desiaks
Administrator
- Joined
- Aug 28, 2015
- Messages
- 24,893
मेरे मोबाइल रखते ही आंटी बोलीं
"सीमा कब तक आएगी"
में "आंटी मॉम शाम को आएगी"
मेरे जवाब से आंटी के चेहरे पर कुटिलता वाली स्माइल आई
और बोली "अर्जुन, तुझे सीमा को मेरा यहां होने का मना करने का कारण यह था कि सीमा पहले से अपनी मम्मी के लिए परेशान थी और उसे पता चलेगा कि मुझे सब मालूम चल चुका है और सीमा ने मुझे अपनी मम्मी की तबीयत के बारे बताया ही नहीं तो वो बेचारी और दुखी होगी की उसने अपनी बेस्ट फ्रैंड से यह बात छुपाई,
और में नहीं चाहती कि सीमा और दुखी हो"
मुझे रेशमा आंटी की सफाई कुछ खास समझ में आई नहीं लेकिन फिर भी मैने बोला
"इट्स ओके आंटी में समझ गया"
में "आंटी अच्छा हुआ आप मेरे साथ हो नहीं मेरा तो अकेले में समय बीतता भी नहीं, अगर पॉसिबल हो तो आप कम से कम दोपहर तक यही मेरे साथ ही यही रहना, लंच हम दोनों साथ में इधर ही कर लेंगे,"
आंटी " बेटा , मेरा भी तेरे साथ अच्छा टाइम पास हो रहा है में दोपहर तक तेरे साथ ही रहूंगी और लंच भी साथ में कर लूंगी"
में खुश होते हुए बोला "फिर बताइए आंटी, आगे गप्पे मारे या कोई गेम खेले, जो आपको अच्छा लगे ,बताइए"
आंटी " कोई गेम खेलते है लेकिन..!
में " आंटी लेकिन क्या ?
आंटी "अर्जुन, अगर तू मुझे अपनी मां कि तरह समझता है तो तुझे मुझे प्रोमिस करना होगा कि तू अपनी मॉम को कुछ भी नहीं बताएगा,मेरा यहां पर आना और तेरे साथ गप्पे मारना और तू मुझे अपनी मॉम की तरह समझने वाली बात"
"क्योंंकि कोई भी मां यह नहीं चाहती कि अपने बच्चो के प्रति उसकी ममता और उसके प्यार को वो किसी दूसरी औरत के साथ बांटे,"
"इससे हर मां में यह डर रहता है कि उसका बेटा उस दूसरी औरत को ज्यादा महत्व देना लग जायेगा और अपनी खुद की मां को कम समय और महत्व देगा",
"और अर्जुन ,तेरी मॉम तो तेरे से बहुत अटैच है सौतेली होकर भी तुझे अपना सगा बेटे से भी ज्यादा मानती है और उसे मेरे और तेरे मां बेटे का नया रिश्ता पता चलेगा तो वो बहुत दुखी होगी और मेरे से रिश्ता तोड़ देगी,"
" और बेटा, तेरे और मेरे मां बेटे के रिश्ते से उसे कोई नुकसान नहीं होगा, में कोई तुझे सीमा से छीनने वाली थोड़ी हूं, और तू भी तो सीमा को सगी मां से ज्यादा ही मानता है में खाली एक टाइम पास वाली मॉम बनकर रहूंगी,जिससे मुझे भी थोड़ी थोड़ी खुशी मिलती रहेगी,"