desiaks
Administrator
- Joined
- Aug 28, 2015
- Messages
- 24,893
तुम इस बारे में मोना चौधरी से बात करो। उसे सतर्क कर दो कि वो इस तरह के किसी मामले में, झगड़े में न पड़े।”
कोई कब तक रुकेगा?”
“मोना चौधरी ने नगीना भाभी को उठा लिया। हम हालातों को समझकर रुके हुए हैं कि नहीं। इस तरह तुम लोग भी सब्र रख सकते हो, ये हमारी कमजोरी ही होगी कि जानते-बूझते हम जथूरा की चालों में आ जाएं।” ।
पारसनाथ की आवाज नहीं आई।
सुन रहे हो तुम मेरी बात?”
मैं मोना चौधरी से बात करता हूं।” पारसनाथ का गम्भीर स्वर कानों में पड़ा।
“करो। मेरा फोन नम्बर तुम्हारे फोन में आ गया है। जरूरत पड़ने पर मुझसे बात करना।”
उधर से पारसनाथ ने फोन काट दिया था। जगमोहन देवराज चौहान से बोला।
दो बांके और दो मोना चौधरी का वजूद है इस वक्त ।
” ये कैसे सम्भव है?”
जथूरा के पास शक्तियां हैं, वो ही ये सब कुछ कर रहा है। हुममें और मोना चौधरी में, झगड़ा कराना उसकी इस वक्त की मुख्य जरूरत है। जथूरा नहीं चाहता कि हम पूर्वजन्म में प्रवेश करें।
वो यहीं पर हमसे झगड़ा कराकर, खून-खराबा करवा देना चाहता है। खासतौर से मोना चौधरी या तुममें से वो एक को मरवा देना चाहता है। तुम दोनों में से एक के मरने पर, ग्रहों की वो शक्तियां खत्म हो जाएंगी, जो कि पूर्वजन्म की बुरी ताकतों पर भारी पड़ती हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जथूरा अभी और कमाल दिखाएगा।”
मुझे नगीना की चिंता है।” देवराज चौहान बोला।
“भाभी की चिंता मुझे भी है, परंतु ये बात हमें हर वक्त याद रखनी है कि जथूरा अपना खेल शुरू कर चुका है और हमें उसके खेल के मोहरे नहीं बनना है। सोच-समझकर उसकी चाल का जवाब देना है।” जगमोहन अपने शब्दों पर जोर देकर बोला।
“नगीना कहां होगी?”
“मुझे नहीं मालूम, परंतु पूर्वाभास ने मुझे जो दिखाया था, उसके हिसाब से उसे इस वक्त कहीं पर बेहोश पड़े होना चाहिए।”
“अगर ये जथूरा का खेल हे तो हम नगीना को नहीं ढूंढ सकते ।”
जथूरा नगीना भाभी की जान नहीं लेगा।
” ये तुम कैसे कह सकते हो?”
कोई कब तक रुकेगा?”
“मोना चौधरी ने नगीना भाभी को उठा लिया। हम हालातों को समझकर रुके हुए हैं कि नहीं। इस तरह तुम लोग भी सब्र रख सकते हो, ये हमारी कमजोरी ही होगी कि जानते-बूझते हम जथूरा की चालों में आ जाएं।” ।
पारसनाथ की आवाज नहीं आई।
सुन रहे हो तुम मेरी बात?”
मैं मोना चौधरी से बात करता हूं।” पारसनाथ का गम्भीर स्वर कानों में पड़ा।
“करो। मेरा फोन नम्बर तुम्हारे फोन में आ गया है। जरूरत पड़ने पर मुझसे बात करना।”
उधर से पारसनाथ ने फोन काट दिया था। जगमोहन देवराज चौहान से बोला।
दो बांके और दो मोना चौधरी का वजूद है इस वक्त ।
” ये कैसे सम्भव है?”
जथूरा के पास शक्तियां हैं, वो ही ये सब कुछ कर रहा है। हुममें और मोना चौधरी में, झगड़ा कराना उसकी इस वक्त की मुख्य जरूरत है। जथूरा नहीं चाहता कि हम पूर्वजन्म में प्रवेश करें।
वो यहीं पर हमसे झगड़ा कराकर, खून-खराबा करवा देना चाहता है। खासतौर से मोना चौधरी या तुममें से वो एक को मरवा देना चाहता है। तुम दोनों में से एक के मरने पर, ग्रहों की वो शक्तियां खत्म हो जाएंगी, जो कि पूर्वजन्म की बुरी ताकतों पर भारी पड़ती हैं। मुझे पूरा यकीन है कि जथूरा अभी और कमाल दिखाएगा।”
मुझे नगीना की चिंता है।” देवराज चौहान बोला।
“भाभी की चिंता मुझे भी है, परंतु ये बात हमें हर वक्त याद रखनी है कि जथूरा अपना खेल शुरू कर चुका है और हमें उसके खेल के मोहरे नहीं बनना है। सोच-समझकर उसकी चाल का जवाब देना है।” जगमोहन अपने शब्दों पर जोर देकर बोला।
“नगीना कहां होगी?”
“मुझे नहीं मालूम, परंतु पूर्वाभास ने मुझे जो दिखाया था, उसके हिसाब से उसे इस वक्त कहीं पर बेहोश पड़े होना चाहिए।”
“अगर ये जथूरा का खेल हे तो हम नगीना को नहीं ढूंढ सकते ।”
जथूरा नगीना भाभी की जान नहीं लेगा।
” ये तुम कैसे कह सकते हो?”