desiaks
Administrator
- Joined
- Aug 28, 2015
- Messages
- 24,893
“आओ … आओ तेजस्वी।” कक्ष में दाखिल होते ही कमिश्नर साहब ने गर्मजोशी के साथ उसका स्वागत किया जबकि ठक्कर आराम से सोफे पर बैठा बारीकी से तेजस्वी के चेहरे पर मौजूद भावों को पढ़ने की चेष्टा कर रहा था।
तेजस्वी के चेहरे पर दूर-दूर तक गंभीरता विराजमान थी, उसने ठक्कर को हौले से अभिवादन किया और बोला—“अच्छा हुआ आप भी यहीं मिल गए।”
“ऐसी क्या बात है?”
“आप दोनों से कुछ बातें करना चाहता था।”
“आराम से बैठो।”
“थैंक्यू!” उसने कमिश्नर से कहा—“बैठिए सर!”
ठक्कर के ठीक सामने वाले सोफे पर बैठता हुआ तेजस्वी बोला—“वे हरामी के पिल्ले समझते हैं मैं ब्लैकमेल हो सकता हूं!”
“कौन हरामी के पिल्ले?” धड़कते दिल के साथ कमिश्नर ने पूछा—“कौन ब्लैकमेल करना चाहता है तुम्हें?”
“ब्लैक फोर्स वाले।”
खुद ठक्कर का दिल जोर-जोर से धड़कने लगा था, बोला—“हम समझे नहीं।”
“उन्होंने मेरे परिवार को अगवा कर लिया है।”
“कैसे पता लगा?”
“कुछ देर पूर्व मेरे फ्लैट पर ब्लैक फोर्स का एक आदमी आया था—अपना नाम व्हाइट स्टार बताया उसने—कहता था बल्कि साबित कर दिया कि इस वक्त मेरा परिवार ब्लैक फोर्स के कब्जे में है।”
“तो?”
“चाहते हैं अपने परिवार की खातिर मैं उनके लिए एक काम करूं।”
“क्या काम कराना चाहते हैं?”
“फार्म हाउस की चारदीवारी के बाहर उनका आदमी मुझे एक रिवॉल्वर देगा। मुझे वह रिवॉल्वर फार्म हाउस के लॉन में दाईं तरफ मौजूद कोने वाले गुलाब के पौधे की जड़ में छुपा देना है।”
“उसके बाद?”
“उनका कोई मरजीवड़ा गुलाब के पौधे की जड़ से रिवॉल्वर उठायेगा और अपनी जान की परवाह किए बगैर सारी गोलियां चिरंजीव कुमार के जिस्म में भर देगा।”
“ओह, तुमने क्या कहा?”
“गुस्सा तो इतना आया कि उस हरामी के पिल्ले को वहीं पकड़ लूं और शूट करके ब्लैक स्टार को यह संदेश पहुंचा दूं कि तेजस्वी को ब्लैकमेल करने की कोशिश का अंजाम क्या हो सकता है? मगर फिर, अपने बूढ़े मां-बाप, पत्नी और बच्ची का ख्याल आ गया—सोचा, मेरी उत्तेजना के फलस्वरूप वे बेचारे बेगुनाह मारे जाएंगे—क्यों न कुछ ऐसा करूं कि वे लोग अगर बच सकते हैं तो बच जाएं और वक्त आने पर ब्लैक स्टार का यह भ्रम भी टूट जाए कि वह मुझे ब्लैकमेल कर सकता है।”
“वैरी गुड, तो क्या किया तुमने?”
“फिलहाल उनके द्वारा ब्लैकमेल हो जाने का नाटक कर दिया है—मैं उनका रिवॉल्वर वहां पहुंचा दूंगा जहां वे चाहते हैं—मगर तब तक उसे किसी को नहीं उठाने दूंगा जब तक मेरा परिवार वहां सुरक्षित नजर नहीं जा जाएगा।”
“उसके बाद उठाने दोगे?”
“तय तो यही हुआ है।”
“तय हुआ है से मतलब?”
“मुझे आप लोगों की मदद की जरूरत है।”
“हम समझे नहीं।”
“व्हाइट स्टार ने कहा है, मेरा परिवार चारदीवारी के बाहर नजर जरूर आ रहा होगा मगर प्रत्येक पल ब्लैक फोर्स के लोगों की गन्स के निशाने पर होगा—अगर मैंने गड़बड़ करने की कोशिश की तो वे उन सबको भून देंगे—कहने को तो उन्होंने कह दिया और मैंने सुनकर खौफजदा हो जाने की एक्टिंग भी कर दी—मगर जानता हूं कि फार्म हाउस की चारदीवारी के बाहर तक भले ही मेरा परिवार उनकी गन्स के निशाने पर रहे, परंतु चारदीवारी के अंदर ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि अगर हथियार साथ रखकर उनमें चारदीवारी के अंदर दाखिल होने की कूव्वत होती तो एक अदने से रिवॉल्वर को मेरे द्वारा अंदर पहुंचाने हेतु इतनी लम्बी-चौड़ी स्कीम क्यों बनाई होती?”
