Gandi Sex kahani दस जनवरी की रात
12-09-2020, 12:28 PM,
#54
RE: Gandi Sex kahani दस जनवरी की रात
अदालत की अगली तारीख ।
फिर वही दृश्य, खचाखच भरी अदालत । रोमेश सक्सेना को अदालत में पेश किया गया । रोमेश को कटघरे में पहुंचाया गया । राजदान आज पुलिस की तरफ से सबूत पेश करने वाला था । लोगों में और भी उत्सुकता थी ।
"योर ऑनर ।" राजदान ने अदालत में सीलबन्द चाकू खोलकर कहा, "यह वह हथियार है, जिससे मुलजिम रोमेश सक्सेना ने दस जनवरी की रात जनार्दन नागारेड्डी का बेरहमी से कत्ल कर डाला ।"
राजदान ने चाकू न्यायाधीश की मेज पर निरीक्षण हेतु रखा ।
"इस पर मौजूद फिंगर प्रिंटस रोमेश सक्सेना के हैं । उंगलियों के निशानों से साफ जाहिर होता है कि रोमेश सक्सेना ने इस चाकू का इस्तेमाल किया और बाकायदा योजनाबद्ध तरीके से जनार्दन नागारेड्डी को इस हथियार से मार डाला ।"
न्यायाधीश ने चाकू को उलट-पलटकर देखा और फिर यथास्थान रख दिया ।
"एनी क्वेश्चन ।" न्यायाधीश ने रोमेश से पूछा ।
"नो मी लार्ड ।" रोमेश ने उत्तर दिया ।
"मेरे काबिल दोस्त के पास अब सिवाय नो मी लार्ड कहने के कोई चारा भी नहीं है ।" राजदान ने व्यंगात्मक मुस्कान के साथ कहा ।
राजदान के साथ-साथ बहुत से लोगों के होंठों पर भी मुस्कान आ गई ।
राजदान ने सबूत पक्ष की ओर से सीलबन्द लिबास निकाला । काला ओवरकोट, काली पैन्ट शर्ट, मफलर, बेल्ट ।
"बिल्कुल फिल्मी अंदाज है योर ऑनर ! जरा इस गेटअप पर गौर फरमाये । इस पर पड़े खून के छींटों का निरीक्षण करने पर पता चला कि यह छींटे उसी ब्लड ग्रुप के हैं, जो चाकू पर पाया गया और यह ग्रुप जनार्दन नागारेड्डी का था । यह रही एग्जामिन रिपोर्ट ।"
राजदान ने रिपोर्ट पेश की ।
रिपोर्ट पढ़ने के बाद न्यायाधीश ने रोमेश की तरफ देखा ।
"आई रिपीट नो मी लार्ड ।" इस बार रोमेश ने मुस्कराकर कहा, तो अदालत में बैठे लोग हँस पड़े ।
अदालत में वैशाली भी मौजूद थी,जो खामोश गम्भीर थी । वह सरकारी वकीलों की बेंच पर बैठी थी और राजदान के साथ वाली सीट पर ही थी ।
"मिस वैशाली, प्लीज गिव मी पोस्टमार्टम रिपोर्ट ।" राजदान ने कहा ।
वैशाली ने एक फाइल उठाकर राजदान को दे दी ।
"यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट ।" राजदान ने रिपोर्ट न्यायाधीश के सामने रखी, "रिपोर्ट से पता चलता है कि कत्ल 10 जनवरी की रात दस से ग्यारह के बीच हुआ और किसी धारदार शस्त्र से चार वार किये गये, चारों वार पेट की आंतों पर किये गये । आंतें कटने से तेज रक्तस्त्राव हुआ, जिससे मकतूल मौका-ए-वारदात पर ही खत्म हो गया और योर ऑनर इसका ग्रुप चाकू पर लगे खून का ग्रुप, कपड़ों पर लगे खून एक ही वर्ग का है ।"
