंच गई—जो उसने रात नहीं किया था वह सुबह कर दिया, इतना ही नहीं उसने सामने ठहरे के.एस.एस. के जासूस पर आरोप लगाया कि वह कल सारे दिन किसी बुरी नीयत से उसका पीछा करता रहा और अन्त में सामने वाले कमरे में आ ठहरा और उसे शक है कि उसके कमरे की तलाशी भी इसने या इसके किसी साथी ने ली है।”
“सारा मामला बेहद दिलचस्प है।” बाण्ड मुस्कराया—“उसके बाद क्या हुआ?”
“बड़ी मुश्किल से लड़की को शान्त किया गय़ा और पुलिस के.एस.एस. के जासूस को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले गई, जब पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी तभी फोन द्वारा म्यूजियम सिक्योरिटी के चीफ ने पुलिस को गिरफ्तार युवक का परिचय देकर सारी स्थिति बताई—अब सिक्योरिटी यह सोचने पर विवश हो गई कि ये चक्कर क्या है, यदि साधारण लड़की है तो तलाशी की शिकायत रात ही में क्यों नहीं की—और असाधारण है तो सुबह क्यों की—अतः पुलिस के जरिए उसे भी पुलिस स्टेशन बुला लिया गया और वहां म्यूजियम सिक्योरिटी के चीफ ने स्वयं उससे सवाल पूछे—लड़की ने कहा कि सामने वाले कमरे में ठहरे युवक से वह इतनी डर गई थी कि रात को शिकायत न कर सकी, सुबह तक उसने साहस करके वह सब करने का फैसला कर लिया।”
“क्या उससे कोहिनूर देखते समय नर्वस होने का कारण पूछा गया था?”
“कहती है कि म्यूजिम में जाने से पहले उसके एक हजार पाउण्ड खो गए थे, इसी वजह से थोड़ी अव्यवस्थित-सी थी।”
“अच्छा जवाब है, फिर क्या हुआ?”
“लड़की को छोड़ दिया गया, तुरन्त ही म्यूजियम सिक्योरिटी की एक अर्जेण्ट मीटिंग हुई, आधे सदस्यों की राय ये थी कि लड़की असाधारण है और बहाना कर रही है, आधे कहते हैं कि लड़की साधारण है और इसी वजह से सारे घटनाक्रम में बौखलाई-सी नजर आती रही, वैसे काफी पूछताछ के बाद भी ऐसी बात सामने नहीं आई जिसके आधार पर उसकी तरफ उंगली उठाई जा सके।”
Reply


Messages In This Thread
RE: XXX Hindi Kahani अलफांसे की शादी - by hotaks - 05-22-2020, 03:07 PM

Possibly Related Threads…
Thread Author Replies Views Last Post
  Raj sharma stories चूतो का मेला sexstories 201 3,474,804 02-09-2024, 12:46 PM
Last Post: lovelylover
  Mera Nikah Meri Kajin Ke Saath desiaks 61 541,532 12-09-2023, 01:46 PM
Last Post: aamirhydkhan
Thumbs Up Desi Porn Stories नेहा और उसका शैतान दिमाग desiaks 94 1,221,619 11-29-2023, 07:42 AM
Last Post: Ranu
Star Antarvasna xi - झूठी शादी और सच्ची हवस desiaks 54 923,576 11-13-2023, 03:20 PM
Last Post: Harish68
Thumbs Up Hindi Antarvasna - एक कायर भाई desiaks 134 1,639,005 11-12-2023, 02:58 PM
Last Post: Harish68
Star Maa Sex Kahani मॉम की परीक्षा में पास desiaks 133 2,068,325 10-16-2023, 02:05 AM
Last Post: Gandkadeewana
Thumbs Up Maa Sex Story आग्याकारी माँ desiaks 156 2,930,095 10-15-2023, 05:39 PM
Last Post: Gandkadeewana
Star Hindi Porn Stories हाय रे ज़ालिम sexstories 932 13,988,197 10-14-2023, 04:20 PM
Last Post: Gandkadeewana
Lightbulb Vasna Sex Kahani घरेलू चुते और मोटे लंड desiaks 112 4,005,618 10-14-2023, 04:03 PM
Last Post: Gandkadeewana
  पड़ोस वाले अंकल ने मेरे सामने मेरी कुवारी desiaks 7 282,427 10-14-2023, 03:59 PM
Last Post: Gandkadeewana



Users browsing this thread: 2 Guest(s)