“हंडरेड परसैन्ट ठीक सोचा है तुमने।”
“अगर आप ऐसी व्यवस्था कर दें कि मेरा परिवार एक बार सुरक्षित चारदीवारी के अंदर आ जाए तो फिर मैं उस शख्स की वो गत बनाऊंगा जो गुलाब के पौधे की जड़ में पड़े रिवॉल्वर को छुएगा कि ब्लैक स्टार सात जन्म तक किसी के परिवार को अपने चंगुल में फंसाकर उसे ब्लैकमेल करने का ख्वाब तक नहीं देखेगा।”
ठक्कर ने गंभीर स्वर में कहा—“हमारे ख्याल से तुम्हारी योजना में अभी काफी रद्दोबदल होनी चाहिए।”
“मैं समझा नहीं।”
ठक्कर उसे सब कुछ बताने का फैसला कर चुका था—दरअसल तेजस्वी द्वारा अपने सारे कार्ड ओपन कर देने के बाद अब हालात ऐसे रहे ही नहीं थे कि उसे अलग रखकर योजना तैयार की जा सकती—एक नजर उसने कमिश्नर के चेहरे पर डाली और पुनः तेजस्वी से मुखातिब होता बोला—“तुमने साबित कर दिया तेजस्वी कि कमिश्नर साहब तुम पर इतना विश्वास ऐसे ही नहीं करते।”
“ज-जी, क्या मतलब?”
“जो तुमने कहा, वह हम दोनों पहले से जानते हैं।”
“य-यानि आपको मालूम था कि मेरा परिवार …।”
“हमें वह भी मालूम है जो तुम नहीं जानते।” ठक्कर अब पूरी तरह खुल चुका था—“और वह ये है कि वे लोग क्या सोच रहे हैं, क्या योजना है उनकी—तुम पर कितना विश्वास कर रहे हैं, कितना नहीं …।”
“कृपया डिटेल बताएं।”
“व्हाइट स्टार से बात करते वक्त ब्लैक स्टार ने शंका व्यक्त की कि तुम कोई चाल चल सकते हो परंतु व्हाइट स्टार ने पुरजोर विरोध किया—कहा, ‘तुम अपने परिवार के लिए वह सब करोगे जो कहा गया है।’
“मैंने व्हाइट स्टार के समक्ष एक्टिंग ही ऐसी की थी जैसे अपने परिवार को उनके चंगुल में पाकर पूरी तरह टूट चुका हूं और उसे बचाने के लिए हर वह काम करूंगा जो वे चाहेंगे।”
“व्हाइट स्टार के दिमाग पर तुम्हारी एक्टिंग का पूरा प्रभाव था।”
“खैर, अब उनकी योजना क्या है?”
“वही जो तुम्हारे और उनके बीच तय हुई है।” ठक्कर बताता चला गया—“चारदीवारी के बाहर एक शख्स तुम्हें रिवॉल्वर सौंपेगा—जब तुम उसे गुलाब के पौधे की जड़ में छुपा चुके होगे तो फार्म हाउस पर एक जीप पहुंचेगी—उसमें तुम्हारा परिवार होगा—जीप चारदीवारी के अंदर प्रविष्ट नहीं होगी लेकिन विशाल गेट के ठीक सामने ऐसे कोण पर खड़ी रहेगी कि तुम चारदीवारी के अंदर रहकर गेट के सामने खड़े होकर अपने परिवार को सुरक्षित देख सकोगे—तब उनका मरजीवड़ा गुलाब के पौधे की जड़ से रिवॉल्वर उठाएगा और अपनी जान की परवाह किए बगैर उसकी सारी गोलियां चिरंजीव कुमार के जिस्म में भर देगा।”
“बिल्कुल ठीक … यही तय हुआ है।”
“फार्म हाउस पर उस वक्त ब्लैक स्टार भी मौजूद रहेगा।”
“ख-खुद ब्लैक स्टार?” तेजस्वी उछल पड़ा। ब्लैक स्टार ने यह बताना था।
“इसलिए हमें अपनी योजना तीन प्वॉइंट्स को मजबूत करते हुए बनानी है—पहला, किसी भी तरह चिरंजीव कुमार का बाल-बांका न हो पाए—दूसरा, भरपूर चेष्टा के बावजूद वे लोग तुम्हारे परिवार को नुकसान न पहुंचा पाएं और तीसरा, ब्लैक स्टार जिन्दा या मुर्दा हमारे हाथ लगना चाहिए—हम यह सुनहरा मौका गंवा नहीं सकते।”
“ल-लेकिन ब्लैक स्टार वहां खुद क्या कर रहा होगा?”