उसके बाद अदालत में बियर की दो बोतलें पेश की गई, जिनमें से एक पर जे.एन. की उंगलियों के निशान थे, दूसरी पर रोमेश की उंगलियों के ।
रोमेश का हर बार एक ही उत्तर होता ।
"नो क्वेश्चन मी लार्ड ।"
"अब मैं जिन्दा गवाह पेश करने की इजाजत चाहता हूँ योर ऑनर ।" राजदान ने कहा ।
"इजाजत है ।"
"मेरा पहला गवाह है चंदूलाल चन्द्राकर ।"
"चंदूलाल चंद्राकर हाजिर हो ।" चपरासी ने आवाज लगाई ।
डिपार्टमेन्टल स्टोर का सेल्स मैन चंदू तैयार ही था ।
वह चलता हुआ, विटनेस बाक्स में जा पहुँचा । इससे पहले कि उसके हाथ में गीता रखी जाती, कटघरे में पहुंचते ही उसने रोमेश को देखा, मुस्कराया और बिना किसी लाग लपेट के शुरू हो गया ।
"योर ऑनर, मैं गीता, रामायण, बाइबिल, कुरान की कसम खाकर कहता हूँ, जो कुछ कहूँगा, वही कहूँगा, जो मैं कई दिन से तोते की तरह रट रहा हूँ, कह दूँ ।"
लोग ठहाका मारकर हँस पड़े ।
राजदान ने उसे रोका, "मिस्टर चंदूलाल चन्द्राकर, जरा रुकिये । मेरे कहने के बाद ही कुछ शुरू करना ।"
"यह मुझसे नहीं कहा गया था कि आपके पूछने पर शुरू करना है,क्यों मिस्टर ?" उसने रोमेश की तरफ घूरा, "ऐसा ही है क्या ?"
रोमेश ने सिर हिलाकर हामी भरी ।
"चलो ऐसे ही सही ।"
अब सरकारी वकील ने गीता की कसम खिलाई ।
"जो मैं कहूँ, वही दोहराते रहना । उसके बाद गवाही देना ।"
"ठीक है- ठीक है ।" चंदू ने कहा और फिर अदालत की कसम खाने वाली रस्म पूरी की । इस रस्म के बाद राजदान ने पूछा, "तुम्हारा नाम ?"
"चन्दूलाल चन्द्राकर ।" चन्दू ने कहा ।
"क्या करते हो?"
"डिपार्टमेन्टल स्टोर में रेडीमेड शॉप का सेल्समैन हूँ ।"
''यह कपड़े तुम्हारे स्टोर से खरीदे गये थे ।"
"जी हाँ ।"
"अब सारी बात अदालत को बताओ ।"
चंदू ने तनिक गला खंखार कर ठीक किया और फिर बोला, "योर ऑनर ! यह शख्स जो कटघरे में मुलजिम की हैसियत से खड़ा है, इसका नाम है रोमेश सक्सेना । योर ऑनर 31 दिसम्बर की शाम यह शख्स मेरी दुकान पर आया और इसने मेरी दुकान से इन कपड़ों को खरीदा, जो खून से सने हुए आपके सामने रखे हैं । इसने मुझसे कहा कि मैं इन कपड़ों को पहनकर एक आदमी का कत्ल करूंगा और इसने सचमुच ऐसा कर दिखाया ।"
"मुलजिम को यदि इस गवाह से कोई सवाल करना हो, तो कर सकता है योर ऑनर ।" राजदान ने कहा ।
"नो क्वेश्चन ।" मुलजिम रोमेश ने कहा ।
अदालत ने गवाह चंदू की गवाही दर्ज कर ली ।
सबूत पक्ष का दूसरा गवाह राजा था ।
"चाकू छुरी बेचना मेरा धंधा है माई बाप ! मैं इस शख्स को अच्छी तरह जानता हूँ, यह एडवोकेट रोमेश सक्सेना है । जिस चाकू से इसने कत्ल किया, वह इसने मेरी दुकान से खरीदा था और सरेआम कहा था कि इस चाकू से वह मर्डर करने वाला है । किसी को यकीन ही नहीं आया । सब लोग इसे पागल कह रहे थे । भला ऐसा कहाँ होता है कि कोई आदमी इस तरह कत्ल का ऐलान करे । मगर रोमेश सक्सेना ने वैसा ही किया, जैसा कहा था ।"
