desiaks
Administrator
- Joined
- Aug 28, 2015
- Messages
- 24,893
शादी का सब हंगामा तो ख़तम हो चुका था अब सब के यूएसए जाने का हंगामा शुरू होगया था. फ्राइडे 21 ऑगस्ट को रात 10 बजे नजमा अपने शौहर कमाल के साथ आ गई और बताया कि उसके सास और ससुर रात दो बजे सीधे एरपोर्ट मिलने के लिए पहुँच जाएँ गे. नानीजान, मामा और मामी शाम को ही आगये थे ताकि सब साथ ही पापा लोगों को एरपोर्ट सीऑफ करने जा सकें. एक बजे हम सब तीन कार और और दो टेक्सियो मे एरपोर्ट रवाना होगये. एरपोर्ट पहुँचे तो सफ्दर अंकल पहले ही पहुच कर हमारा इंतज़ार कर रहे थे. थोड़ी देर मे नजमा के ससुर और सास भी आ गये. पापा के ताल्लुक़ात की वजह से कस्टम वग़ैरह के तमाम झमेले से जान छूट गयी और बगैर लाइन मे लगे सब
का चेक-इन हो कर बोरडिंग कार्ड मिल गया. प्लेन मे जाने से पहले हम सब ने गले मिल कर सब को रुखसत कर दिया. नजमा, कमाल
और कमाल के अब्बा और अम्मा एरपोर्ट से अपने घर चले गये, नानी, मामा और मामी हमारे साथ हमारे घर आ गये. हम सुबह 6 बजे के क़रीब घर पहुँचे, आते हुए रास्ते से नाश्ते के लिए हलवा और पूरी ले लिए थे. हम सब सारी रात के जागे और बहुत थके हुए थे इसलिए नाश्ता
करते ही जिसे जहाँ जगह मिली सोने के लिए लेट गया और देखते ही देखते सब के सब गहरी नींद मे डूब गये.
मेरी आँख शाम के 5 बजे खुली तो देखा सब के सब ना सिर्फ़ उठ चुके हैं बल्कि शावर वग़ैरह ले कर फ्रेश भी हो चुके हैं. मम्मी ने बताया कि मामा होटेल से सब के लिए खाना लाने गये हुए हैं और मुझे जल्दी से नहाने के लिए कहा ताकि सब साथ खाना खा लें. सात बजे नानी, मामा और मामी कबीर और आस्मा को अपने साथ ले कर अपने घर चले गये….
का चेक-इन हो कर बोरडिंग कार्ड मिल गया. प्लेन मे जाने से पहले हम सब ने गले मिल कर सब को रुखसत कर दिया. नजमा, कमाल
और कमाल के अब्बा और अम्मा एरपोर्ट से अपने घर चले गये, नानी, मामा और मामी हमारे साथ हमारे घर आ गये. हम सुबह 6 बजे के क़रीब घर पहुँचे, आते हुए रास्ते से नाश्ते के लिए हलवा और पूरी ले लिए थे. हम सब सारी रात के जागे और बहुत थके हुए थे इसलिए नाश्ता
करते ही जिसे जहाँ जगह मिली सोने के लिए लेट गया और देखते ही देखते सब के सब गहरी नींद मे डूब गये.
मेरी आँख शाम के 5 बजे खुली तो देखा सब के सब ना सिर्फ़ उठ चुके हैं बल्कि शावर वग़ैरह ले कर फ्रेश भी हो चुके हैं. मम्मी ने बताया कि मामा होटेल से सब के लिए खाना लाने गये हुए हैं और मुझे जल्दी से नहाने के लिए कहा ताकि सब साथ खाना खा लें. सात बजे नानी, मामा और मामी कबीर और आस्मा को अपने साथ ले कर अपने घर चले गये….
समाप्त = [size=large][size=x-large]समाप्त = समाप्त[/size][/size]