“चिरंजीव कुमार को मरते अपनी आंखों से देखना चाहता है वह।”
तेजस्वी उत्तेजित स्वर में गुर्रा उठा—“उस हरामजादे की यह ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी।”
“ऐसे मकसद उत्तेजित होने से नहीं बल्कि शांत दिलोदिमाग से सुलझी हुई योजनाएं बनाने और उन पर अमल करने से पूरे होते हैं इंस्पेक्टर!” ठक्कर ने जानदार मुस्कुराहट के साथ उसे सीख दी—“अतः उत्तेजना से मुक्त होकर दिमाग को योजना बनाने में मशगूल करना मुनासिब होगा।”
“जब आपको इतना सब मालूम है तो योजना भी बना चुके होंगे?”
“खाका काफी हद तक बन चुका है।”
“क्या हम उस बारे में जान सकते हैं?”
“तुम उनका रिवॉल्वर गुलाब के पौधे की जड़ में छुपाने तक कोई गड़बड़ नहीं करोगे। सारा काम उनके निर्देशों के मुताबिक होना चाहिए ताकि तुम्हें वॉच करने के बावजूद कुछ न पकड़ पाएं।”
“क्या उस रिवॉल्वर को चिरंजीव कुमार के इतने नजदीक पहुंचने देना मुनासिब होगा?”
“इस सबके बावजूद चिरंजीव कुमार खतरे से कोसों दूर रहेंगे।”
“वह कैसे?”
“तुम, हम और ब्लैक फोर्स के लोग तो क्या, देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि चिरंजीव कुमार सार्वजनिक स्थान पर हर समय बुलेट-प्रूफ लिबास पहने रहते हैं—केवल धड़ से ऊपर का हिस्सा यानि सिर और चेहरा ही ऐसे हिस्से होते हैं जिन्हें गोलियों से छलनी किया जा सकता है।”
“ब्लैक स्टार की तरफ से मरजीवड़े को पहले ही हिदायत होगी कि वह सारी गोलियां उनके चेहरे और सिर पर मारे।”
“अंतिम सभा और फार्म हाउस के बीच कहीं ऐसी घटना प्लान्ट की जाएगी जैसे विरोधियों ने चिरंजीव कुमार पर पथराव कर दिया हो, एकाध पत्थर चिरंजीव कुमार को लग भी जाए तो कोई बुराई नहीं है।”
“उससे क्या होगा?”
“चिरंजीव कुमार को वहीं एक हैलमेट दिया जाएगा—आम पब्लिक, ब्लैक फोर्स के लोग और खुद चिरंजीव कुमार तक यह समझेंगे कि हैलमेट पत्थरों से बचाव के लिए पहनाया गया है जबकि वास्तव में वह बुलेट-प्रूफ होगा—यहां तक कि चेहरा भी उसमें लगे बुलेट-प्रुफ शीशे के पीछे छुप जाएगा और यह हैलमेट उन्हें उनके बैडरूम में पहुंचने से पहले नहीं उतारने दिया जाएगा।”
“निःसंदेह आपका इंतजाम प्रशंसनीय है सर!”
ठक्कर ने आकर्षक मुस्कान के साथ कहा—“हम कल्पना करते हैं, अब ‘सिच्युएशन’ ये है कि भरा हुआ रिवॉल्वर गुलाब के पौधे की जड़ में पड़ा है—लॉन में मौजूद ज्ञापनदाताओं और कार्यकत्ताओं की भीड़ के बीच ब्लैक फोर्स के एक या ज्यादा मरजीवड़े व्हाइट स्टार, ब्लैक स्टार, हैलमेट लगाए चिरंजीव कुमार, हम लोग और सुरक्षा-व्यवस्था से जुड़े अन्य लोग मौजूद हैं—चारदीवारी के बाहर विशाल गेट के ठीक सामने खड़ी जीप में तुम्हारा परिवार है—इसमें से कोई भी ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा जिससे उन्हें किसी किस्म की गड़बड़ का आभास हो, बल्कि शांति किंतु सतर्कता के साथ ब्लैक स्टार की उस हरकत का इंतजार करेंगे जिसके फलस्वरूप व्हाइट स्टार सहित हमें भी उसकी पहचान हो जाए।”
“क्या मतलब?”
“ब्लैक स्टार द्वारा व्हाइट स्टार को दिए गए निर्देश के मुताबिक वह शख्स ब्लैक स्टार होगा जो अचानक अपने कुर्ते के कालर को उल्टा मोड़ ले।” ठक्कर कहता चला गया—“याद रहे, ब्लैक स्टार को पहचानने के बावजूद हम लोग शांत रहेंगे—एकदम से उस पर हमला नहीं होगा—हां, उसके चारों तरफ ऐसा घेरा जरूर डाल लिया जाएगा जिसका किसी भी प्रकार उसे आभास न हो—उसकी पहचान होने के तुरंत बाद पहला एक्शन कमिश्नर साहब खुद करेंगे।”
“वह क्या?” बहुत देर से खामोश बैठे शांडियाल को पूछना पड़ा।
“आप टहलते हुए गेट पार करके चारदीवारी से बाहर निकल जाएंगे—आपका काम तेजस्वी के परिवार को जीप सहित चारदीवारी के अंदर सुरक्षित ले आना होगा।”
“लेकिन चारदीवारी के बाहर मौजूद ब्लैक फोर्स के लोगों की नजरें जीप पर लगी होंगी—जैसे ही हम उसे चारदीवारी के अंदर लाने का प्रयास शुरू करेंगे, वे लोग न केवल सतर्क हो जाएंगे बल्कि एक्शन में आ जाएंगे—उनका प्रयास हमें विफल करना होगा, वे फायरिंग तक कर सकते हैं।”
“उन सब हालात से हमें निपटना होगा।”
“यानि?”