तीसरा गवाह नाम गोदने वाला कासिम था ।
"आमतौर पर मेरे यहाँ बर्तनों पर नाम लिखे जाते हैं और ज्यादातर मियां बीवी के नाम होते हैं । जबसे मैंने होश संभाला और धंधा कर रहा हूँ, तबसे मेरी जिन्दगी में ऐसा कोई शख्स नहीं आया, जो मियां बीवी की बजाय मकतूल और कातिल का नाम खुदवाये । कटघरे में खड़े मुलजिम रोमेश सक्सेना ने दो नाम मुझसे लिखवाये । एक उसका जिसका कत्ल होना था जनार्दन नागारेड्डी । यह नाम चाकू की ब्लैड पर लिखवाया गया, दूसरा नाम मूठ पर लिखवाया गया । यह नाम खुद रोमेश सक्सेना का था । इन्होंने मुझसे कहा कि इस चाकू से वह जनार्दन नागारेड्डी का ही कत्ल करेगा ।"
"क्या यही वह चाकू है ?" राजदान ने चाकू दिखाते हुए कहा, "जिस पर दो नाम गुदे थे ।"
"जी हाँ, यही चाकू है ।"
"योर ऑनर मेरा चौथा और आखरी गवाह है मायादेवी ! वह औरत, जिसकी आँखों के सामने कत्ल किया गया । इस वारदात की चश्मदीद गवाह ।"
"नो क्वेश्चन ।" रोमेश ने पहले ही कहा, रोमेश के होंठों पर मुस्कराहट थी ।
लोग हँस पड़े ।
मैडम माया सिर झुकाये धीरे-धीरे अदालत में दाखिल हुई । वह अब खुली किताब थीं, उसके बारे में पहले ही समाचार पत्रों में खूब छप चुका था और लोग उसे देखना भी चाहते थे । आखिर वह कौन-सी सुन्दरी है, जिसके फ्लैट पर एक वी.आई.पी. का मर्डर हुआ । जे.एन. के इस लेडी से क्या ताल्लुक थे ?
माया देवी सफेद साड़ी पहने हुये थी । इस साड़ी में लिपटा उसका चांदी-सा बदन झिलमिला रहा था । लबों पर ताजगी थी, चेहरा अब भी सुर्ख गुलाब की तरह खिला हुआ था । आँखों में मदहोशी थी, अगर वह किसी की तरफ देख भी लेती, तो बिजली-सी कौंध जाती थी।
माया कटघरे में आ खड़ी हुई ।
"आपका नाम ?" राजदान ने सवाल किया ।
"माया देवी ।"
"गीता पर हाथ रखकर कसम खाइये ।"
माया देवी के सामने गीता रख दी गयी । हाथ रखने से पूर्व उसने सामने के कटघरे में खड़े रोमेश को देखा । दोनों की आंखें चार हुई । कभी वह नजरों से खुद बिजली गिराती थी, अभी रोमेश की आंखों से बिजली उतरकर खुद उसी पर गिर रही थी ।
उसने शपथ की रस्म शुरू कर दी ।
"हाँ, तो मैडम माया देवी ! आप विवाहिता हैं ?" राजदान ने पूछा ।
"विवाहिता के बाद विधवा भी ।" माया देवी बोली, "उचित होगा कि मेरी प्राइवेट लाइफ के सम्बन्ध में आप कोई प्रश्न न करें ।"
"नहीं, हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं है । हम सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि जिस रात जे.एन. की हत्या की गयी, वारदात की उस रात यानि दस जनवरी की रात क्या हुआ ?"
