अभी वो कुछ और बोलता कि उससे पहले ही मेने उसे गले लगा लिया और वही दूर खड़ी भाभी हमारे दोस्ती को देख कर बहुत खुश थी,हमारा भाईचारा देखकर उनके आँखों में आँसू आ गये..!
उन्हे हमारी दोस्ती पर गर्व हो रहा था..!
फिर वो आईं 3 कॉफी मग्स और कुछ स्नॅक्स लेके..!
उनके आते ही हम अलग हुए और डेलीशियस स्नॅक्स और कॉफी का लुफ्त उठाने लगे..!
फिर भाभी बोली राज बताओ आख़िर बात क्या थी..!
फिर क्या था मेने सारी घटना उन्हे बता दी जिसे सुन कर वो भी शॉक्ड हो गये..!
फिर उन्होने भी मुझे सब ठीक हो जाने की सांत्वना दी,और ढेर सारा प्यार जिसकी मुझे सख़्त ज़रूरत थी..!
फिर मैने उन्हे ट्रिप के बारे में बताया और साथ चलने को बोला..!
जिसे सुन कर तुरंत ही भाभी के मूह से निकला कि ऊटी चलते हैं..!
और हम दोनो ने भी अग्री किया इसके लिए फिर उन्हे परसो चलने के लिए बोल दिया और ये भी बोला कि घर आया करे मोम डॅड वैसे ही गुस्सा हैं..!
फिर में निकल पड़ा घर की ओर,इस बात से बेख़बर कि इस ट्रिप में मेरी पूरी जिंदगी के साथ-2 मेरा वजूद भी बदल जाएगा..!
______________
उसी जंगल में उसी टाइम वो बूढ़ा बाबा खुद में बड़बड़ाया,आ रहा है वो अब होगा इंसाफ़,अब होगा असली खेल शुरू..!
और ऐसे ही हँसते हुए अपनी कुटिया में बढ़ गया..!
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
घर आकर सबको ट्रिप के बारे में बताया और चल दिया पॅकिंग के लिए..!
अभी पॅकिंग ही कर रहा था कि मोम रूम में आ गयी..!
मोम:-राज अगर ऊटी ही जा रहा है तो कुछ दिन अपने मासी माँ के वहाँ भी रुक जाना..!
में:-मोम में ट्रिप पे जा रहा हूँ ना ही कोई फॅमिली विज़िट करने..!
मोम:-मेरे लिए ना सही पर अपनी मासी माँ के लिए ही चले जाना,तू भी जानता है कि वो तुझे कितना लव करती हैं..!
में:-ठीक है मोम बस उनके लिए,वरना मुझे उनके घर भी जाना अच्छा नही लगता..!
आप भी जानते हो कि उनके हज़्बेंड की वजह से में वहाँ नही जाता..!
मोम:-पर राज अब तो वो भगवान को प्यारे हो गये ना,तो अब क्या प्रॉब्लम्स हैं..!
में:-उनकी यादें तो अब भी उसी घर में हैं,कितना टॉर्चर करते थे वो मासी माँ को वो,अच्छा हुआ मर गये..!
मों:-राज ऐसे नही बोलते,& तू अपना मूड मत खराब कर..!
में:-ओके मोम..!
फिर हम डिन्नर करने आ गये,डिन्नर करके हम अपने-2 रूम में सो गये..!
_________________________________