“जाहिर है, जैसे ही आप जीप को चारदीवारी के अंदर लाने का प्रयास करेंगे, उनकी निगरानी कर रहे ब्लैक फोर्स के लोगों को आभास हो जाएगा कि कहीं कोई गड़बड़ है और आपको रोकने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं, मगर आपको हर हाल में पूरे परिवार सहित जीप को अंदर ले आना है।”
“गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों के कारण यह काम असंभव हो जाएगा।”
“क्यों?”
“उन्हें निर्देश हैं, बगैर तलाशी के एक भी शख्स चारदीवारी के अंदर दाखिल नहीं होना चाहिए—कल्पना करो, हम जीप लेकर दरवाजे की तरफ लपकें—वहां मौजूद ब्लैक फोर्स के लोगों ने जीप पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं—ऐसे समय में जब गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी तलाशी हेतु जीप को रोकेंगे तो जीप और उसमें सवार लोगों की क्या हालत हो जाएगी?”
“गेट पर और चारदीवारी के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सिच्युएशन से अवगत करा दिया जाएगा—उन्हें समझा दिया जाएगा कि आप अचानक उस जीप को लेकर चारदीवारी के अंदर दाखिल होंगे—तलाशी आदि के लिए वे जीप को रोकने का प्रयास न करके उन लोगों से मोर्चा लें जो किसी भी तरह से जीप को चारदीवारी के अंदर जाने से रोकने का प्रयास कर रहे हों।”
“गुड … इस स्थिति में काम ज्यादा ‘टिपिकल’ नहीं रह जाएगा।”
“आपको एक साथ दो तरफ से राहत मिलेगी—पहली, जीप को गेट पर रोके जाने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा—दूसरी, जीप को रोकने का प्रयास करने वाले सभी लोग सुरक्षाकर्मियों का निशाना बन जाएंगे बल्कि उन्हें यह निर्देश भी दे दिया जाएगा कि जीप के चारदीवारी के अंदर प्रविष्ट होते ही गेट बंद कर दें।”
“करेक्ट!”
“लेकिन जिस क्षण चारदीवारी के बाहर ये ‘गुलगपाड़ा’ होगा, ठीक उसी क्षण अंदर मौजूद मरजीवड़ा, ब्लैक स्टार और व्हाइट स्टार भी तो सतर्क हो जाएंगे।” तेजस्वी ने कहा—“वे समझ चुके होंगे कि गड़बड़ हो चुकी है।”
“इसमें क्या शक है?”
“उनसे निपटने का इंतजाम?”
“हम लोग क्या अंदर गिल्ली-डंडा खेल रहे होंगे?”
“मैं समझा नहीं।”
“यूं समझो कि चारदीवारी के अंदर और बाहर ‘एक्शन’ एक साथ होगा—उधर, कमिश्नर साहब जीप लेकर गेट की तरफ लपकेंगे—इधर मेरा निशाना ब्लैक स्टार होगा—तुम्हारा व्हाइट स्टार और कमांडोज के वे या वह मरजीवड़ा जो रिवॉल्वर की तरफ बढ़ने का प्रयास करेगा—हमारा काम अपने-अपने शिकार को पलक झपकते ही ठीक इस तरह दबोच लेना होगा जैसे बिल्ली चूहे को दबोच लेती है—उधर, स्पेशल गाडर्स चिरंजीव कुमार को चारों तरफ से ढक लेंगे।”
“योजना पुख्ता, सुरक्षित और विश्वसनीय है।”
“अगर हमारा सूत्र कोई नई जानकारी देता है तो उसके मुताबिक तब्दीलियां कर ली जाएंगी।” ठक्कर ने कहा—“अब तक की ‘प्लानिंग’ में कहीं कोई लूज प्वॉइंट नजर आता हो तो बोलो।”
हालांकि लूज प्वाइंट न कमिश्नर साहब को नजर आ रहा था न ही तेजस्वी को, मगर फिर भी, अगले तीस मिनट तक तीनों के बीच स्कीम को लेकर चर्चा चलती रही—उसके बाद ठक्कर उठा और इजाजत लेकर कमरे से बाहर निकल गया, उसे जाता देखकर तेजस्वी होठों ही होंठों में बड़बड़ाया—‘आखिर तू भी मेरे जाल में फंस ही गया बेटे!’