"वारदात की रात से पहले एडवोकेट रोमेश सक्सेना मेरे फ्लैट पर मुझसे मिलने आये, उस मुलाकात से पहले मैंने यह नाम सुना था कि यह शख्स मर्डर मिस्ट्री सुलझाने वाला ऐसा एडवोकेट है, जैसा वर्णन किताबों में पाया जाता है । मैंने इनके सॉल्व किये कई केस अखबारों में पढ़े थे । उस दिन जब यह मुझसे मिलने आये, तो मुझे बड़ी हैरानी हुई, धड़कते दिल से मैंने इनका स्वागत किया । इस पहली मुलाकात में ही इन्होंने मुझे स्तब्ध कर दिया ।"
माया देवी कुछ पल के लिए रुकी ।
"इन्होंने मुझसे कहा कि यह मुझे एक केस का चश्मदीद गवाह बनाने आये हैं । मैं हैरान हो गई कि जब कोई वारदात मेरे सामने हुई ही नहीं, तो मैं चश्मदीद गवाह कैसे बन सकती हूँ ? मैंने यह सवाल किया, तो रोमेश सक्सेना ने कहा कि वारदात हुई नहीं होने वाली है । एक कत्ल मेरे सामने होगा और मैं उस मर्डर की आई विटनेस बनूंगी । मुझे उस वक्त वह किसी जासूसी फिल्म का या किसी कहानी का प्लाट महसूस हुआ । उस वक्त क्या, कत्ल होने तक मुझे यकीन ही नहीं आता था कि सचमुच मेरे सामने कत्ल होगा और मैं यहाँ कटघरे में आई विटनेस की हैसियत से खड़ी होऊँगी ।"
"क्या हुआ उस रात ?"
"उस रात !" माया देवी की निगाह एक बार फिर रोमेश पर ठहर गयी, "किसी अजनबी ने मुझे फोन किया । करीब साढ़े नौ बजे फोन आया कि मेरे अंकल का एक्सीडेंट हो गया और वह जसलोक में एडमिट कर दिये गये हैं । मैं उसी वक्त हॉस्पिटल के लिए रवाना हो गयी । वहाँ पहुँचकर पता लगा कि फोन फर्जी था । वह फोन किसने किया था मिस्टर ?" यह प्रश्न माया ने रोमेश से किया ।
रोमेश चुप रहा ।
"मिस्टर रोमेश, मैं तुमसे पूछ रही हूँ, किसने किया वह फोन ?"
"आपको मुझसे पूछताछ करने का कोई कानूनी अधिकार नहीं है ।" रोमेश ने उत्तर दिया, "फिर भी मुझे यह बताने में कोई हर्ज नहीं कि फोन मैंने आपके फ्लैट के करीबी बूथ से किया था और आपको जाते हुए भी देखा ।"
"सुन लिया आपने मी लार्ड ।" राजदान बोला, "कितना जबरदस्त प्लान था इस शख्स का ।"
"आगे क्या हुआ ?" न्यायाधीश ने पूछा ।
"जब मैं लौटकर आई, तो मेरा फ्लैट हत्यारे के कब्जे में आ चुका था, नौकरानी को बांधकर स्टोर में डाल दिया गया और बैडरूम में मुझ पर अटैक हुआ । वह शख्स मुझे दबोचकर बैडरूम से अटैच बाथरूम में ले गया और मुझे चाकू की नोंक पर विवश किया कि चुपचाप खड़ी रहूँ । इसने मेरे हाथ मोड़कर बांध दिये थे । कुछ देर बाद ही जे.एन. आये । इसने बाथरूम का शावर चला दिया, ताकि जे.एन. यह समझे कि मैं नहा रही हूँ ।"
वह कुछ रुकी ।
"फिर यह शख्स मुझे बाथरूम में छोड़कर बैडरूम में पहुँचा और पीछे से मैं भी डरती-डरती बाथरूम से निकली । मेरे मुंह पर इसने टेप चिपका दिया था, मैं कुछ बोल भी नहीं सकी, यह व्यक्ति आगे बढ़ा और इसने जे.एन. को चाकू घोंपकर मार डाला । मैं अदालत से रिक्वेस्ट करूंगी कि वह यह जानने की कौशिश न करें कि जे.एन. मेरे पास क्यों आये थे ।"