*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*
तेजस्वी के चेहरे पर दूर-दूर तक गंभीरता विराजमान थी, उसने ठक्कर को हौले से अभिवादन किया और बोला—“अच्छा हुआ आप भी यहीं मिल गए।”
“ऐसी क्या बात है?”
“आप दोनों से कुछ बातें करना चाहता था।”
“आराम से बैठो।”
“थैंक्यू!” उसने कमिश्नर से कहा—“बैठिए सर!”
ठक्कर के ठीक सामने वाले सोफे पर बैठता हुआ तेजस्वी बोला—“वे हरामी के पिल्ले समझते हैं मैं ब्लैकमेल हो सकता हूं!”
“कौन हरामी के पिल्ले?” धड़कते दिल के साथ कमिश्नर ने पूछा—“कौन ब्लैकमेल करना चाहता है तुम्हें?”
“ब्लैक फोर्स वाले।”
खुद ठक्कर का दिल जोर-जोर से धड़कने लगा था, बोला—“हम समझे नहीं।”
“उन्होंने मेरे परिवार को अगवा कर लिया है।”
“कैसे पता लगा?”
“कुछ देर पूर्व मेरे फ्लैट पर ब्लैक फोर्स का एक आदमी आया था—अपना नाम व्हाइट स्टार बताया उसने—कहता था बल्कि साबित कर दिया कि इस वक्त मेरा परिवार ब्लैक फोर्स के कब्जे में है।”
“तो?”
“चाहते हैं अपने परिवार की खातिर मैं उनके लिए एक काम करूं।”
“क्या काम कराना चाहते हैं?”
“फार्म हाउस की चारदीवारी के बाहर उनका आदमी मुझे एक रिवॉल्वर देगा। मुझे वह रिवॉल्वर फार्म हाउस के लॉन में दाईं तरफ मौजूद कोने वाले गुलाब के पौधे की जड़ में छुपा देना है।”
“उसके बाद?”
“उनका कोई मरजीवड़ा गुलाब के पौधे की जड़ से रिवॉल्वर उठायेगा और अपनी जान की परवाह किए बगैर सारी गोलियां चिरंजीव कुमार के जिस्म में भर देगा।”
“ओह, तुमने क्या कहा?”
“गुस्सा तो इतना आया कि उस हरामी के पिल्ले को वहीं पकड़ लूं और शूट करके ब्लैक स्टार को यह संदेश पहुंचा दूं कि तेजस्वी को ब्लैकमेल करने की कोशिश का अंजाम क्या हो सकता है? मगर फिर, अपने बूढ़े मां-बाप, पत्नी और बच्ची का ख्याल आ गया—सोचा, मेरी उत्तेजना के फलस्वरूप वे बेचारे बेगुनाह मारे जाएंगे—क्यों न कुछ ऐसा करूं कि वे लोग अगर बच सकते हैं तो बच जाएं और वक्त आने पर ब्लैक स्टार का यह भ्रम भी टूट जाए कि वह मुझे ब्लैकमेल कर सकता है।”
“वैरी गुड, तो क्या किया तुमने?”
“फिलहाल उनके द्वारा ब्लैकमेल हो जाने का नाटक कर दिया है—मैं उनका रिवॉल्वर वहां पहुंचा दूंगा जहां वे चाहते हैं—मगर तब तक उसे किसी को नहीं उठाने दूंगा जब तक मेरा परिवार वहां सुरक्षित नजर नहीं जा जाएगा।”
“उसके बाद उठाने दोगे?”
“तय तो यही हुआ है।”
“तय हुआ है से मतलब?”
“मुझे आप लोगों की मदद की जरूरत है।”
“हम समझे नहीं।”
“व्हाइट स्टार ने कहा है, मेरा परिवार चारदीवारी के बाहर नजर जरूर आ रहा होगा मगर प्रत्येक पल ब्लैक फोर्स के लोगों की गन्स के निशाने पर होगा—अगर मैंने गड़बड़ करने की कोशिश की तो वे उन सबको भून देंगे—कहने को तो उन्होंने कह दिया और मैंने सुनकर खौफजदा हो जाने की एक्टिंग भी कर दी—मगर जानता हूं कि फार्म हाउस की चारदीवारी के बाहर तक भले ही मेरा परिवार उनकी गन्स के निशाने पर रहे, परंतु चारदीवारी के अंदर ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि अगर हथियार साथ रखकर उनमें चारदीवारी के अंदर दाखिल होने की कूव्वत होती तो एक अदने से रिवॉल्वर को मेरे द्वारा अंदर पहुंचाने हेतु इतनी लम्बी-चौड़ी स्कीम क्यों बनाई होती?”
“हंडरेड परसैन्ट ठीक सोचा है तुमने।”
“अगर आप ऐसी व्यवस्था कर दें कि मेरा परिवार एक बार सुरक्षित चारदीवारी के अंदर आ जाए तो फिर मैं उस शख्स की वो गत बनाऊंगा जो गुलाब के पौधे की जड़ में पड़े रिवॉल्वर को छुएगा कि ब्लैक स्टार सात जन्म तक किसी के परिवार को अपने चंगुल में फंसाकर उसे ब्लैकमेल करने का ख्वाब तक नहीं देखेगा।”
ठक्कर ने गंभीर स्वर में कहा—“हमारे ख्याल से तुम्हारी योजना में अभी काफी रद्दोबदल होनी चाहिए।”
“मैं समझा नहीं।”
ठक्कर उसे सब कुछ बताने का फैसला कर चुका था—दरअसल तेजस्वी द्वारा अपने सारे कार्ड ओपन कर देने के बाद अब हालात ऐसे रहे ही नहीं थे कि उसे अलग रखकर योजना तैयार की जा सकती—एक नजर उसने कमिश्नर के चेहरे पर डाली और पुनः तेजस्वी से मुखातिब होता बोला—“तुमने साबित कर दिया तेजस्वी कि कमिश्नर साहब तुम पर इतना विश्वास ऐसे ही नहीं करते।”
“ज-जी, क्या मतलब?”
“जो तुमने कहा, वह हम दोनों पहले से जानते हैं।”
“य-यानि आपको मालूम था कि मेरा परिवार …।”
“हमें वह भी मालूम है जो तुम नहीं जानते।” ठक्कर अब पूरी तरह खुल चुका था—“और वह ये है कि वे लोग क्या सोच रहे हैं, क्या योजना है उनकी—तुम पर कितना विश्वास कर रहे हैं, कितना नहीं …।”
“कृपया डिटेल बताएं।”
“व्हाइट स्टार से बात करते वक्त ब्लैक स्टार ने शंका व्यक्त की कि तुम कोई चाल चल सकते हो परंतु व्हाइट स्टार ने पुरजोर विरोध किया—कहा, ‘तुम अपने परिवार के लिए वह सब करोगे जो कहा गया है।’
“मैंने व्हाइट स्टार के समक्ष एक्टिंग ही ऐसी की थी जैसे अपने परिवार को उनके चंगुल में पाकर पूरी तरह टूट चुका हूं और उसे बचाने के लिए हर वह काम करूंगा जो वे चाहेंगे।”
“व्हाइट स्टार के दिमाग पर तुम्हारी एक्टिंग का पूरा प्रभाव था।”
“खैर, अब उनकी योजना क्या है?”
“वही जो तुम्हारे और उनके बीच तय हुई है।” ठक्कर बताता चला गया—“चारदीवारी के बाहर एक शख्स तुम्हें रिवॉल्वर सौंपेगा—जब तुम उसे गुलाब के पौधे की जड़ में छुपा चुके होगे तो फार्म हाउस पर एक जीप पहुंचेगी—उसमें तुम्हारा परिवार होगा—जीप चारदीवारी के अंदर प्रविष्ट नहीं होगी लेकिन विशाल गेट के ठीक सामने ऐसे कोण पर खड़ी रहेगी कि तुम चारदीवारी के अंदर रहकर गेट के सामने खड़े होकर अपने परिवार को सुरक्षित देख सकोगे—तब उनका मरजीवड़ा गुलाब के पौधे की जड़ से रिवॉल्वर उठाएगा और अपनी जान की परवाह किए बगैर उसकी सारी गोलियां चिरंजीव कुमार के जिस्म में भर देगा।”
“बिल्कुल ठीक … यही तय हुआ है।”
“फार्म हाउस पर उस वक्त ब्लैक स्टार भी मौजूद रहेगा।”
“ख-खुद ब्लैक स्टार?” तेजस्वी उछल पड़ा। ब्लैक स्टार ने यह बताना था।
“इसलिए हमें अपनी योजना तीन प्वॉइंट्स को मजबूत करते हुए बनानी है—पहला, किसी भी तरह चिरंजीव कुमार का बाल-बांका न हो पाए—दूसरा, भरपूर चेष्टा के बावजूद वे लोग तुम्हारे परिवार को नुकसान न पहुंचा पाएं और तीसरा, ब्लैक स्टार जिन्दा या मुर्दा हमारे हाथ लगना चाहिए—हम यह सुनहरा मौका गंवा नहीं सकते।”
“ल-लेकिन ब्लैक स्टार वहां खुद क्या कर रहा होगा?”
“चिरंजीव कुमार को मरते अपनी आंखों से देखना चाहता है वह।”
तेजस्वी उत्तेजित स्वर में गुर्रा उठा—“उस हरामजादे की यह ख्वाहिश कभी पूरी नहीं होगी।”
“ऐसे मकसद उत्तेजित होने से नहीं बल्कि शांत दिलोदिमाग से सुलझी हुई योजनाएं बनाने और उन पर अमल करने से पूरे होते हैं इंस्पेक्टर!” ठक्कर ने जानदार मुस्कुराहट के साथ उसे सीख दी—“अतः उत्तेजना से मुक्त होकर दिमाग को योजना बनाने में मशगूल करना मुनासिब होगा।”
“जब आपको इतना सब मालूम है तो योजना भी बना चुके होंगे?”