"योर ऑनर !" राजदान के चेहरे पर आज विशेष चमक थी, "मेरे ख्याल से अदालत को यह जानने की आवश्यकता भी नहीं कि जे.एन. वहाँ क्यों आये थे, क्योंकि मर्डर का प्राइवेट लाइफ से कोई ताल्लुक नहीं । माया देवी के बयानों से साफ जाहिर होता है कि क़त्ल कि प्लानिंग बड़ी जबरदस्त थी और कातिल पहले से जानता था कि जे.एन. ने वहाँ पहुंचना ही है । अब सब आइने की तरह साफ है । रोमेश सक्सेना ने ऐसा जघन्य अपराध किया है, जैसा इससे पहले किसी ने कभी नहीं किया, अदालत से मेरा अनुरोध है कि रोमेश सक्सेना को बहुत कड़ी से कड़ी सजा दी जाये । दैट्स आल योर ऑनर ।"
"मुलजिम रोमेश सक्सेना क्या आप माया देवी से कोई प्रश्न करना चाहेंगे ?" न्यायाधीश ने पूछा ।
"नहीं योर ऑनर ! मैं किसी की प्राइवेट लाइफ के बारे में कोई सवाल नहीं करना चाहता, मेरा एक सवाल सैंकड़ों सवाल खड़े कर देगा । मुझे माया देवी से सहानुभूति है, इसलिये कोई प्रश्न नहीं ।"
माया देवी ने गहरी सांस ली । वह सोच रही थी कि रोमेश उसकी प्राइवेट लाइफ के सवालों को उछालेगा, पूछेगा, क्या जे.एन. हर शनिवार उसके फ्लैट पर बिताता था ? जे.एन. से उसके क्या सम्बन्ध थे, वह इस किस्म के सवालों से डरती थी ।
लेकिन अब कोई डर न था ।
रोमेश ने उसे शरारत भरी मुस्कराहट से विदा किया ।
☐☐☐
Reply


Messages In This Thread
RE: Gandi Sex kahani दस जनवरी की रात - by desiaks - 12-09-2020, 12:28 PM

Possibly Related Threads…
Thread Author Replies Views Last Post
  Thriller Sex Kahani - मोड़... जिंदगी के sexstories 21 5,873 06-22-2024, 11:12 PM
Last Post: sexstories
  Incest Sex kahani - Masoom Larki sexstories 12 2,816 06-22-2024, 10:40 PM
Last Post: sexstories
Wink Antarvasnasex Ek Aam si Larki sexstories 29 2,076 06-22-2024, 10:33 PM
Last Post: sexstories
  Raj sharma stories चूतो का मेला sexstories 201 3,747,290 02-09-2024, 12:46 PM
Last Post: lovelylover
  Mera Nikah Meri Kajin Ke Saath desiaks 61 576,156 12-09-2023, 01:46 PM
Last Post: aamirhydkhan
Thumbs Up Desi Porn Stories नेहा और उसका शैतान दिमाग desiaks 94 1,339,207 11-29-2023, 07:42 AM
Last Post: Ranu
Star Antarvasna xi - झूठी शादी और सच्ची हवस desiaks 54 1,022,746 11-13-2023, 03:20 PM
Last Post: Harish68
Thumbs Up Hindi Antarvasna - एक कायर भाई desiaks 134 1,798,022 11-12-2023, 02:58 PM
Last Post: Harish68
Star Maa Sex Kahani मॉम की परीक्षा में पास desiaks 133 2,201,078 10-16-2023, 02:05 AM
Last Post: Gandkadeewana
Thumbs Up Maa Sex Story आग्याकारी माँ desiaks 156 3,159,140 10-15-2023, 05:39 PM
Last Post: Gandkadeewana



Users browsing this thread: 1 Guest(s)