“खाका काफी हद तक बन चुका है।”
“क्या हम उस बारे में जान सकते हैं?”
“तुम उनका रिवॉल्वर गुलाब के पौधे की जड़ में छुपाने तक कोई गड़बड़ नहीं करोगे। सारा काम उनके निर्देशों के मुताबिक होना चाहिए ताकि तुम्हें वॉच करने के बावजूद कुछ न पकड़ पाएं।”
“क्या उस रिवॉल्वर को चिरंजीव कुमार के इतने नजदीक पहुंचने देना मुनासिब होगा?”
“इस सबके बावजूद चिरंजीव कुमार खतरे से कोसों दूर रहेंगे।”
“वह कैसे?”
“तुम, हम और ब्लैक फोर्स के लोग तो क्या, देश का बच्चा-बच्चा जानता है कि चिरंजीव कुमार सार्वजनिक स्थान पर हर समय बुलेट-प्रूफ लिबास पहने रहते हैं—केवल धड़ से ऊपर का हिस्सा यानि सिर और चेहरा ही ऐसे हिस्से होते हैं जिन्हें गोलियों से छलनी किया जा सकता है।”
“ब्लैक स्टार की तरफ से मरजीवड़े को पहले ही हिदायत होगी कि वह सारी गोलियां उनके चेहरे और सिर पर मारे।”
“अंतिम सभा और फार्म हाउस के बीच कहीं ऐसी घटना प्लान्ट की जाएगी जैसे विरोधियों ने चिरंजीव कुमार पर पथराव कर दिया हो, एकाध पत्थर चिरंजीव कुमार को लग भी जाए तो कोई बुराई नहीं है।”
“उससे क्या होगा?”
“चिरंजीव कुमार को वहीं एक हैलमेट दिया जाएगा—आम पब्लिक, ब्लैक फोर्स के लोग और खुद चिरंजीव कुमार तक यह समझेंगे कि हैलमेट पत्थरों से बचाव के लिए पहनाया गया है जबकि वास्तव में वह बुलेट-प्रूफ होगा—यहां तक कि चेहरा भी उसमें लगे बुलेट-प्रुफ शीशे के पीछे छुप जाएगा और यह हैलमेट उन्हें उनके बैडरूम में पहुंचने से पहले नहीं उतारने दिया जाएगा।”
“निःसंदेह आपका इंतजाम प्रशंसनीय है सर!”
ठक्कर ने आकर्षक मुस्कान के साथ कहा—“हम कल्पना करते हैं, अब ‘सिच्युएशन’ ये है कि भरा हुआ रिवॉल्वर गुलाब के पौधे की जड़ में पड़ा है—लॉन में मौजूद ज्ञापनदाताओं और कार्यकत्ताओं की भीड़ के बीच ब्लैक फोर्स के एक या ज्यादा मरजीवड़े व्हाइट स्टार, ब्लैक स्टार, हैलमेट लगाए चिरंजीव कुमार, हम लोग और सुरक्षा-व्यवस्था से जुड़े अन्य लोग मौजूद हैं—चारदीवारी के बाहर विशाल गेट के ठीक सामने खड़ी जीप में तुम्हारा परिवार है—इसमें से कोई भी ऐसी कोई हरकत नहीं करेगा जिससे उन्हें किसी किस्म की गड़बड़ का आभास हो, बल्कि शांति किंतु सतर्कता के साथ ब्लैक स्टार की उस हरकत का इंतजार करेंगे जिसके फलस्वरूप व्हाइट स्टार सहित हमें भी उसकी पहचान हो जाए।”
“क्या मतलब?”
“ब्लैक स्टार द्वारा व्हाइट स्टार को दिए गए निर्देश के मुताबिक वह शख्स ब्लैक स्टार होगा जो अचानक अपने कुर्ते के कालर को उल्टा मोड़ ले।” ठक्कर कहता चला गया—“याद रहे, ब्लैक स्टार को पहचानने के बावजूद हम लोग शांत रहेंगे—एकदम से उस पर हमला नहीं होगा—हां, उसके चारों तरफ ऐसा घेरा जरूर डाल लिया जाएगा जिसका किसी भी प्रकार उसे आभास न हो—उसकी पहचान होने के तुरंत बाद पहला एक्शन कमिश्नर साहब खुद करेंगे।”
“वह क्या?” बहुत देर से खामोश बैठे शांडियाल को पूछना पड़ा।
“आप टहलते हुए गेट पार करके चारदीवारी से बाहर निकल जाएंगे—आपका काम तेजस्वी के परिवार को जीप सहित चारदीवारी के अंदर सुरक्षित ले आना होगा।”
“लेकिन चारदीवारी के बाहर मौजूद ब्लैक फोर्स के लोगों की नजरें जीप पर लगी होंगी—जैसे ही हम उसे चारदीवारी के अंदर लाने का प्रयास शुरू करेंगे, वे लोग न केवल सतर्क हो जाएंगे बल्कि एक्शन में आ जाएंगे—उनका प्रयास हमें विफल करना होगा, वे फायरिंग तक कर सकते हैं।”
“उन सब हालात से हमें निपटना होगा।”
“यानि?”
“जाहिर है, जैसे ही आप जीप को चारदीवारी के अंदर लाने का प्रयास करेंगे, उनकी निगरानी कर रहे ब्लैक फोर्स के लोगों को आभास हो जाएगा कि कहीं कोई गड़बड़ है और आपको रोकने के लिए वे कुछ भी कर सकते हैं, मगर आपको हर हाल में पूरे परिवार सहित जीप को अंदर ले आना है।”
“गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मियों के कारण यह काम असंभव हो जाएगा।”
“क्यों?”
“उन्हें निर्देश हैं, बगैर तलाशी के एक भी शख्स चारदीवारी के अंदर दाखिल नहीं होना चाहिए—कल्पना करो, हम जीप लेकर दरवाजे की तरफ लपकें—वहां मौजूद ब्लैक फोर्स के लोगों ने जीप पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं—ऐसे समय में जब गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी तलाशी हेतु जीप को रोकेंगे तो जीप और उसमें सवार लोगों की क्या हालत हो जाएगी?”
“गेट पर और चारदीवारी के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सिच्युएशन से अवगत करा दिया जाएगा—उन्हें समझा दिया जाएगा कि आप अचानक उस जीप को लेकर चारदीवारी के अंदर दाखिल होंगे—तलाशी आदि के लिए वे जीप को रोकने का प्रयास न करके उन लोगों से मोर्चा लें जो किसी भी तरह से जीप को चारदीवारी के अंदर जाने से रोकने का प्रयास कर रहे हों।”
“गुड … इस स्थिति में काम ज्यादा ‘टिपिकल’ नहीं रह जाएगा।”
“आपको एक साथ दो तरफ से राहत मिलेगी—पहली, जीप को गेट पर रोके जाने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा—दूसरी, जीप को रोकने का प्रयास करने वाले सभी लोग सुरक्षाकर्मियों का निशाना बन जाएंगे बल्कि उन्हें यह निर्देश भी दे दिया जाएगा कि जीप के चारदीवारी के अंदर प्रविष्ट होते ही गेट बंद कर दें।”
“करेक्ट!”
“लेकिन जिस क्षण चारदीवारी के बाहर ये ‘गुलगपाड़ा’ होगा, ठीक उसी क्षण अंदर मौजूद मरजीवड़ा, ब्लैक स्टार और व्हाइट स्टार भी तो सतर्क हो जाएंगे।” तेजस्वी ने कहा—“वे समझ चुके होंगे कि गड़बड़ हो चुकी है।”
“इसमें क्या शक है?”
“उनसे निपटने का इंतजाम?”
“हम लोग क्या अंदर गिल्ली-डंडा खेल रहे होंगे?”
“मैं समझा नहीं।”
“यूं समझो कि चारदीवारी के अंदर और बाहर ‘एक्शन’ एक साथ होगा—उधर, कमिश्नर साहब जीप लेकर गेट की तरफ लपकेंगे—इधर मेरा निशाना ब्लैक स्टार होगा—तुम्हारा व्हाइट स्टार और कमांडोज के वे या वह मरजीवड़ा जो रिवॉल्वर की तरफ बढ़ने का प्रयास करेगा—हमारा काम अपने-अपने शिकार को पलक झपकते ही ठीक इस तरह दबोच लेना होगा जैसे बिल्ली चूहे को दबोच लेती है—उधर, स्पेशल गाडर्स चिरंजीव कुमार को चारों तरफ से ढक लेंगे।”
“योजना पुख्ता, सुरक्षित और विश्वसनीय है।”
“अगर हमारा सूत्र कोई नई जानकारी देता है तो उसके मुताबिक तब्दीलियां कर ली जाएंगी।” ठक्कर ने कहा—“अब तक की ‘प्लानिंग’ में कहीं कोई लूज प्वॉइंट नजर आता हो तो बोलो।”
हालांकि लूज प्वाइंट न कमिश्नर साहब को नजर आ रहा था न ही तेजस्वी को, मगर फिर भी, अगले तीस मिनट तक तीनों के बीच स्कीम को लेकर चर्चा चलती रही—उसके बाद ठक्कर उठा और इजाजत लेकर कमरे से बाहर निकल गया, उसे जाता देखकर तेजस्वी होठों ही होंठों में बड़बड़ाया—‘आखिर तू भी मेरे जाल में फंस ही गया बेटे!’
*,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,*